Suhani Bhatnagar के बाद एक और दिग्गज एक्ट्रेस की मौत, इंडस्ट्री में पसरा मातम

दिग्गज बंगाली एक्ट्रेस अंजना भौमिक का  निधन हो गया है।  उन्हें 16 फरवरी को सांस संबंधी दिक्कतों की वजह से प्रायवेट हास्पिटल में एडमिट कराया गया था । वे अपनी स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतों से रिकवरी नहीं कर पा रहीं थीं।  

एंटरेटनमेंट डेस्क, Veteran Bengali actress Anjana Bhowmick dies after Suhani Bhatnagar । दिग्गज बंगाली एक्ट्रेस अंजना भौमिक का 79 साल की उम्र में निधन हो गया है। उन्हें 16 फरवरी को सांस संबंधी ( respiratory problems) दिक्कतों की वजह हास्पिटल में एडमिट कराया गया था । फैमिली मेंबर के मुताबिक गुजरे जमाने की फेमस एक्ट्रेस अंजना भौमिक का शनिवार को कोलकाता में निधन हो गया। वह 79 वर्ष की थीं। कुछ समय से बीमार चल रहीं अंजना की सुबह करीब 10:30 बजे एक प्रायवेट हॉस्पिटल में अंतिम सांस ली थी ।

अंजना भौमिक को था हेल्थ इश्यु

Latest Videos

अंजना भौमिक को 16 फरवरी को सांस लेने में प्रॉब्लम की वजह से अस्पताल में भर्ती कराया गया था। बीते कुछ समय से वे उम्र संबंधी समस्याओं से जूझ रही थीं। उनकी फैमिली में बेटियां नीलांजना सेनगुप्ता और चंदना भौमिक हैं । सुहानी भटनागर की 19 साल में मौत के बाद ये 17 फरवरी को एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री को लगा दूसरा झटका था। बता दें कि सुहानी भटनागर की 19 साल में मौत के बाद सब सन्न रह गए हैं। वहीं दिन ढलते - ढलते अंजना भौमिक की मौत की खबर ने इंडस्ट्री को गहरा आघात पहुंचाया है।
 

अंजना भौमिक की हिट फिल्में 

60-80 के दशक की एक पॉप्युलर एक्ट्रेस, अंजना ने Kakhono Megh, Thana Theke Aschhi, Nayika Sangbad, Chowringhee, Pratham Basanta जैसी हिट फिल्मों में काम किया है।
 

पढ़ाई से उचटा मन, फिल्म इंडस्ट्री की तरफ मुड़ीं अंजना  भौमिक

अंजना का जन्म कूच बिहार में हुआ था । ग्रेजुएशन के दौरान ही वह कोलकाता शिफ्ट हो गईं थीं । महज 20 साल की उम्र में वो फिल्म इंडस्ट्री की तरफ मुड़़ गईं थीं। अंजना ने 1964 में फिल्म 'अनुस्तुप छंदा' से बंगाली इंडस्ट्री में डेब्यू किया था। उनका असल नाम आरती था लेकिन उन्हें फिल्मी नाम अंजना से पहचान मिली थी। इसके नेक्सट ईयर 'थाना थेके अस्ची' के साथ वह स्टार बना गईं थीं।

'थाना ठेके अस्छी', चौरंगी, 'नायिका संगबाद', 'कखोनो मेघ' में मैटिनी आइडल में उत्तम कुमार के साथ उनकी जोड़ी बेहद पसंद की गई थी। । उन्होंने महाश्वेता में सौमित्र चटर्जी के साथ भी कई फिल्मों में एक्टिंग की थी।

ये भी पढ़ें-

Suhani Bhatnagar के बिना नहीं बन सकती थी दंगल ! आमिर खान प्रोडक्शन का आया रिएक्शन

 

Share this article
click me!

Latest Videos

जय भवानी' PM Modi बोले- महाराष्ट्र में सुशासन और विकास की जीत, झूठ-छल-फरेब की हुई हार
'भविष्य बर्बाद न करो बेटा' सड़क पर उतरे SP, खुद संभाला मोर्चा #Shorts #Sambhal
Sambhal Jama Masjid: संभल में क्या है जामा मस्जिद सर्वे से जुड़ा विवाद? 10 प्वाइंट में समझें सबकुछ
Kharmas 2024: दिसंबर में कब से लग रहे हैं खरमास ? बंद हो जाएंगे मांगलिक कार्य
'चुनाव में उस वक्त ही हार गई थी भाजपा जब...' फिर चर्चा में आई यूपी उपचुनाव की एक घटना #Shorts