यह तस्वीर सोमवार रात की है, जब गुवाहाटी के सरुसजई स्टेडियम में असमी सिंगर जुबीन गर्ग की अंतिम यात्रा की तैयारी की जा रही थी और उनकी पार्थिव देह को एक आखिरी बार दर्शन के लिए रखा गया। तस्वीर में देखा जा सकता है कि जुबीन की पत्नी गरिमा किस कदर टूट गई हैं।