विजय वर्मा ने आखिर शहनाज़ गिल को क्यों कहा लाल झंडा, इस एक्ट्रेस को बताया अपनी 'जाने जान'

बॉलीवुड एक्टर विजय वर्मा हाल ही में शहनाज गिल के चैट शो 'देसी वाइब्स विद शेहनाज गिल' ( Desi Vibes with Shehnaaz Gill ) में पहुंचे । शो के दौरान विजय ने शहनाज़ की ही खिंचाई कर दी ।

एंटरटेनमेंट डेस्क । शहनाज गिल ने हाल ही में बॉलीवुड एक्टर विजय वर्मा को अपने चैट शो देसी वाइब्स विद शेहनाज गिल में इनवाइट किया था।  कई जानकारियों का खुलासा करने के अलावा, विजय वर्मा ने अनोखे अंदाज में शहनाज  गिल की खिंचाई भी  कर दी । 

विजय वर्मा और शहनाज़ गिल ने की जमकर मस्ती

Latest Videos

बॉलीवुड एक्टर विजय वर्मा हाल ही में शहनाज गिल के चैट शो 'देसी वाइब्स विद शेहनाज गिल' ( Desi Vibes with Shehnaaz Gill ) में पहुंचे । शो के दौरान विजय ने शहनाज़ की ही बोलती बंद  कर दी । विजय ने शहनाज की लाल ड्रेस को लाल झंडे से कम्पेयर कर दिया । हालांकि दोनों कलाकारों ने हंसी मजाक में एक दूसरे को चिढ़ाया । वहीं कई मुद्दों पर बात करते हुए विजय ने खुलासा किया कि तमन्ना भाटिया उनकी असली 'जाने जान' हैं ।

विजय ने शहनाज़ को बताया 'लाल झंडा'

शहनाज़ ने शो के दौरान विजय से पूछा कि वह कैसी लग रही है । इस पर विजय ने रिप्लाई दिया, “आप बहुत अच्छे लग रहे हैं। आप रेड फ्लैग की तरह दिख रहे हैं”। इस पर शहनाज़ बेहद हैरान होकर उनसे पूछती है क्यों।

इस पर रिएक्ट करते हुए विजय ने कहा, “क्योंकि आपने यह रेड ड्रेस पहनी है । इसलिए मैं आप तक नहीं पहुंच सकता हूं। आप बिल्कुल लाल झंडे की तरह दिख रहे हैं। एक बार जब आप इसे ऑरेंज या ग्रीन कर देंगे, तो शायद मैं कर सकता हूँ।'' इसके बाद दोनों ज़ोर से हंसने लगते हैं।

विजय और शहनाज अपकमिंग प्रोजेक्ट में व्यस्त

विजय और शहनाज़ दोनों की एक फिल्म आ रही हैं। शहनाज़ के चैट शो में विजय ने कुछ पर्सनल मुद्दों पर भी बात की है। यह पूछे जाने पर कि उनकी जाने जान कौन है - करीना कपूर खान या तमन्ना भाटिया, विजय ने तमन्ना की तरफ ही इशारा किया।

शहनाज़ वर्तमान में 48वें वार्षिक टोरंटो अंतर्राष्ट्रीय फिल्म फेस्टीवल में पार्टीसिपेट कर रही हैं, जहां उनकी फिल्म भी दिखाई जाएगी । इस मूवी में वह कुशा कपिला, भूम पेडनेकर, डॉली सिंह, शिबानी बेदी और कई अन्य सीनियर एक्टर लोगों के साथ नजर आएंगी।

ये भी पढ़ें -

देश के इस एयरपोर्ट पर फिदा हो गए आर माधवन, पीएम मोदी ने भी रिशेयर किया वीडियो

Share this article
click me!

Latest Videos

राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
Delhi Election 2025 से पहले Kejriwal ने दिया BJP की साजिश का एक और सबूत #Shorts
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News