
एंटरटेनमेंट डेस्क. कमल हासन (Kamal Haasan) की बेटी और एक्ट्रेस श्रुति हासन (Shruti Haasan) वैसे तो अपने शांत स्वभाव के लिए जानी जाती हैं। लेकिन हाल ही में मुंबई एयरपोर्ट पर ऐसा कुछ हुआ, जिसकी वजह से उन्हें गुस्सा आ गया और वे भड़क उठीं। उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें उन्हें एक अनजान शख्स को फटकार लगाते देखा जा सकता है। श्रुति का वायरल वीडियो देखने के बाद इंटरनेट यूजर्स भी हैरान हैं कि आखिर ऐसा क्या हो गया कि एक्ट्रेस को इतना गुस्सा आ गया।
दुबई से मुंबई लौटीं श्रुति हासन
दरअसल, श्रुति हासन हाल ही में साउथ इंडियन इंटरनेशनल मूवी अवॉर्ड्स (SIIMA) के 11वें संस्करण में शामिल होने दुबई गई थीं। रविवार रात वे वहीं से लौटी थीं। श्रुति ने ब्लैक कलर की जैकेट पहनी हुई थी और वे काफी खूबसूरत लग रही थीं। उनके साथ-साथ पैपराजी के लोग भी उन्हें फॉलो करते हुए चल रहे थे। लेकिन इस दौरान एक अनजान शख्स भी उनका पीछा कर रहा था। इस बात से श्रुति परेशान हो गईं। उन्होंने पैपराजी के लोगों से कई बार पूछा कि आखिर पीछा करने वाला वह शख्स कौन था? आगे श्रुति ने उस शख्स से बचने के लिए अपनी डायरेक्शन बदल ली। लेकिन आखिर में वे इतनी इरिटेट हो गईं कि वे कदम पीछे लेकर उस शख्स पर झल्ला उठीं। वीडियो में श्रुति को साफतौर पर यह कहते हुए सुना जा सकता है कि मैं नहीं जानती कि आप कौन हैं सर?"
इंटरनेट यूजर्स के श्रुति के वीडियो पर कमेंट
श्रुति का वीडियो देखने के बाद ज्यादातर इंटरनेट यूजर्स सवाल कर रहे हैं कि आखिर हुआ क्या है? मसलन, एक यूजर ने लिखा है, "समझ नहीं आया कि आखिर क्या हुआ?" वहीं, कई यूजर्स श्रुति के लुक पर प्रतिक्रिया दे रहे हैं। जैसे कि एक यूजर ने लिखा है, "ये कब से इतनी हॉट हो गई?" एक अन्य यूजर का कमेंट है, "आखिर क्यों ज्यादातर भारतीय एक्ट्रेसेस ने काइली जेनर की तरह दिखना शुरू कर दिया। शनाया काइली 2.0 है।" एक यूजर लिखा है, "वह हॉट है।"
‘सालार’ में नजर आएंगी श्रुति हासन
वर्क फ्रंट की बात करें तो श्रुति हासन को पिछली बार चिरंजीवी स्टारर 'वाल्टेर वीरैया' में देखा गया था। उनकी आने वाली फिल्मों में 'सालार पार्ट 1 : सीजफायर', 'हाय नन्ना' और 'द द ऑय' शामिल हैं।
और पढ़ें…
कौन है 27 साल का यह एक्टर, जिसकी फिल्मों ने 2 साल में कमा डाले 1900 CR