इस साउथ सुपरस्टार की 16 साल की बेटी ने किया सुसाइड, परिवार में पसरा मातम

 विजय एंटोनी एक फेमस कंपोज़र हैं। उन्होंने तमिल फिल्मों में एक्टिंग भी की है। वे फिल्में भी प्रोड्यूस कर चुके हैं। विजय एक मल्टी टेलेंटेड पर्सनाल्टी हैं। वे गीत भी लिखते हैं, ऑडियो इंजीनियरिंग का काम भी जानते हैं। वे अच्छे डायरेक्टर भी हैं ।

एंटरटेनमेंट डेस्क, Vijay Antony Daughter Meera passed away : तमिल इंडस्ट्री के फेमस एक्टर, कंपोजर और प्रोड्यूसर विजय एंटनी ( Vijay Antony ) की बेटी मीरा ने कथित तौर पर सुसाइड कर लिया है। मीरा अभी महज़ 16 साल की थी । वह 12 वीं कक्षा में एक प्रायवेट स्कूल में पढ़ रहीं थी । जानकारी के मुताबिक तड़के 3 बजे के करीब उन्हें अपने घर में ही फांसी के फंदे पर लटका पाया गया । आनन- फानन में मीरा को एक प्रायवेट हॉस्पिटल में ले जाया गया, जहां डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिया ।

डिप्रेशन की शिकार थी मीरा एंटोनी

Latest Videos

मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि मीरा एंटोनी काफी वक्त से डिप्रेशन में थीं । उनका इलाज भी चल रहा था । हालांकि वे सुसाइड कर लेंगी, इसके बारे में परिवार को ज़रा भी अंदाज़ा नहीं था । सुबह हाउस कीपर ने मीरा को फांसी के फंदे पर लटका हुआ देखा था । इसके तत्काल बाद मीरा को नज़दीक के अस्पताल ले जाया गया था। हालांकि काफी पहले ही उनकी मौत हो चुकी थी । मीरा की मौत से पूरा परिवार गहरे सदमे में है। उनके पिता या फैमिली के दूसरे मेंबर ने फिलहाल कोई ऑफीशियल स्टेटमेंट जारी नहीं किया है।

मल्टी टेलेंटेड हैं विजय एंटोनी

मीरा के पिता विजय एंटोनी एक फेमस कंपोज़र हैं। उन्होंने तमिल फिल्मों में एक्टिंग भी की है। वे फिल्में भी प्रोड्यूस कर चुके हैं। विजय एक मल्टी टेलेंटेड पर्सनाल्टी हैं। वे गीत भी लिखते हैं, ऑडियो इंजीनियरिंग का काम भी जानते हैं। वे अच्छे डायरेक्टर भी हैं । विजय की पत्नी का नाम फातिमा है, शादी के बाद वे मीरा और लारा नाम की दो बेटियों के पेरेंटस बने । फातिमा और विजय मिलकर अपने होम प्रोडक्शन को संभालते हैं। इस समय विजय एंटोनी अपकमिंग फिल्म 'रथम' की रिलीज की तैयारियों में जुटे हुए हैं। कंपोज़र ने हाल ही में चेन्नई में एक बिग कॉन्सर्ट को आयोजित किया था ।

विजय एंटोनी पर लगे आरोप

विजय एंटोनी का म्यूजिक वर्ल्ड में खासा दखल है । वे बड़े- बड़ेम म्यूजिक कंसर्ट भी आयोजित कराते हैं। विजय पर एआर रहमान के म्यूजिक इवेंट में गड़बड़ी कराने की साजिश करने का आरोप लग चुका है। हालांकि विजय ने इस पर सफाई देते हुए यूट्यूब चैनल के खिलाफ मानहानि का मामला दाखिल करने की बात कही थी ।

ये भी पढ़ें -

Big Breaking: एक्टर विजय एंटनी की बेटी की मौत, संदिग्ध हालात में मिला शव
 

Share this article
click me!

Latest Videos

खालिद रशीद फरंगी महली से शहाबुद्दीन रजवी तक... Waqf Amendment Bill पर क्या बोले मुस्लिम धर्मगुरू
मोहम्मद यूनुस ने उगला जहर, कांग्रेस-बीजेपी ने बजा दी बांग्लादेश की बैंड। Abhishek Khare
'मेहनत लाई है रंग...' Waqf Amendment Bill पेश होने से पहले क्या बोले JPC अध्यक्ष जगदंबिका पाल
West Bengal के South 24 Parganas में बड़ा हादसा, 6 लोगों की गई जान, अब ऐसा है माहौल
PM Modi ने Hyderabad House में Chile के राष्ट्रपति Gabriel Boric से की मुलाकात