पूनम ढिल्लों की बेटी ने खूबसूरती में दी मां को मात, इंस्टा पर देखें ग्लैमरस अवतार, हटेंगी नहीं निगाहें

पूनम ढिल्‍लों की एक बेहद खूबसूरत बेटी पलोमा ढिल्लों का इंस्टाग्राम अकाउंट पर विजिट करने पर आपको कुछ खास नजर आ जाएगा, आप ये तो अंदाजा लगा ही पाएंगे कि वो बॉलीवुड में एंट्री के लिए क्या इरादे रखती हैं।  इन पिक्स को निहारने के बाद आप उनकी खूबसूरती से कहीं घायल ना हो जाएं।

एंटरटेनमेंट डेस्क, Poonam Dhillon's daughter become more beautiful than mother : पूनम ढिल्‍लों मिस इंडिया रह चुक हैं, वो गुजरे जमाने की खूबसूरत एक्ट्रेस में शुमार की जाती रहीं हैं। नूरी फिल्म में डेब्यू करने के बाद तो उनके लाखों पैंस बन गए थे। पूनम ने बेहद सुंदर फेसकट और बेहतरीन एग्टिंग के जरिए फिल्म इंडस्ट्री में अपनी जगह बनाई थी। 

इंस्टा पर ग्लैमरस फोटो की भरमार
पूनम अब यदाकदा किसी टीवी शो में दिख जाती हैं, फिल्मों से दूर हुए तो उन्हें वर्षो बीत गए। पूनम तो अपनी उम्र में धमाल मचा चुकी हैं, वहीं अब उनकी बेटी भी सुंदरता के मामले में उनसे इक्कीस हो गई हैं। पूनम ढिल्‍लों और उनकी बेटी पलोमा ढिल्लों दोनों ही सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं। 
पलोमा के अकाउंट पर तो उनकी ग्लैमरस फोटो की भरमार देखने को मिलती है। 

Latest Videos

पलोमा ढिल्लों भी हैं बेहद खूबसूरत
 पूनम ढिल्‍लों की एक बेहद खूबसूरत बेटी पलोमा ढिल्लों का इंस्टाग्राम अकाउंट पर विजिट करने पर आपको कुछ खास नजर आ जाएगा, आप ये तो अंदाजा लगा ही पाएंगे कि वो बॉलीवुड में एंट्री के लिए क्या इरादे रखती हैं।  इन पिक्स को निहारने के बाद आप उनकी खूबसूरती से कहीं घायल ना हो जाएं।

पूल में फ्रेंडस के साथ मस्ती की पिक की शेयर
पलोमा ढिल्लों ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पूल में फ्रेंडस के साथ मस्ती करती एक पिक शेयर की है। इसमें बिन मेकअप उनका जबरदस्त लुक नजर आ रहा है। उनके साथ दो और फीमेल फ्रेंड मौजूद हैं, जो पूल में ड्रिंक्स का आनंद ले रही हैं। पलोमा, बहुत ग्लैमरस हैं, वो अपना मां की तरह कब फिल्म इंडस्ट्री में एंट्री करेंगी, इस संबंध में तो उन्होंने आधिकारिक तौर पर कोई जानकारी नहीं दी है। लेकिन वे फइटिंग की ट्रेंनिग ले रही हैं। बिल्कुल रेसलर की तरह रियल फाइट करती हैं। ये इंस्टा पर शेयर किए गए वीडियो से पता चलता है। 

बॉलीवुड में एंट्री करने से पहले साल 1977 में पूनम ढ़िल्लो ने मिस इंडिया यंग कॉम्पटीशन का खिताब अपने नाम किया था। उन्होंने त्रिशूल फिल्म से अपने करियर की शुरुआत की थी। 'नूरी' में पहली बार लीडिंग कैरेक्टर निभाया इसके बाद 'सोनी माहिवाल', एक चादर मैली सी, 'सवेरे वाली गाड़ी' जैसी अनेक फिल्मों में बेहतरीन  काम किया । 

ये भी पढ़ें

प्रियंका चोपड़ा लाडली संग मना रही First Mother's Day, प्रिटी जिंटा-भारती सिंह के लिए भी है ये दिन खास

नम्रता मल्ला का नया फोटोशूट देख उड़े होश, भोजपुरी क्वीन की अदाओं को देख आंहें भर रहे फैन्स, PHOTOS

करीना-करिश्मा से ऐश्वर्या राय तक 10 PHOTOS में देखें कैसी है इन हीरोइनों की अपने बच्चों संग बॉन्डिंग

Mother's Day 2022:मलाइका अरोड़ा से श्रिया सरन तक बेहद ग्लैमरस हैं बॉलीवुड की मदर्स, देखें सुपर मॉम की फोटोज

Mothers Day 2022:काजोल से लेकर सारा अली खान तक इन सेलेब्स ने मां को किया कॉपी,देखें इनकी खूबसूरत बॉन्डिंग

 

Share this article
click me!

Latest Videos

The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'