RAMAYAM-टॉक्सिक के लिए यश का बड़ा दांव, डील ऐसी कि KGF से भी कई गुना होगी कमाई

Yash Upcoming Films. साउथ स्टार यश को लेकर धमाकेदार खबर सामने आ रही है। कहा जा रहा है कि उन्होंने बिग डील साइन की है, जिससे वे करोड़ों कमाएंगे। बता दें कि यह डील उन्होंने फिल्म रामायण और टॉक्सिक के साथ की है। आइए जानते है आखिर क्या है यह डील…

 

Rakhee Jhawar | Published : Apr 24, 2024 9:25 AM IST

एंटरटेनमेंट डेस्क. साउथ सुपरस्टार यश (Yash) की फिल्म केजीएफ (KGF) ने जब से बॉक्स ऑफिस पर धमाका किया तभी से वे भी जमकर लाइमलाइट में बने हुए हैं। फिल्म के दोनों ही पार्ट ने जमकर कमाई की और फैन्स अब केजीएफ 3 का इंतजार कर रहे हैं। हालांकि, कुछ महीने पहले खबर आई थी कि तीसरे पार्ट की कहानी पूरी तरह से तैयार है और इसकी शूटिंग 2025 में शुरू होगी। इसी बीच यश को लेकर एक और खबर सामने आई हैं, जिसे सुनने के बाद फैन्स क्रेजी हो जाएंगे। बताया जा रहा है कि यश अपकमिंग फिल्म रामायण (Ramayan) और टॉक्सिक (Toxic)के 50-50 पार्टनर बने हैं। एक्टिंग के साथ यश अब को प्रोड्यूसर भी बन गए हैं। कहा जा रहा है कि वे को प्रोड्यूसर कर अब केजीएफ से भी कई गुना ज्यादा कमाई करेंगे।

यश ने साइन की बिग डील

Latest Videos

पिंकविला की रिपोर्ट की मानें तो साउथ एक्टर यश ने 2024 में फिक्स्ड फीस के साथ प्रॉफिट शेयरिंग पर भी काम शुरू कर दिया है। यानी अब वे एक्टिंग के साथ फिल्मों के प्रॉफिट में भी हिस्सेदार रहेंगे। कहा जा रहा है कि इस फैसले से यश को काफी फायदा होने वाला है। यश के प्रोडक्शन हाउस मॉन्स्टर माइंड क्रिएशन्स और केवीएन प्रोडक्शंस की फिल्म टॉक्सिक में उनकी बराबर की हिस्सेदारी होगी। फिलहाल वो फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं। वहीं, नितेश तिवारी की रामायण में भी उनकी बराबारी की हिस्सेदारी होगी। रिपोर्ट्स की मानें तो यश फिल्म रामायण में रावण की रोल प्ले कर रहे हैं और इसके तीनों पार्ट में काम करने के लिए उन्होंने 150 करोड़ रुपए फीस ली है।

यश की फिल्म केजीएफ

साउथ एक्टर यश को फिल्म इंडस्ट्री में पहचान उनकी दो फिल्में केजीएफ 1 और केजीएफ 2 से मिली। इन दो फिल्मों ने उन्हें सुपरस्टार बना दिया। दोनों ही फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की थी। केजीएफ के पहले पार्ट ने 250 करोड़ का कलेक्शन किया था। फिल्म का बजट 80 करोड़ था। वहीं, केजीएफ के दूसरे पार्ट ने 1455 करोड़ का कारोबार किया था। इस फिल्म का बजट 180 करोड़ था।

ये भी पढ़ें...

कहां है Mahabharat की कुंती, कभी करती थी B ग्रेड फिल्मों में काम

10,000 साड़ियां, 1278 Kg सोना-चांदी, वो हसीना जिसकी रईसी के आगे सब फेल

 

Share this article
click me!

Latest Videos

स्टाफ तक पहुंचा CM सुखविंदर सुक्खू का समोसा और केक, CID को मिला जांच का आदेश । Himachal Pradesh
US Election Results 2024: Donald Trump ने कैसे दर्ज की ऐतिहासिक जीत? 5 वजह आईं सामने
स्मृति ईरानी ने इंडी अलायंस को दे दी चुनौती, कहा- कभी नहीं होगा ये काम #Shorts
AMU के अल्पसंख्यक दर्जा पर क्या है SC के फैसले का मतलब- 10 प्वाइंट । Aligarh Muslim University
'सपा-कांग्रेस में हो गया तलाक' खटाखट से सफाचट तक सुनिए क्या बोले Yogi Adityanath