
नेटफ्लिक्स की सुपरहिट वेब सीरीज 'वेडनेस डे' दूसरे सीजन के साथ वापसी कर रही है। इस अमेरिकी सुपर नेचुरल मिस्ट्री ड्रामा का दर्शकों को बेसब्री से इंतज़ार है। ट्विस्ट यह है कि दूसरा सीजन दो पार्ट में रिलीज होगा और दोनों पार्ट की रिलीज डेट का ऐलान हो गया है। इस ब्लैक कॉमेडी और कमिंग ऑफ़ एज ड्रामा का ट्रेलर पहले ही रिलीज हो चुका है, जिसमें रहस्य, रोमांच और खौफ की दुनिया का मंजर रोंगटे खड़े करने वाला है। ट्रेलर देखकर ही आप समझ जाएंगे कि इस बार यह वेब सीरीज क्या ट्विस्ट और टर्न लेकर आ रही है। इस सीरीज के सभी एपिसोड कब और किस टाइम पर देख सकेंगे। डालिए इस पर एक नज़र...
मिस्ट्री और सुपरनेचुरल दुनिया से भरी वेब सीरीज 'वेडनेस डे सीजन 2' का पहला पार्ट 6 अगस्त 2025 (बुधवार) से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होना शुरू होगा। भारतीय समयानुसार दर्शक इसे दोपहर 12 बजे से देख सकेंगे। जबकि यूएसए में सेंट्रल टाइम अनुसार यह मध्यरात्रि 12 बजे से और ईस्टर्न टाइम अनुसार तड़के 3 बजे से स्ट्रीम होगी। यूके में इसकी टाइमिंग सुबह 8 बजे की है। ऑस्ट्रेलिया वेस्टर्न में दोपहर 3 बजे और ऑस्ट्रेलिया ईस्टर्न में शाम 5 बजे से इसे स्ट्रीम किया जाएगा।
इसे भी पढ़ें : Saiyaara OTT Release: कब और कहां देख पाएंगे अहान पांडे-अनीत पड्डा की ब्लॉकबस्टर फिल्म
वेडनेस डे सीजन 2 के पहले पार्ट में 4 एपिसोड शामिल किए गए हैं। सभी एपिसोड एक साथ 6 अगस्त को नेटफ्लिक्स पर डाले जाएंगे। वेडनेस डे सीजन 2 के दूसरे पार्ट में भी 4 एपिसोड होंगे। 5वें से लेकर 8वें एपिसोड तक को दूसरे पार्ट में शामिल किया गया है, जिसकी स्ट्रीमिंग 3 सितम्बर से होगी।
इसे भी पढ़ें : Mahavatar Narsimha OTT Release की सच्चाई, जानिए डील को लेकर क्या बोले मेकर्स?
वेडनेस डे सीजन 2 के पहले एपिसोड को Here We Woe Again टाइटल दिया गया है।सीरीज की कहानी अल्फ्रेड गॉफ़ और माइल्स मिलर ने लिखी है और वे ही इसके क्रिएटर भी हैं। इसका डायरेक्शन टिम बर्टन ने किया है। जेना ओर्टेगा सीजन 2 में वेडनेस डे के रूप में वापसी कर रही हैं। उनके साथ एमा मेयर्स, जॉय सन्डे, मोसा मुस्तफा, जॉर्जीई फार्मर, विक्टर डोरोबंटू और हंटर डूहान में पहले सीजन से दूसरे सीजन में लौट रहे हैं।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।