
एंटरटेनमेंट डेस्क, Dhanush attended his assistant wedding : तमिल सुपर स्टार धनुष ने वीकएंड में अपने असिस्टेंट की शादी में पार्टीसिपेट करके अपने फैंस को चौंका दिया । सोशल मीडिया पर धनुष की इस सादगी की तस्वीरें और वीडियो जमकर वायरल हो रहे हैं । धनुष ने इस शादी में कैजुअल वियर और कैप के साथ एंट्री की है । एक फैन पेज द्वारा शेयर किए गए वीडियो में, अतरंगी रे स्टार को अपने असिस्टेंट को हग करते हुए देखा गया । धनुष ने नवविवाहित जोड़े के साथ तस्वीरें भी खिंचवाई । धनुष ने वेडिंग इवेंट के लिए बेज शर्ट, ब्लू जींस और ब्लू कैप का ऑप्शन चुना था ।
रश्मिका मंदाना ने भी अटेंड की थी असिस्टेंट की शादी
धनुष से पहले साउथ की खूबसूरत एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना ( Rashmika Mandanna ) ने हैदराबाद में अपने असिस्टेंट साई की शादी में पार्टीसिपेट किया था । उन्होंने इसके बाद एक पोस्ट भी शेयर की थी । रश्मिका ने नवविवाहित कपल के साथ तस्वीरें शेयर की थी एक बेहद खूबसूरत ऑरेंज साड़ी में एक्ट्रेस ने अपने असिस्टेंट को नए लाइफ के लिए शुभकामनाएं देते हुए एक बड़ा सा कैप्शन लिखा। इसमें लिखा था, "तो मुझे साईं और उनके फैमिली को जानते हुए लगभग 6-7 साल हो गए हैं । 2 दिन पहले, उन्होंने - जो मेरे लिए भी एक फैमिली की तरह हैं, शादी कर ली है । मुझे उनके बड़े समारोह का हिस्सा बनने का अवसर मिला है।"
धनुष का वर्कफ्रंट
धनुष की बात करें तो, एक्टर अपनी फिल्म कैप्टन मिलर की रिलीज के लिए तैयार हैं। उन्होंने पिछले महीने फिल्म से अपना पहला लुक जारी किया था । इस पोस्टर को देखने से पता चलता है कि एक्शन फिल्म में धनुष का बेहद दमदार रोल है । दरअसल धनुष बेहद डरावने गेटअप में नज़र आ रहे हैं। वे एक हथियार पकड़े हुए है, जबकि उसके चारों ओर कई शव बिखरे हुए हैं। इस फिल्म का डायरेक्शन अरुण मथेश्वरन ने किया है, जो इससे पहले रॉकी और सानी कायिधम जैसी फिल्में बना चुके हैं । फिल्म में प्रियंका अरुल मोहन, शिवा राजकुमार, निवेदिता सतीश और संदीप किशन भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं।
ये भी पढ़ें-
प्रवेश लाल यादव और नीलम गिरी की रोमांटिक अदाओं ने मचाया कोहराम, 'मछरी के कांट के नथुनिया' हुआ वायरल
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।