Big Breaking: 12वीं क्लास में पढ़ रही एक्टर विजय एंटनी की बेटी की संदिग्ध मौत, फंदे पर लटकती मिली वो

Published : Sep 19, 2023, 09:49 AM ISTUpdated : Sep 19, 2023, 11:30 AM IST
Vijay Antony

सार

मशहूर एक्टर और म्यूजिक डायेरक्टर विजय एंटनी की बेटी मीरा  ने कथित तौर पर सुसाइड कर लिया है। मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक मीरा डिप्रेशन का शिकार थी । वे काफी लंबे समय से इसका इलाज करा रहीं थीं ।  

एंटरटेनमेंट डेस्क, Actor Vijay Antony daughter dies : मशहूर एक्टर और म्यूजिक डायेरक्टर विजय एंटनी की बेटी ने कथित तौर पर सुसाइड कर लिया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, मीरा 12वीं क्लास की छात्रा थी । वो काफी वक्त से डिप्रेशन में थी ।  मीरा चेन्नई के एक प्रायवेट स्कूल में पढ़ाई कर रहीं थी । कथित तौर पर मीरा मंगलवार सुबह चेन्नई के तेनाम्पेट स्थित अपने घर पर फांसी से झूलते हुई मिली हैं।

डॉक्टर के पास पहुंचने से पहले हो गई मौत 

 मीरा को मायलापुर के एक हॉस्पिटल ले जाया गया, हालांकि उससे पहले ही उनकी मौत हो चुकी थी। शुरुआती जांच के बाद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया । इसके बाद पुलिस को मामला सौंपा गया था ।  

मौत की वजह का नहीं हुआ खुलासा

विजय एंटनी की सोलह वर्षीय बेटी मीरा की मंगलवार सुबह करीब तीन बजे अलवरपेट स्थित उनके घर पर फांसी से झूलती मिली है । मीरा 12 वीं की स्टूडेंट थी, कथित तौर पर वे डिप्रेशन का शिकार थी । मीरा ने क्यों फांसी लगाई, इसकी वजहों का खुलासा नहीं हो पाया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। रिपोर्ट आने के बाद ही मीरा की मौत की वजह का खुलासा होगा । मीरा को उसके परेंटस ने लाइमलाइट से दूर रखा था । हालांकि इस साल की शुरुआत में विनर सैश के साथ मीरा की एक तस्वीर इंटरनेट पर वायरल हो गई थी।

विजय एंटनी पर लगे थे गंभीर आरोप

विजय एंटनी, आखिरी बार उन अफवाहों की वजह से सुर्खियों में थे, जिसमें दावा किया गया था कि उन्होंने एआर रहमान के म्यूजिक इवेंट को डिस्टर्ब करने की साजिश रची थी । ऐसी खबरें मीडिया में आने के बाद विजय एंटोनी ने यह भी कहा कि वह इस अफवाह को फैलाने वाले यूट्यूब चैनल के खिलाफ मानहानि का  मुकदमा दायर करेंगे ।

ये भी पढ़ें- 

VFX कंपनी ने लीक की Kalki 2898AD से प्रभास की फोटो, गुस्साई टीम ने ठोका केस, मांगा हर्जाना

रजनीकांत ने तोड़ा शाहरुख़ खान का रिकॉर्ड, यहां जेलर ने SRK की फिल्म को बड़े मार्जिन से पछाड़ा

 

PREV

Recommended Stories

Dhurandhar Akshaye Khanna फिर बने खूंखार विलेन, अब साउथ की इस फिल्म में मचाएंगे तबाही!
Akhanda 2 Release के लिए नंदमुरी बालकृष्ण ने चुकाई बड़ी कीमत, ऐसे फाइनल हुई नई तारीख!