कल्कि 2898 AD में अमिताभ बच्चन का दमदार किरदार, रोंगटे खड़े करता है प्रोमो

नाग अश्विन के निर्देशन में बनी 'कल्कि 2898 AD' 9 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म में अमिताभ बच्चन के अलावा प्रभास, दीपिका पादुकोण और कमल हासन की भी अहम् भूमिका है।

Gagan Gurjar | Published : Apr 21, 2024 4:34 PM IST

एंटरटेनमेंट डेस्क. अपकमिंग मेगा बजट फिल्म 'कल्कि 2898 AD' का नया प्रोमो सामने आ गया है। यह प्रोमो अमिताभ बच्चन के किरदार को इंट्रोड्यूस करता है। रोंगटे खड़े करने वाले यह प्रोमो रविवार को IPL मैच के दौरान रिलीज किया गया। प्रोमो में नाटकीय ढंग से बताया गया है कि महानायक अमिताभ बच्चन इस फिल्म में महाभारत काल के अमर योद्धा अश्वत्थामा का किरदार निभा रहे हैं। हालांकि, इस प्रोमो में सिर्फ बिग बी के किरदार पर भी फोकस रखा गया है। इसमें फिल्म की रिलीज डेट का ऐलान नहीं किया गया है।

कुछ ऐसा है अमिताभ बच्चन की 'कल्कि 2898 AD' का प्रोमो

प्रोमो की शुरुआत में शिव लिंग के सामने पूरे शरीर को कपड़ों से लपेटे हुए अमिताभ बच्चन नज़र आते हैं, जो हाथ जोड़े हुए हैं। इसी बीच बैकग्राउंड में एक बच्चे की आवाज़ आती है, जो पूछता है, "क्या तुम मर नहीं सकते? तुम भगवान हो? कौन हो तुम?" इस पर अमिताभ बच्चन जवाब देते हैं, "द्वापर युग से दसवें अवतार की प्रतीक्षा करता द्रोणाचार्य का पुत्र अश्वत्थामा।" इसके साथ ही बिग बी के माथे चमकती हुई मणि दिखाई जाती है, जो महाभारत कथाओं के अनुसार अश्वत्थामा के माथे पर मौजूद थी।

 

 

'कल्कि 2898 AD' के प्रोमो पर आए ऐसे रिएक्शन

'कल्कि 2898 AD' का ताजा प्रोमो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसे देखने के बाद इंटरनेट यूजर्स तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं। मसलन, एक यूजर ने लिखा है, "जब आपको पता है कि आदिपुरुष के बाद प्रभास इस तरह के किरदार में मायने नहीं रखेंगे तो अमिताभ बच्चन सर ने सेंटर स्टेज संभाल लिया। यह लुक पसंद आया अमित सर।" एक यूजर का कमेंट है, "क्वालिटी हाई है। यह हिट ब्लॉकबस्टर है। बहुत अच्छा। हम नाग अश्विन और प्रभास अन्ना पर यकीन कर सकते हैं।" एक यूजर ने निराशा जताते हुए पूछा है, "डायलॉग डिलीवरी साउंड इतना घटिया क्यों है?" कई लोगों ने इस फिल्म को रिलीज से पहले ही डिजास्टर बता दिया है।

और पढ़ें…

Kalki में महाभारत का यह किरदार निभा रहे अमिताभ बच्चन, उठा राज से पर्दा

दाऊद की पार्टियों में नाचती थीं ट्विंकल खन्ना? 14 साल बाद खुद बताया सच

Read more Articles on
Share this article
click me!