मशहूर शायर कैफी आज़मी करते थे बहू तन्वी से प्यार, शबाना आज़मी की इस बात से चढ़ जाती थी त्यौरियां, बड़ा खुलासा

Published : May 10, 2022, 04:48 PM ISTUpdated : May 25, 2022, 12:53 PM IST
मशहूर शायर कैफी आज़मी करते थे बहू तन्वी से प्यार, शबाना आज़मी की इस बात से चढ़ जाती थी त्यौरियां,  बड़ा खुलासा

सार

तन्वी आज़मी ने कहा कि कभी-कभी शबाना आज़मी अपने पिता द्वारा तन्वी पर बरसाए गए प्यार और स्नेह से असुरक्षित तक महसूस करती थीं। वहीं शबाना आज़मी ने कहाकि  मुझे नहीं लगता कि मैं रोमांटिक हूं। लेकिन शादी के 37 साल बाद भी मुझे जावेद (अख्तर) से बहुत प्यार है।'

एंटरटेमेंट डेस्क । शबाना आज़मी को लेकर उनकी ननद तन्वी आज़मी ने बड़ा खुलासा किया है। प्रख्यात गीतकार, और शायर कैफ़ी आज़मी की 20 पुण्यतिथि पर, बहू तन्वी आज़मी ने अपने दिवंगत ससुर को याद करते हुए बड़ा खुलासा किया है। बाबा आज़मी से निकाह के बाद के अपनी जिंदगी के दिलचस्प किस्सों को शेयर करते हुए, तन्वी ने खुलासा किया कि कैफ़ी साहब ने सभी महिलाओं के साथ समान सम्मान का व्यवहार किया। चाहे उसकी पत्नी शौकत हो, या बेटी शबाना या वह, उन सभी के साथ एक जैसा व्यवहार किया जाता था।

पिंकविला से चर्चा करते हुए, तन्वी आज़मी ने कहा कि कभी-कभी शबाना आज़मी अपने पिता द्वारा तन्वी पर बरसाए गए प्यार और स्नेह से असुरक्षित तक महसूस करती थीं।

पिता कैफ़ी आज़मी और मां  शौकत आज़मी ने सिखाया प्यार
शबाना आज़मी ने बताया कि कैफ़ी आज़मी और शौकत आज़मी ( Kaifi Azmi and Shaukat Azmi’s ) की कॉमरेडशिप ने मुझे एहसास कराया कि प्यार क्या है । इससे पहले ईटाइम्स के साथ एक चर्चा में शबाना आज़मी ने भी अपने पिता के समान स्वभाव के बारे में बात की थी। उन्होंने कहा, "लैंगिक समानता ( gender equality) के बारे में उनकी प्रतिष्ठित कविता 'औरत' (‘Aurat) सिर्फ एक फैंसी विचार नहीं था। उनकी पत्नी, बेटी और बहू (actor Tanvi Azmi) के साथ उनका रिश्ता लैंगिक समानता के प्रति उनके सम्मान का एक प्रत्यक्ष प्रमाण था।"

 मुझे जावेद (अख्तर) से बहुत प्यार है
शबाना आज़मी ने यह भी खुलासा किया था कि कैसे उसके पिता के उसकी मां के साथ संबंधों ने उसे प्यार में विश्वास दिलाया। "मेरी मां एक बहुत रोमांटिक सोच की थीं, मेरे पिता  कैफ़ी आज़मी ने उन्हें अपने स्वप्निल रूप और सुंदर कविताओं के जरिए लुभाया, इसकी कई सारी कहानियां हैं। इसके बाद जैसे-जैसे वक्त बीतता गया उनका प्रेम प्रगाढ़ होता चला गया, बाद के वर्षों में यह उनकी मजबूत कॉमरेडशिप ने मुझे एहसास दिलाया कि प्यार वह है जो रोमांस की पहली चमक फीकी पड़ने पर भी बना रहता है। मुझे नहीं लगता कि मैं रोमांटिक हूं। लेकिन शादी के 37 साल बाद भी मुझे जावेद अख्तर ( Javed Akhtar) से बहुत प्यार है।'

 

ये भी पढ़ें

प्रियंका चोपड़ा लाडली संग मना रही First Mother's Day, प्रिटी जिंटा-भारती सिंह के लिए भी है ये दिन खास

नम्रता मल्ला का नया फोटोशूट देख उड़े होश, भोजपुरी क्वीन की अदाओं को देख आंहें भर रहे फैन्स, PHOTOS

करीना-करिश्मा से ऐश्वर्या राय तक 10 PHOTOS में देखें कैसी है इन हीरोइनों की अपने बच्चों संग बॉन्डिंग

Mother's Day 2022:मलाइका अरोड़ा से श्रिया सरन तक बेहद ग्लैमरस हैं बॉलीवुड की मदर्स, देखें सुपर मॉम की फोटोज

Mothers Day 2022:काजोल से लेकर सारा अली खान तक इन सेलेब्स ने मां को किया कॉपी,देखें इनकी खूबसूरत बॉन्डिं

 

PREV

Recommended Stories

2025 के 5 सबसे कमाऊ एक्टर: अक्षय खन्ना सब पर भारी, जिनकी फिल्मों के कूट डाले 1000 करोड़!
बंगाली सिनेमा के दिग्गज एक्टर कल्याण चटर्जी का निधन, 81 साल की उम्र में ली आखिरी सांस