
एंटरटेनमेंट डेस्क : बोल्ड और बिंदास उर्फी जावेद ( Urfi Javed ) जो अपने लीक से हटकर और अजीबोगरीब फैशन ऑप्शन से पहचान बना चुकी हैं, हाल ही में वेकेशन एंजॉय करने के लिए मुंबई से गोवा पहुंची थी । इस दौरान उन्हें कुछ लोगों ने जमकर परेशान किया ।
उर्फी जावेद के मुताबिक उनपर फ्लाइट में कुछ बॉयज के ग्रुप ने छींटाकशी की थी । इसमें से कुछ ने उन्हें गंदी- गंदी बातें भी कही थीं । एक्ट्रेस ने अपनी आपबीती सोशल मीडिया पर शेयर की है।
उर्फी जावेद ने सोशल मीडिया पर शेयर किया दर्द
उर्फी जावेद ने इकोनॉमी क्लास में सफर किया और अपना एक्सपीरिएंस इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किया है। उन्होंने लिखा, "कल एक फ्लाइट में मुंबई से गोवा की जर्नी के दौरान मेरा harassment किया गया । इस वीडियो में पुरुष गंदी बातें कह रहे थे, छेड़छाड़ कर रहे थे और उनका नाम भी ले रहे थे। जब मैंने इस पर उन्हें टोका तो उनमें से एक ने कहा, उनके दोस्त नशे में थे । उर्फी ने साफ किया कि नशे में होना महिलाओं के साथ मिस बिहेव का कोई बहाना नहीं है। उर्फी ने लिखा वे एक पब्लिक फिगर जरुर है, पर पब्लिक प्रॉपर्टी नहीं हैं।"
उर्फी जावेद का वर्क फ्रंट
बीते दिनों उर्फी जावेद ने बड़ी छलांग लगाते हुए डर्टी मैगजीन के लिए फोटोशूट कराया था । इसमें उन्हें फैशन डिजाइनर अनाइता श्रॉफ अदजानिया ने डायरेक्ट किया था, जिन्होंने मैगजीन प्रोजेक्ट के लिए उन्हें स्टाइल भी किया था। उर्फी ने अपनी आइब्रो और हेयर्स को पिंक कलर में रंगा था । फैंस को उनका ये लुक बेहद पसंद आया था ।
उर्फी सोशल मीडिया पर अपने DIY वीडियो से पॉप्युलर हुई हैं । उर्फी ने कूड़ा, फ्लावर सहित कई चीजों को अपनी ड्रेस मटेरियल के लिए इस्तेमाल किया है । उर्फी पिछले साल बिग बॉस ओटीटी सीजन 1 में नजर आईं थीं। इसके साथ ही हाल ही में डेटिंग रियलिटी शो स्प्लिट्सविला एक्स4 में भी वो दिखाई दी थीं ।
ये भी पढ़ें-
रणबीर कपूर और अर्जुन कपूर ने साथ देखी ये मूवी, स्पेशल डिनर पर मिले बचपन के दोस्त
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।