एक्टर और डायरेक्टर सतीश कौशिक का 9 मार्च को निधन हो गया था। उनके निधन के बाद दिल्ली पुलिस उस जगह पर छानबिन भी की जहां उन्होंने आखिरी बार पार्टी की थी। पुलिस को ऐसा कोई सबूत नहीं मिला जिससे पता चले कि उनकी हत्या हुई, लेकिन अब एक पेंच सामने आ गया है।
एंटरटेनमेंट डेस्क. 66 साल के सतीश कौशिक (Satish Kaushik) का गुरुवार 9 मार्च को दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया था। हाल ही में उनके मैनेजर संतोष राय ने ईटाइम्स से बात करते हुए बताया कि आखिर सतीश के साथ आखिरी पलों में क्या हुआ और उनके आखिरी शब्द क्या थे। संतोष ने बताया कि सतीश को सांस लेने में तकलीीफ हो रही थी और इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया था। लेकिन एक नई रिपोर्ट ऑनलाइन सामने आई है, जिससे सतीश की मौत के बारे में एक चौंकाने वाला सीन सामना आया है। दरअसल, दिल्ली की एक महिला ने आरोप लगाया कि एक्टर को उसके पति ने 15 करोड़ रुपए के विवाद में मार डाला। हालांकि, ईटाइम्स ने दिल्ली पुलिस और कौशिक की फैमिली के करीबी सूत्रों के माध्यम से यह पुष्टि की है कि उनकी मौत में कुछ भी गलत नहीं हुआ है और उनका निधन नैचुरल है।
सतीश कौशिक की मौत को लेकर महिला ने दर्ज कराई शिकायत
दिल्ली के बिजनेसमैन की पत्नी होने का दावा करने वाली एक अनाम महिला ने आरोप लगाया कि उसके पति ने 15 करोड़ रुपए के विवाद में सतीश कौशिक की हत्या कर दी। महिला ने कथित तौर पर दिल्ली पुलिस को शिकायत की है कि उसके पति ने कुछ साल पहले सतीश कौशिक से 15 करोड़ रुपए उधार लिए थे। पार्टी में जहां सतीश को आखिरी बार स्पॉट किया गया था, उनके पति कौशिक से मिले और उन्होंने महिला का पति से 15 करोड़ वापस देने को कहा। बाद में, बिजनेसमैन ने महिला से कहा कि उसे कौशिक को मारना होगा क्योंकि उसके पास चुकाने के लिए पैसे नहीं थे। बिजनेसमैन ने दावा किया कि महामारी के दौरान उसके पैसे खत्म हो गए।
पुलिस ने सतीश कौशिक की अप्राकृतिक मौत से किया इंकार
ईटाइम्स की मानें तो दिल्ली पुलिस के करीबी सूत्रों से संपर्क करने के बाद पता चला कि पुलिस ने कौशिक की अप्राकृतिक मौत की संभावना से इनकार किया है। सूत्र ने यह भी खुलासा किया कि महिला द्वारा दिल्ली पुलिस में दर्ज कराई गई शिकायत की पुष्टि नहीं की जा सकती है। लेकिन सूत्र ने यह भी कहा कि इस कथित शिकायत पर अंतिम फैसला रविवार को आ सकता है, जिसमें पुलिस अधिकारी या तो शिकायत की सत्यता की पुष्टि या खंडन करेंगे। एक अन्य रिपोर्ट में अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (दक्षिण-पश्चिम) राजीव कुमार के हवाले से कहा गया है- स्थानीय पुलिस कौशिक की फैमिली के संपर्क में है, जिसने उसकी मौत के बारे में कोई संदेह नहीं जताया है। अब तक की गई पूछताछ में कुछ भी संदिग्ध या गलत नहीं मिला है। हालांकि, पुलिस की कार्यवाही जारी है। वहीं, परिवार से जुड़े सूत्र का कहना है कि कौशिक की मौत कार्डियक अरेस्ट से हुई और उनकी मौत में कोई साजिश नहीं थी।
ये भी पढ़ें..
मौत से पहले आखिर क्या कहा था सतीश कौशिक ने, निधन के 3 दिन बाद कुछ इस तरह हुआ खुलासा
6 Facts: ऑस्कर नहीं तो क्या है इस अवॉर्ड का असली नाम, क्यों जीतने वालों का नहीं होता ट्रॉफी पर हक
तो क्या 1040 करोड़ कमाने वाली PATHAAN का रिकॉर्ड तोड़ेगी SRK की जवान, इस वजह से मच रही खलबली
BOX OFFICE पर बॉलीवुड के 1000 Cr दांव पर, क्या FLOP अक्षय-सलमान-कार्तिक की फिल्में बचा पाएंगी लाज