PM Modi के शपथ ग्रहण में Ambani-SRK के हाथ में दिखी इस चीज़ ने खींचा ध्यान, हर कोई हुआ हैरान!

Published : Jun 10, 2024, 01:08 PM IST
Shah Rukh Khan At PM Modi Oath Taking Ceremony

सार

शाहरुख़ खान और मुकेश अंबानी रविवार शाम नई दिल्ली में राष्ट्रपति भवन में प्रधानमंत्री के रूप में नरेन्द्र मोदी के तीसरे शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए। इस मौके से उनकी कुछ तस्वीरें इंटरनेट पर चर्चा का विषय बनी हुई हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क. 'मैं नरेन्द्र दामोदरदास मोदी...' एक बार फिर ये शब्द राष्ट्रपति भवन में सुनाई दिए। मौका था नरेन्द्र मोदी की तीसरी बार प्रधानमंत्री के रूप में शपथ का, जिसमें बिजनेसमैन मुकेश अंबानी और सुपरस्टार शाहरुख़ खान समेत लगभग 8 हजार लोग शामिल हुए थे। पीएम मोदी के शपथ ग्रहण समारोह से मुकेश अंबानी और शाहरुख़ खान की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसमें दोनों साथ बैठे दिखाई दे रहे हैं और उनके चेहरे मुस्कराहट है। हालांकि, अंबानी और SRK के हाथ में ऐसा कुछ दिखाई दिया, जिसने लोगों को हैरान कर दिया।

आखिर शाहरुख़ और अंबानी के हाथ में ऐसा क्या दिखा?

दरअसल, शपथ ग्रहण समारोह के दौरान मेहमानों के बीच बैठे शाहरुख़ खान और मुकेश अंबानी के हाथ में एक ORS का टेट्रा पैक नज़र आया, जिसकी मार्केट कीमत 31 रुपए बताई जाती है। यह टेट्रा पैक लोगों का खूब ध्यान खींच रहा है। लोग उनकी तस्वीर शेयर कर तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं। खासकर इतनी बड़ी हस्तियों के हाथ में साधारण सा ड्रिंक इंटरनेट यूजर्स के बीच कौतूहल का विषय बना हुआ है।

एक इंटरनेट यूजर ने वायरल तस्वीर पर कमेंट करते हुए लिखा है, "बस इतना अमीर होना है कि ऐसे ORS पी सकूं।" एक अन्य इंटरनेट यूजर का कमेंट है, "यह सोडा ड्रिंक से बेहतर है।यह मौसम के लिए परफेक्ट है। हाल ही में उन्हें (शाहरुख़ खान को) लू भी लग गई थी, इसलिए सावधानी जरूरी है।" एक यूजर ने लिखा है, "मैंने भी आज यही ORS पीया।" एक यूजर ने पूछा है, "वे ORS क्यों पी रहे हैं? थकान होगी क्रूज पार्टी की?"

पीएम मोदी के शपथ ग्रहण में पहुंचे थे ये सेलेब्स

पीएम मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शाहरुख़ खान मैनेजर पूजा ददलानी के साथ पहुंचे थे। मुकेश अंबानी छोटे बेटे अनंत और दामाद आनंद पीरामल के साथ शामिल हुए। बिजनेसमन गौतम अडाणी पत्नी प्रीति और भाई राजेश अडाणी के साथ पहुंचे थे। उनके अलावा अक्षय कुमार, रजनीकांत, अनुपम खेर, अनिल कपूर, रवीना टंडन, विक्रांत मैसी और राजकुमार हिरानी समेत कई अन्य सेलेब्स भी इन ऐतिहासिक पलों के साक्षी बने।

और पढ़ें…

'...तो मैं भी थप्पड़ मार देती', सांसद कंगना रनौत के वायरल बयान पर मचा कोहराम

GHKKPM MAHA TWIST: इस बात से सदमे में स्टारकास्ट, एक का तो हुआ ऐसा हाल

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

2025 में गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च हुए ये 10 टॉपिक, धर्मेंद्र भी लिस्ट में शामिल
2025 के Top 10 डायरेक्टर की लिस्ट आई सामने, शाहरुख़ खान के बेटे आर्यन खान ने बनाई जगह