
Robert Redford Deat: अमेरिकी एक्टर, डायरेक्टर और प्रोड्यूसर रॉबर्ट रेडफोर्ड जूनियर का निधन हो गया है। 89 साल की उम्र में उन्होंने अंतिम सांस ली। 16 सितम्बर 2025 को जैसे ही उनकी मौत की खबर मीडिया में आई, हॉलीवुड से लेकर बॉलीवुड तक उन्हें जानने वाला हर शख्स शोक में डूब गया। मंगलवार सुबह रॉबर्ट रेडफोर्ड जूनियर के प्रवक्ता सिंडी बर्गेर ने उनकी मौत की खबर की पुष्टि की। बताया जा रहा है कि रात में वे यूटा के प्रोवो स्थित अपने घर में सोए और फिर सुबह उठ नहीं सके। हालांकि, इस मामले में और कोई डिटेल सामने नहीं आई है।
बॉलीवुड स्टार अनिल कपूर ने रॉबर्ट रेडफोर्ड जूनियर को याद करते हुए सोशल मीडिया पर लिखा है, "रॉबर्ट रेडफोर्ड की आत्मा को शांति मिले। 'बेयरफुट इन द पार्क' से लेकर 'द ग्रेट गैट्सबी', 'बुच कैसिडी' एंड द सनडांस किड', द स्टिंग और इस बीच आयी सभी फिल्मों में वे सबसे खूबसूरत और आकर्षक पुरुषों में से एक थे। उनकी पर्सनैलिटी, शानदार जॉलाइन, मुस्कराहट तुलना से परे हैं।"
अनिल कपूर के अलावा सोनी राजदान, करीना कपूर, नर्गिस फखरी, अनुराग कश्यप, हुमा कुरैशी और सोनम कपूर समेत कई अन्य बॉलीवुड स्टार्स ने भी रॉबर्ट रेडफोर्ड जूनियर को श्रद्धांजलि दी है।
इसे भी पढ़ें : कौन थी 23 साल की यह इन्फ्लुएंसर, जो होटल में गंभीर हालत में मिली और 6 दिन बाद चल बसी
रॉबर्ट रेडफोर्ड जूनियर का पूरा नाम चार्लीज रॉबर्ट रेडफोर्ड जूनियर था। उनका जन्म 18 अगस्त 1936 को कैलिफोर्निया के सैंटा मोनिका में हुआ था। उन्होंने 1960 और 1970 के दशक में एक्टर के तौर पर पहचान बनाई थी। 1960 में उन्होंने फिल्मों में कदम रखा और 1969 में उनकी फिल्म 'द स्टिंग' ने बेस्ट फिल्म का ऑस्कर अवॉर्ड जीता। बाद में वे 'द ग्रेट गैट्सबी', 'द लास्ट कैसल' और 'द डिस्कवरी' जैसी शानदार फिल्मों में नज़र आए। 1980 में उन्हें 'आर्डिनरी पीपल' के बेस्ट डायरेक्टर का ऑस्कर और 2002 आनरेरी ऑस्कर अवॉर्ड मिला था। 1970 में बाफ्टा अवॉर्ड्स में उन्हें 'बुच कैसिडी एंड सनडांस किड', 'टेल देम विली बॉय इज़ हियर' और 'डाउनहिल रेसर' के लिए बेस्ट एक्टर के तौर नॉमिनेट किया गया था और 'बुच कैसिडी एंड सनडांस किड' के लिए वे बेस्ट एक्टर चुने गए थे।
पर्सनल लाइफ की बात करें तो रॉबर्ट रेडफोर्ड उस वक्त 17 साल के थे, जब उन्होंने अपनी मां को खो दिया था। बाद में एक इंटरव्यू में उन्होंने अपने बच्चे के निधन की खबर मीडिया को दी थी। रिपोर्ट्स की मानें तो रॉबर्ट रेडफोर्ड ने दो शादियां की थीं, जिनसे उनके चार बच्चे हुए। इनमें से एक की मौत ढाई महीने की उम्र में हो गई थी।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।