सार
कंगना रनौत ने किसान आंदोलन में भाग लेने वाली महिलाओं को 100-100 रुपए में बैठने वाली बताया था। इसके चलते CISF कांस्टेबल कुलविंदर ने उन्हें थप्पड़ मारा। इस थप्पड़ कांड को कंगना गलत बता रही हैं और इसी बीच उनके पुराने बयान ने उन्हें विवादों में ला दिया है।
एंटरटेनमेंट डेस्क. एक्ट्रेस से सांसद बनी कंगना रनौत को हाल ही में चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर CISF कांस्टेबल कुलविंदर कौर ने थप्पड़ मारा था। इसके बाद से लगातार यह मामला चर्चा में बना हुआ है। कांस्टेबल को सस्पेंड कर दिया गया है तो वहीं सोशल मीडिया पर कई लोग इस थप्पड़ को सही ठहरा रहे हैं और कंगना को ट्रोल कर रहे हैं। कंगना ने सोशल मीडिया के जरिए ही ऐसे ट्रोलर्स को करारा जवाब दिया। इस बीच एक्ट्रेस का एक पुराना बयान वायरल हो रहा है, जिसमें वे खुद एक थप्पड़ को सही ठहरा रही थीं। लोग उनके बयान को शेयर कर उन्हें पाखंडी बता रहे हैं और दोगली बता रहे हैं।
थप्पड़ कांड के बीच कंगना रनौत का पुराना बयान वायरल
कंगना रनौत ने यह बयान 2022 में तब दिया था, जब 2022 की ऑस्कर सेरेमनी के दौरान अभिनेता विल स्मिथ ने स्टेज पर क्रिस रॉक को थप्पड़ जड़ दिया था। दरअसल, क्रिस रॉक ने स्टेज से विल स्मिथ की पत्नी जाडा पिकेट स्मिथ का मजाक उड़ाया था। इसी बात से स्मिथ नाराज हो गए और उन्होंने सरेआम क्रिस रॉक को थप्पड़ मार दिया। इस मामले ने खूब तूल पकड़ा था और कई लोगों ने स्मिथ की आलोचना की थी। हालांक, कंगना रनौत स्मिथ के साथ खड़ी थीं। उन्होंने उनके थप्पड़ को सही ठहराया था।
कंगना रनौत ने विल स्मिथ के सपोर्ट में क्या कहा था?
कंगना ने सोशल मीडिया पर विल स्मिथ को सपोर्ट करते हुए लिखा था, "यदि कोई बेवकूफों को हंसाने के लिए मेरी मां या बहन की बीमारी का इस्तेमाल करता तो मैं भी उसे विल स्मिथ की तरह थप्पड़ मार देती...छोड़ो...उम्मीद है कि वह मेरे लॉकअप में आएगा।" लोग कंगना के इस बयान को शेयर कर उन्हें दोगली और पाखंडी बता रहे हैं। मसलन एक यूजर ने बयान शेयर कर लिखा है, "कंगना रनौत के मुताबिक़, अपनी पत्नी का मजाक उड़ाए जाने पर विल स्मिथ किसी को थप्पड़ मार सकता है। लेकिन कोई औरत उसकी मां को '100 रुपए में बैठने वाली' और उसके पिता का सिर काटने का कहने पर उन्हें थप्पड़ नहीं मार सकती। पाखंड की सीमा दोस्तों।"
एक यूजर ने कंगना की मानसकिता को पीड़ित और पाखंड वाली बताया। एक यूजर ने तो यह तक पूछ लिया है कि गरीब होने की वजह से कांस्टेबल के खिलाफ कार्रवाई हुई, कंगना के खिलाफ कार्रवाई कब होगी?
कंगना रनौत पर क्यों भड़क रहे लोग?
दरअसल, थप्पड़ कांड को सही ठहराने वाले लोगों के खिलाफ कंगना रनौत ने सोशल मीडिया पर एक लंबी-चौड़ी पोस्ट लिखी थी और सवाल उठाया था कि क्या इस घटना को सही बताने वाले लोगों के लिए रेप या मर्डर भी सही है? (पढ़ें पूरी खबर)
और पढ़ें…
GHKKPM: LEAP की खबर से स्टारकास्ट को झटका, छलक पड़ा इस एक्टर का दर्द
शादी कर रही Leo स्टार अर्जुन सरजा की बेटी, देखें हल्दी-मेहंदी की Pics