RRR की खतरनाक सक्सेस के बाद SS Rajamouli करने जा रहे एक और धमाका, जानें अपकमिंग फिल्म का नाम

फिल्ममेकर एस.एस. राजामौली अब बड़े पर्दे पर एक बेहतरीन बायोपिक लेकर आ रहे हैं। बताया जा रहा है कि यह बायोपिक भारतीय सिनेमा की होगी, जिसका टाइटल 'मेड इन इंडिया' रखा गया है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. 'बाहुबली' (फ्रेंचाइजी) और 'RRR' जैसी ब्लॉकबस्टर फ़िल्में दे चुके डायरेक्टर एस. एस. राजामौली ने अपनी नई फिल्म 'मेड इन इंड़िया' का ऐलान कर दिया है। मंगलवार को फिल्म का टीजर ट्विटर पर शेयर किया गया। इस फिल्म को राजामौली के बेटे कार्तिकेय और वरुण गुप्ता प्रोड्यूस कर रहे हैं। जबकि इसके डायरेक्टर नितिन कक्कड़ होंगे। ट्रेड एनालिस्ट तरन आदर्श ने टीजर शेयर करते हुए लिखा है, "बड़ी खबर, एस. एस. राजामौली पेश करते हैं 'मेड इन इंडिया'। एस. एस. राजामौली पेश करते हैं भारतीय सिनेमा की बायोपिक। इसका टाइटल है मेड इन इंडिया। नेशनल अवॉर्ड विजेता नितिन कक्कड़ फिल्म को डायरेक्ट करेंगे। मैक्स स्टूडियो के वरुण गुप्ता और शोइंग बिजनेस के कार्तिकेय इसके प्रोड्यूसर होंगे।"

 

Latest Videos

 

अनाउंसमेंट करते हुए इमोशनल हुए राजामौली

खुद राजामौली ने भी ट्विटर पर फिल्म का अनाउंसमेंट वीडियो शेयर किया है। उन्होंने इसके कैप्शन में लिखा है, “जब मैंने पहली बार नैरेशन सुना तो इसने मुझे इतना इमोशनल कर दिया, जितना पहले किसी चीज ने नहीं किया। बायोपिक बनाना अपने आप में एक मुश्किल काम है। लेकिन भारतीय सिनेमा के जनक के बारे में कल्पना करना और भी ज्यादा चुनौतीपूर्ण है। हमारे लड़के इसके लिए तैयार हैं। बेहद गर्व के साथ पेश करते हैं 'मेड इन इंडिया'।”

 

 

लोग दे रहे राजामौली को नाम बदलने की सलाह

जैसे ही राजामौली ने फिल्म का टाइटल अनाउंस किया, वैसे ही इंटरनेट यूजर्स इसे बदलने की सलाह देने लगे। मसलन एक यूजर ने लिखा है, "मेड इन भारत।" एक अन्य यूजर का कमेंट है, "प्लीज इसे 'मेड इन भारत' से बदल दीजिए।" कुछ लोगों ने फिल्म की स्टारकास्ट भी सुझाई है। जैसे कि एक यूजर ने लिखा है, "प्रभास को रखो इसमें तो और अच्छी चलेगी।" कुछ लोग राजामौली से 'महाभारत' पर फिल्म बनाने की मांग कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा है, "हम 'महाभारत' भी चाहते हैं।" एक अन्य यूजर का कमेंट है, "महाभारत कब?"

और पढ़ें…

Ganesh Chaturthi: ये एक्टर्स बन चुके भगवान गणेश, एक अब दुनिया में नहीं

Share this article
click me!

Latest Videos

Maharashtra Election 2024: 'कटेंगे-बटेंगे' के खिलाफ बीजेपी में ही उठने लगे सवाल। Pankaja Munde
CM योगी आदित्यनाथ ने गिना दिया बंटने से अब तक क्या-क्या हुआ नुकसान #Shorts
'कांग्रेस को हिंदू भावनाओं की चिंता नहीं' क्या CM Yogi के इन सवालों का मिलेगा जवाब #Shorts
डोनाल्ड ट्रंप की कैबिनेट में हो सकते हैं 3 NRI, एक भारतीय महिला को मिली बड़ी जिम्मेदारी
SDM थप्पड़ कांड और बवाल, फरार नरेश मीणा आ गए सामने, जानें क्या कहा । Naresh Meena । Deoli Uniara