मुफ्त में मिल जाएगी प्रभास की 'सलार' वाली बाइक, करना होगा बस इतना सा काम

प्रभास और पृथ्वीराज सुकुमारन स्टारर 'सलार पार्ट वन : सीजफायर' थिएट्रिकल रिलीज के 4 महीने बाद टीवी पर दस्तक दे रही है। मेकर्स ने इस फिल्म के लिए दर्शक खींचने के लिए स्कीम लॉन्च की है, जिसके तहत दर्शक प्रभास की सलार वाली बाइक जीत सकते हैं।

Gagan Gurjar | Published : Apr 21, 2024 11:38 AM IST

एंटरटेनमेंट डेस्क. 2033 में रिलीज हुई तेलुगु फिल्म 'सलार पार्ट वन : सीजफायर' में सुपरस्टार प्रभास ने एक बाइक चलाई थी, जिसने सभी का ध्यान खींचा था। यह बाइक मुफ्त में आपको मिल सकती है। प्रोडक्शन कंपनी होम्ब्ले फिल्म्स ने हाल ही में इसका ऐलान किया। दरअसल, उन्होंने प्रभास स्टारर 'सलार' के प्रमोशन के लिए यह स्कीम निकाली है, क्योंकि रविवार (21 अप्रैल) को इसका वर्ल्ड टीवी प्रीमियर होने जा रहा है। उन्होंने अपनी इस स्कीम के तहत टीवी के भाग्यशाली दर्शकों को 'सलार' में उनके चहेते स्टार द्वारा चलाई गई बाइक चलाने का मौका मिल सकता है।

मेकर्स ने सोशल मीडिया पर किया अनाउंसमेंट

'सलार' की निर्माता कंपनी ने सोशल मीडिया पर स्कीम का अनाउंसमेंट करते हुए फिल्म से प्रभास का एक पोस्टर शेयर किया है, जिस पर लिखा है, "रेबेल स्टार की तरह राइड करें।प्रभास के कलेक्शन से आइकॉनिक सलार बाइक जीतें। सलार का वर्ल्ड टीवी प्रीमियर 21 अप्रैल को शाम 5 :30 बजे।" पोस्ट के कैप्शन में मेकर्स ने लिखा है, "आपके पास एक्सक्लूसिव मौक़ा है 'सलार पार्ट 1 : सीजफायर' में प्रभास द्वारा चलाई गई आइकॉनिक मोटरसाइकिल जातने का।"

 

 

प्रभास की 'सलार' बाइक जीतने के लिए क्या करना होगा?

मेकर्स ने आगे लिखा है, "आप सभी को बस यह गिनती करना है कि शाम 5:30 बजे से रात 8 बजे के बीच मूवी में बाइक की इमेज/बग स्क्रीन के बाईं और कितनी बार दिखाई देती है। जब एसएमएस लाइन ओपन हो तो SALAAR 

सलार में दिखी बाइक किस कंपनी की है?

'सलार' में प्रभास को जो बाइक चलाते देखा गया है, वह हैदराबाद की Eimor Customs नाम की कंपनी ने कस्टमाइज की है। यह कंपनी मोटरसाइकिल को कस्टमाइज करने के लिए ही जानी जाती है। कंपनी ने रॉयल एनफील्ड के पुराने थंडरबर्ड मॉडल को कस्टमाइज कर यह बाइक तैयार की। इसे कुछ इस तरह से मोडिफाइ किया गया कि यह 1970 के दशक की बाइक लगने लगे।

दिसंबर में रिलीज हुई थी 'सलार : पार्ट वन सीजफायर'

'सलार पार्ट 1 : सीजफायर' दिसंबर 2023 में रिलीज हुई थी। प्रशांत नील निर्देशित इस फिल्म में प्रभास के अलावा मलयालम फिल्मों के स्टार पृथ्वीराज सुकुमारन, एक्ट्रेस श्रिया रेड्डी और श्रुति हासन की भी अहम् भूमिका थी। लगभग 270 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड 700 करोड़ रुपए से ज्यादा की कमाई की थी।

और पढ़ें….

सलमान खान की बहन या जीजा कौन ज्यादा अमीर, जानिए दोनों की नेट वर्थ

24 साल में ऐश्वर्या-अभिषेक 8 फिल्मों में साथ दिखे, सिर्फ एक ब्लॉकबस्टर

Read more Articles on
Share this article
click me!