Dhurandhar की सुनामी के बीच चुपके से आई यह फिल्म, 11 दिन में कर ली बजट से 5 गुना कमाई!

Published : Jan 12, 2026, 02:49 PM IST

बॉक्स ऑफिस पर इन दिनों सबसे ज्यादा चर्चा रणवीर सिंह स्टारर 'धुरंधर' और प्रभास स्टारर 'द राजा साब' की हो रही है। लेकिन इस बीच एक ऐसी फिल्म आई, जिसने बॉक्स ऑफिस पर इतिहास रच दिया है। महज 8 दिन में इसने बजट से 11 गुना कमाई कर ली है।

PREV
15
आखिर कौन-सी है वो फिल्म, जो 'धुरंधर' की सुनामी के बीच दौड़ पड़ी

हम बात कर रहे हैं मराठी फिल्म 'क्रांतिज्योति विद्यालय मराठी माध्यम' की, जो नए साल के पहले दिन यानी 1 जनवरी 2026 को रिलीज हुई और 11 दिन से बंपर कमाई कर रही है। इस फिल्म के लेखक, कहानीकार औरडायरेक्टर हेमंत धोमे हैं।

25
'क्रांतिज्योति विद्यालय मराठी माध्यम' की स्टार कास्ट

'क्रांतिज्योति विद्यालय मराठी माध्यम' में सचिन खेड़ेकर, अमेय वाघ, सिद्धार्थ चंदेकर, प्राजक्ता कोली, क्षिति जोग, कादंबरी कदम और हरीश दुधाड़े जैसे कलाकारों ने अहम् भूमिका निभाई है।

यह भी पढ़ें : Dhurandhar 2 के बजट का खुलासा, 2026 की 6 सबसे महंगी बॉलीवुड फिल्मों में एक ये भी

35
क्या है 'क्रांतिज्योति विद्यालय मराठी माध्यम' की कहानी?

'क्रांतिज्योति विद्यालय मराठी माध्यम' की कहानी इंग्लिश मीडिया स्कूलों की वजह से मराठी स्कूलों में घटती बच्चों की संख्या और उनके होने के कगार पर पहुंचने के दर्द को दिखाती है। इसमें बताया गया है कि कैसे स्कूल के पुराने स्टूडेंट्स और शिक्षक संस्था को बचाने के लिए साथ आते हैं।

45
'क्रांतिज्योति विद्यालय मराठी माध्यम' का बजट और कमाई

रिपोर्ट्स की मानें तो ' क्रांतिज्योति विद्यालय मराठी माध्यम' का निर्माण लगभग 2 करोड़ रुपए में हुआ है। ट्रेड एनालिस्ट तरन आदर्श की X पोस्ट के मुताबिक़, इस फिल्म ने पहले हफ्ते में 6.14 करोड़ रुपए कमाए थे। वहीं दूसरे वीकेंड में इसकी कमाई 5.11 करोड़ रुपए हो चुकी है। फिल्म का कुल कलेक्शन 11.25 करोड़ रुपए हो गया है।

यह भी पढ़ें : The Raja Saab Flop होते देखे मेकर्स ने चली चाल, दूसरे ही दिन फिल्म में किया यह बदलाव!

55
इस मामले में 'धुरंधर' पर भारी 'क्रांतिज्योति विद्यालय मराठी माध्यम'

अगर प्रॉफिट की बात करें तो 'क्रांतिज्योति विद्यालय मराठी माध्यम' 'धुरंधर' पर भी भारी पड़ी है। मराठी फिल्म ने बजट (2 करोड़ रुपए) के मुकाबले 9.25 करोड़ रुपए (कमाई- बजट) का रेवेन्यु दिया है, जो लागत का 462.5 फीसदी है। वहीं, 225 करोड़ में बनी 'धुरंधर' ने 38 दिन में 857.40 करोड़ रुपए कमाए हैं। यानी इसका रेवेन्यु 632.4 करोड़ रुपए है, जो कि लागत का लगभग 281 फीसदी है।

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Read more Photos on

Recommended Stories