मिर्जापुर 2 : फिर भौकाल मचाने आ गए कालीन भैया, ओटीटी और यूट्यूब पर एक साथ रिलीज हुआ ट्रैलर

Published : Oct 06, 2020, 02:08 PM ISTUpdated : Oct 06, 2020, 02:12 PM IST
मिर्जापुर 2 : फिर भौकाल मचाने आ गए कालीन भैया, ओटीटी और यूट्यूब पर एक साथ रिलीज हुआ ट्रैलर

सार

लंबे इंतजार के बाद आखिरकार मंगलवार को मिर्जापुर 2 का ट्रेलर लॉन्च हो गया है। इस ट्रेलर को यूट्यूब और अमेजन प्राइम पर एक साथ 6 अक्टूबर दोपहर एक बजे रिलीज किया गया। मिर्जापुर की वेब सीरीज का फैंस को बेसब्री से इंतजार था जो अब जाकर खत्म हुआ है। पार्ट 2 की सीरीज 23 अक्टूबर को लॉन्च होगी।

मुंबई. काफी लंबे इंतजार के बाद आखिरकार मंगलवार को मिर्जापुर 2 का ट्रेलर लॉन्च हो गया है। इस ट्रेलर को यूट्यूब और अमेजन प्राइम पर एक साथ 6 अक्टूबर दोपहर एक बजे रिलीज किया गया। मिर्जापुर की वेब सीरीज का फैंस को बेसब्री से इंतजार था जो अब जाकर खत्म हुआ है। सीरीज के ट्रेलर को देख आप भी कहेंगे क‍ि इंतजार का फल मीठा होता है। ट्रेलर में प्रतिशोध, षडयंत्र, खून-खराबा, धोखा जैसे एंटरटेनमेंट के सारे डोज शामिल हैं। सीरीज के पार्ट 2 के धमाकेदार होने की गारंटी इसके ट्रेलर में ही देखने को म‍िल रही है। हालांकि अब यह देखना द‍िलचस्प होगा कि इस सीरीज के दूसरे पार्ट को दर्शकों कितना पसंद करते हैं। पार्ट 2 की सीरीज 23 अक्टूबर को लॉन्च होगी।

मिर्जापुर 2 सीरीज में द‍िखेंगे नए किरदार 

मिर्जापुर के सीजन 1 में पंकज त्रिपाठी, अली फजल, दिव्येंदु, श्वेता त्रिपाठी शर्मा, विक्रांत मैसी, श्र‍िया पिलगांवकर, रसिका दुग्गल, हर्ष शेखर गौड़, अमित सियाल, अंजुम शर्मा, शीबा चड्ढा, मनु ऋषि चड्ढा और राजेश तैलंग मुख्य किरदार में थे। उनकी कहानी को मिर्जापुर 2 में आगे बढ़ाया गया है जिसमें कुछ पुराने किरदार अब शो में नहीं हैं। वहीं कुछ नए किरदारों की इस सीरीज  में एंट्री हुई है। नई सीरीज में विजय वर्मा, प्रियांशु पेंदौली और ईशा तलवार भी नजर आएंगे।

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories

Dhurandhar के रैपर Flipperachi आ रहे भारत, इस शहर में होगा पहला लाइव कंसर्ट
Payal Gaming का किसने किया था प्रायवेट वीडियो लीक, सायबर क्राइम ने सुलाझाई गुत्थी?