2024 की सबसे कमाऊ फिल्म के सीक्वल का रिवील हुआ धासूं पोस्टर, फिर BO पर होगा धमाका

Published : Apr 23, 2024, 05:45 PM IST
Teja Sajja Jai Hanuman First Poster Unveiled

सार

Teja Sajja Jai Hanuman First Poster Unveiled. साउथ एक्टर तेजा सज्जा की फिल्म हनुमान ने इस साल यानी 2024 में बॉक्स ऑफिस पर जमकर गदर किया। यह फिल्म साल की सबसे कमाऊ फिल्म रही। अब इस फिल्म का सीक्वल आ रहा, जिसका पोस्टर हनुमान जयंती पर रिवील किया गया। 

एंटरटेनमेंट डेस्क. 2024 में जनवरी में आई सुपरहीरो फिल्म हनुमान (HanuMan) ने अपनी रिलीज के साथ ही बॉक्स ऑफिस को हिलाकर रख दिया। डायरेक्टर प्रशांत वर्मा (Prasanth Varma) और एक्टर तेजा सज्जा (Teja Sajja) की फिल्म हनुमान को खूब पसंद किया गया और क्रिटिक्स से भी इसे अच्छे रिव्यू मिले। फिल्म ने 350 करोड़ से ज्यादा की कमाई की थी। इसी बीच फिल्म से जुड़ी एक धमाकेदार जानकारी सामने आ रही है। रिपोर्ट्स की मानें तो मेकर्स इसका सीक्वल ला रहे है, जिसका नाम जय हनुमान (Jai Hanuman) है। इस फिल्म की घोषणा 23 अप्रैल को हनुमान जयंती के मौके पर की गई। साथ ही मेकर्स ने फिल्म का एक धांसू पोस्टर भी शेयर किया है। पोस्टर देखने के बाद फैन्स क्रेजी हो रहे हैं।

जय हनुमान का फर्स्ट पोस्टर रिवील

डायरेक्टर प्रशांत वर्मा ने जय हनुमान का पहला पोस्टर रिवील किया। सामने आया जय हनुमान का पोस्टर पहली फिल्म की तुलना में और भी थ्रिलर और एडवेंचर से भर नजर आ रहा है। पोस्टर में बताया गया है कि सीक्वल को IMAX 3D में पेश किया जाएगा। जय हनुमान में एक बार फिर सुपरहीरो और एक्शन देखने मिलेगा। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पोस्टर शेयर कर लिखा- इस शुभ अवसर पर # हनुमानजन्मोत्सव, हम सभी प्रतिकूल परिस्थितियों के खिलाफ खड़े हों और विजयी बनें, आईमैक्स 3डी में भगवान #हनुमान जी की एपिक लड़ाइयों के प्रतीक का अनुभव करें।

इतिहास रचने जा रहे प्रशांत वर्मा

तेलुगु फिल्म मेकर प्रशांत वर्मा पहली बार भारतीय सिनेमा में ड्रेगन को पेश करके इतिहास रचने की तैयारू कर रहे हैं। उनकी अपकमिंग फिल्म का जो पहला पोस्टर सामने आया है, उसमें वीएफएक्स और अन्य हाई टेक तकनीकों को देखा जा सकता है। इसके अलावा यह भी बताया गया है कि जय हनुमान को IMAX 3D में रिलीज किया जाएगा। फिलहाल फिल्म का डेट अनाउंस नहीं की गई है। बता दें कि फिल्म की स्टारकास्ट की घोषणा भी जल्दी ही की जाएगी।

ये भी पढ़ें...

YRKKH में होगा बड़ा कांड, ये शख्स लगाएगा अरमान-अभिरा के रिश्ते में आग

देश का सबसे महंगा एक्टर बना ये सुपरस्टार, TOP लिस्ट में SRK-अक्षय कहां

 

PREV

Recommended Stories

2025 में गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च हुए ये 10 टॉपिक, धर्मेंद्र भी लिस्ट में शामिल
2025 के Top 10 डायरेक्टर की लिस्ट आई सामने, शाहरुख़ खान के बेटे आर्यन खान ने बनाई जगह