इंस्टाग्राम पर एक फैन अकाउंट ने रणबीर और अर्जुन का एक थिएटर के अंदर बैठे हुए वीडियो भी पोस्ट किया। क्लिप में, रणबीर अपने बगल में बैठे एक शख्स से बात कर रहे थे, वहीं अर्जुन मूवी देख रहे थे ।

एंटरटेनमेंट डेस्क । एक्टर रणबीर कपूर और अर्जुन कपूर ( Ranbir Kapoor and Arjun Kapoor ) ने वीकएंड को मिलकर एंजॉय किया । दोनों ने साथ डिनर भी किया । 21 जुलाई की रात घर से बाहर निकलते ही दोनों के कई वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सामने आईं हैं।

एक वीडियो में रणबीर मुंबई के हक्कासन रेस्टोरेंट ( Hakkasan restaurant ) में एंट्री करते नजर आ रहे हैं। इस दौरान उन्होंने ब्लैक स्वेटशर्ट, मैचिंग पैंट, स्नीकर्स और कैप पहन रखी थी । रेस्टारेंट में एंट्री करने से पहले रणबीर ने पैपराज़ी को थम्सअप करते हुए पोज दिए ।

viralbhayani ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इसका वीडियो शेयर किया है। 

View post on Instagram

एक अन्य क्लिप में रणबीर और अर्जुन कपूर, रोहित धवन ( Arjun Kapoor, Rohit Dhawan ) और उनके दूसरे फ्रेंडस के साथ रेस्तरां से बाहर निकलते देखा गया । आउटिंग के दौरान अर्जुन ब्लैक टी-शर्ट, पैंट और वूलन कैप में नजर आए । उन्होंने सनगलासेस भी पहना था । जैसे ही वे बाहर निकले, अर्जुन कपूर ने पैपराज़ी को अलर्ट किया, दरअसल कैमरामेन जिस अंदाज़ में तस्वीरें लेना चाह रहे थे उससे उन्हें चोट लग सकती थी । इसके बाद मलाइका अरोड़ा के बॉयफ्रेंड ने पैप्स को पोज दिए । एक्टर ने फैन के साथ सेल्फी भी खिंचवाई।

View post on Instagram

रणबीर और अर्जुन कपूर ने देखी ओपेनहाइमर

इंस्टाग्राम पर एक फैन अकाउंट ने रणबीर और अर्जुन का एक थिएटर के अंदर बैठे हुए वीडियो भी पोस्ट किया। क्लिप में, रणबीर अपने बगल में बैठे एक शख्स से बात कर रहे थे, वहीं अर्जुन मूवी देख रहे थे । वीडियो को कैप्शन के साथ पोस्ट किया गया था, "रणबीर कपूर और अर्जुन कपूर #ओपेनहाइमर को एक साथ देख रहे हैं।"

रणबीर की अपकमिंग फिल्में

रणबीर ने हाल ही में अपनी अपकमिंग एक्शन थ्रिलर फिल्म एनिमल की शूटिंग पूरी की है। फिल्म की रैप-अप पार्टी में रणबीर को सुखविंदर सिंह के गाने छैंया छैंया और बन थान चली बोलो पर थिरकते देखा गया था । संदीप रेड्डी वांगा के डायरेक्शन में बनी एनिमल में रश्मिका मंदाना, अनिल कपूर और बॉबी देओल ( Rashmika Mandanna, Anil Kapoor and Bobby Deol ) भी लीड कैरेक्टर में हैं । एनिमल मूवी 1 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए पूरी तरह तैयार है। हाल ही में मेकर्स ने फिल्म का प्री-टीजर रिलीज़ किया था।

अर्जुन के आने वाले प्रोजेक्ट्स

अर्जुन कपूर के अपकमिंग प्रोजेक्ट में भूमि पेडनेकर के साथ नॉयर थ्रिलर द लेडीकिलर है। उनके पास भूमि पेडनेकर और रकुल प्रीत सिंह के साथ एक अनाम रोमांटिक कॉमेडी फिल्म भी है।

ये भी पढ़ें -
विराट कोहली ने शतक जड़ने के बाद इंगेजमेंट रिंग को किया किस, अनुष्का शर्मा ने किया इग्नोर !