विजय वर्मा ने आखिर शहनाज़ गिल को क्यों कहा लाल झंडा, इस एक्ट्रेस को बताया अपनी 'जाने जान'

Published : Sep 17, 2023, 08:16 PM ISTUpdated : Sep 17, 2023, 08:24 PM IST
Vijay Verma Shehnaaz Gill

सार

बॉलीवुड एक्टर विजय वर्मा हाल ही में शहनाज गिल के चैट शो 'देसी वाइब्स विद शेहनाज गिल' ( Desi Vibes with Shehnaaz Gill ) में पहुंचे । शो के दौरान विजय ने शहनाज़ की ही खिंचाई कर दी ।

एंटरटेनमेंट डेस्क । शहनाज गिल ने हाल ही में बॉलीवुड एक्टर विजय वर्मा को अपने चैट शो देसी वाइब्स विद शेहनाज गिल में इनवाइट किया था।  कई जानकारियों का खुलासा करने के अलावा, विजय वर्मा ने अनोखे अंदाज में शहनाज  गिल की खिंचाई भी  कर दी । 

विजय वर्मा और शहनाज़ गिल ने की जमकर मस्ती

बॉलीवुड एक्टर विजय वर्मा हाल ही में शहनाज गिल के चैट शो 'देसी वाइब्स विद शेहनाज गिल' ( Desi Vibes with Shehnaaz Gill ) में पहुंचे । शो के दौरान विजय ने शहनाज़ की ही बोलती बंद  कर दी । विजय ने शहनाज की लाल ड्रेस को लाल झंडे से कम्पेयर कर दिया । हालांकि दोनों कलाकारों ने हंसी मजाक में एक दूसरे को चिढ़ाया । वहीं कई मुद्दों पर बात करते हुए विजय ने खुलासा किया कि तमन्ना भाटिया उनकी असली 'जाने जान' हैं ।

विजय ने शहनाज़ को बताया 'लाल झंडा'

शहनाज़ ने शो के दौरान विजय से पूछा कि वह कैसी लग रही है । इस पर विजय ने रिप्लाई दिया, “आप बहुत अच्छे लग रहे हैं। आप रेड फ्लैग की तरह दिख रहे हैं”। इस पर शहनाज़ बेहद हैरान होकर उनसे पूछती है क्यों।

इस पर रिएक्ट करते हुए विजय ने कहा, “क्योंकि आपने यह रेड ड्रेस पहनी है । इसलिए मैं आप तक नहीं पहुंच सकता हूं। आप बिल्कुल लाल झंडे की तरह दिख रहे हैं। एक बार जब आप इसे ऑरेंज या ग्रीन कर देंगे, तो शायद मैं कर सकता हूँ।'' इसके बाद दोनों ज़ोर से हंसने लगते हैं।

विजय और शहनाज अपकमिंग प्रोजेक्ट में व्यस्त

विजय और शहनाज़ दोनों की एक फिल्म आ रही हैं। शहनाज़ के चैट शो में विजय ने कुछ पर्सनल मुद्दों पर भी बात की है। यह पूछे जाने पर कि उनकी जाने जान कौन है - करीना कपूर खान या तमन्ना भाटिया, विजय ने तमन्ना की तरफ ही इशारा किया।

शहनाज़ वर्तमान में 48वें वार्षिक टोरंटो अंतर्राष्ट्रीय फिल्म फेस्टीवल में पार्टीसिपेट कर रही हैं, जहां उनकी फिल्म भी दिखाई जाएगी । इस मूवी में वह कुशा कपिला, भूम पेडनेकर, डॉली सिंह, शिबानी बेदी और कई अन्य सीनियर एक्टर लोगों के साथ नजर आएंगी।

ये भी पढ़ें -

देश के इस एयरपोर्ट पर फिदा हो गए आर माधवन, पीएम मोदी ने भी रिशेयर किया वीडियो

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories

Dhurandhar के रैपर Flipperachi आ रहे भारत, इस शहर में होगा पहला लाइव कंसर्ट
Payal Gaming का किसने किया था प्रायवेट वीडियो लीक, सायबर क्राइम ने सुलाझाई गुत्थी?