फ़ोर्ब्स की 30 Under 30 लिस्ट में छाईं रश्मिका मंदाना, इन दो एक्ट्रेस ने भी बनाई जगह

Published : Feb 15, 2024, 09:30 PM IST
Rashmika Mandanna Forbes 30 under 30

सार

27 साल की रश्मिका मंदाना साउथ इंडियन फिल्म इंडस्ट्री से लेकर बॉलीवुड तक धमाल मचा रही हैं। पिछले साल ही उन्होंने रणबीर कपूर के साथ वर्ल्डवाइड 900 करोड़ से ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म दी। 2024 में उनकी चार फ़िल्में रिलीज होने वाली हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क. फ़ोर्ब्स इंडिया मैगजीन ने अपनी सालाना 30 अंडर 30 हस्तियों की लिस्ट जारी की है। इस लिस्ट में अलग-अलग फील्ड के उन 30 सेलेब्स को लिया है, जो 30 साल के कम उम्र के हैं और जो आने वाले सालों में नए कीर्तिमान रचने जा रहे हैं। इस लिस्ट में फिल्म इंडस्ट्री से 3 हीरोइनों ने जगह बनाई है। जबकि बाकी 27 अन्य लोगों में एग्रीटेक, आर्ट, B2B, क्लीन एनर्जी एंड क्लाइमेट चेंज, कंज्यूमर टेक, डिजाइन, डिजिटल कंटेंट क्रिएटर, एजुकेशन, ई-कॉमर्स एंड रिटेल, एंटरप्राइज टेक्नोलॉजी, फैशन, फाइनेंस,फ़ूड एंड हॉस्पिटैलिटी, हेल्थ केयर, इंडस्ट्री मैन्युफैक्चरिंग, एनजीओ एंड सोशल एंटरप्रेन्योरशिप और स्पोर्ट्स जगत के सेलेब्स ने जगह बनाई है।

एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से पहली सेलेब्रिटी रश्मिका मंदाना

एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से इस लिस्ट में जगह बनाने वाली पहली सेलेब्रिटी रश्मिका मंदाना हैं। 27 साल की रश्मिका साउथ इंडियन फिल्मों की एक्ट्रेस हैं और अब बॉलीवुड में जगह बना रही हैं। पिछले साल उनकी तीन फ़िल्में रिलीज हुईं। वे थलापति विजय के साथ तमिल फिल्म 'वारिसू' में नज़र आईं, जिसने वर्ल्डवाइड 300 करोड़ रुपए कमाए। फिर उन्हें सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ फिल्म 'मिशन मजनू' में देखा गया, जो नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी। उनकी तीसरी फिल्म 'एनिमल' रणबीर कपूर के साथ थी, जिसकी वर्ल्डवाइड कमाई 900 करोड़ रुपए से ज्यादा रही। उनकी अगली फिल्म 'पुष्पा 2' अल्लू अर्जुन के साथ है, जो इसी साल 15 अगस्त को रिलीज होगी। वे इसी साल 'रेनबो', 'द गर्लफ्रेंड' और 'छावा' में भी दिखाई देंगी।

राधिका मदान ने बनाई 30 अंडर 30 में जगह

फ़ोर्ब्स की 30 अंडर 30 की लिस्ट में राधिका मदान ने जगह बनाई है। 28 साल की राधिका पिछले साल तीन फिल्मों 'कुत्ते', 'कच्चे लिम्बू' और जियो सिनेमा पर रिलीज हुई 'सजनी शिंदे का वायरल वीडियो' में नज़र आई थीं। उनकी आने वाली फिल्मों में 'सना' और 'सरफिरा' शामिल हैं।

सिंगर और म्यूजिशियन डॉट का नाम भी लिस्ट में

25 साल की अदिति सहगल उर्फ़ डॉट ने भी इस लिस्ट में जगह बनाई है। वे सिंगर और म्यूजिशियन हैं। उन्होंने पिछले साल डायरेक्टर जोया अख्तर की फिल्म 'द आर्चीज' से एक्टिंग डेब्यू किया। यह फिल्म डायरेक्ट नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी।

और पढ़ें…

कौन है 22 साल की मॉडल, जो शाहिद कपूर के भाई ईशान संग लड़ा रही इश्क!

2 बीवियां, 4 बच्चे, फिर भी अकेले पड़े 'महाभारत' के कृष्ण नितीश भारद्वाज

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Read more Articles on

Recommended Stories

Payal Gaming का किसने किया था प्रायवेट वीडियो लीक, सायबर क्राइम ने सुलाझाई गुत्थी?
Dhurandhar की सुनामी के बीच चुपके से आई यह फिल्म, 11 दिन में कर ली बजट से 5 गुना कमाई!