RAMAYAM-टॉक्सिक के लिए यश का बड़ा दांव, डील ऐसी कि KGF से भी कई गुना होगी कमाई

Published : Apr 24, 2024, 02:55 PM IST
Yash Upcoming Films

सार

Yash Upcoming Films. साउथ स्टार यश को लेकर धमाकेदार खबर सामने आ रही है। कहा जा रहा है कि उन्होंने बिग डील साइन की है, जिससे वे करोड़ों कमाएंगे। बता दें कि यह डील उन्होंने फिल्म रामायण और टॉक्सिक के साथ की है। आइए जानते है आखिर क्या है यह डील… 

एंटरटेनमेंट डेस्क. साउथ सुपरस्टार यश (Yash) की फिल्म केजीएफ (KGF) ने जब से बॉक्स ऑफिस पर धमाका किया तभी से वे भी जमकर लाइमलाइट में बने हुए हैं। फिल्म के दोनों ही पार्ट ने जमकर कमाई की और फैन्स अब केजीएफ 3 का इंतजार कर रहे हैं। हालांकि, कुछ महीने पहले खबर आई थी कि तीसरे पार्ट की कहानी पूरी तरह से तैयार है और इसकी शूटिंग 2025 में शुरू होगी। इसी बीच यश को लेकर एक और खबर सामने आई हैं, जिसे सुनने के बाद फैन्स क्रेजी हो जाएंगे। बताया जा रहा है कि यश अपकमिंग फिल्म रामायण (Ramayan) और टॉक्सिक (Toxic)के 50-50 पार्टनर बने हैं। एक्टिंग के साथ यश अब को प्रोड्यूसर भी बन गए हैं। कहा जा रहा है कि वे को प्रोड्यूसर कर अब केजीएफ से भी कई गुना ज्यादा कमाई करेंगे।

यश ने साइन की बिग डील

पिंकविला की रिपोर्ट की मानें तो साउथ एक्टर यश ने 2024 में फिक्स्ड फीस के साथ प्रॉफिट शेयरिंग पर भी काम शुरू कर दिया है। यानी अब वे एक्टिंग के साथ फिल्मों के प्रॉफिट में भी हिस्सेदार रहेंगे। कहा जा रहा है कि इस फैसले से यश को काफी फायदा होने वाला है। यश के प्रोडक्शन हाउस मॉन्स्टर माइंड क्रिएशन्स और केवीएन प्रोडक्शंस की फिल्म टॉक्सिक में उनकी बराबर की हिस्सेदारी होगी। फिलहाल वो फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं। वहीं, नितेश तिवारी की रामायण में भी उनकी बराबारी की हिस्सेदारी होगी। रिपोर्ट्स की मानें तो यश फिल्म रामायण में रावण की रोल प्ले कर रहे हैं और इसके तीनों पार्ट में काम करने के लिए उन्होंने 150 करोड़ रुपए फीस ली है।

यश की फिल्म केजीएफ

साउथ एक्टर यश को फिल्म इंडस्ट्री में पहचान उनकी दो फिल्में केजीएफ 1 और केजीएफ 2 से मिली। इन दो फिल्मों ने उन्हें सुपरस्टार बना दिया। दोनों ही फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की थी। केजीएफ के पहले पार्ट ने 250 करोड़ का कलेक्शन किया था। फिल्म का बजट 80 करोड़ था। वहीं, केजीएफ के दूसरे पार्ट ने 1455 करोड़ का कारोबार किया था। इस फिल्म का बजट 180 करोड़ था।

ये भी पढ़ें...

कहां है Mahabharat की कुंती, कभी करती थी B ग्रेड फिल्मों में काम

10,000 साड़ियां, 1278 Kg सोना-चांदी, वो हसीना जिसकी रईसी के आगे सब फेल

 

PREV

Recommended Stories

2025 में गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च हुए ये 10 टॉपिक, धर्मेंद्र भी लिस्ट में शामिल
2025 के Top 10 डायरेक्टर की लिस्ट आई सामने, शाहरुख़ खान के बेटे आर्यन खान ने बनाई जगह