2025 में रिलीज हुईं साउथ की 6 सबसे महंगी फ़िल्में, BO पर सभी हुईं फ्लॉप

Published : Dec 14, 2025, 11:53 AM IST

साल 2025 साउथ इंडियन सिनेमा के लिए खास नहीं रहा। विशेषकर महंगी फिल्मों के लिए लिहाज से। क्योंकि इस साल साउथ इंडियन फिल्म इंडस्ट्री की जितनी फिल्मों का बजट 200 करोड़ या उससे ज्यादा रहा, वे सब फ्लॉप साबित हुईं। नज़र डालिए साउथ की सबसे महंगी मूवीज पर...

PREV
16
1. गेम चेंजर (Game Changer)
  • बजट : 450 करोड़ रुपए
  • कमाई : 136.92 करोड़ रुपए

एस. शंकर के निर्देशन में बनी इस तेलुगु एक्शन थ्रिलर फिल्म में राम चरण का लीड रोल था, जबकि उनके साथ कियारा आडवाणी और एस. जे. सूर्या जैसे कलाकर भी दिखाई दिए। फिल्म बजट की सिर्फ 30 फीसदी रिकवरी कर पाई और डिजास्टर साबित हुई।

यह भी पढ़ें : 2025 की 5 धुरंधर फ़िल्में, बॉक्स ऑफिस पर कर डाली 400 करोड़ रुपए से ज्यादा की कमाई

26
2. कुली (Coolie)
  • बजट : 350 करोड़ रुपए
  • कमाई : 285 करोड़ रुपए

लोकेश कनगराज ने इस तमिल फिल्म का निर्देशन किया था, जबकि रजनीकांत इसमें मुख्य भूमिका में थे। नागार्जुन अक्किनेनी और सौबिन शाहिर जैसे कलाकार भी फिल्म में दिखे थे। बॉक्स ऑफिस पर यह फिल्म 81 फीसदी बजट की रिकवरी कर पाई और घाटे में चली गई।

36
3.हरि हर वीरा मल्लू (Hari Hara Veera Mallu)
  • बजट : 250 करोड़ रुपए
  • कमाई : 87 करोड़ रुपए

बॉक्स ऑफिस पर सिर्फ 35 फीसदी बजट रिकवर कर डिजास्टर रही इस तेलुगु हिस्टोरिकल एक्शन एडवेंचर ड्रामा में पवन कल्याण की मुख्य भूमिका थी, जबकि उनके साथ बॉबी देओल और निधि अग्रवाल जैसे कलाकार भी अहम् रोल में दिखाई दिए थे। फिल्म का निर्देशन ए.एम. ज्योति कृष्ण और कृष जगर्लामुदी ने किया था।

46
4.दे कॉल हिम ओजी (They Call Him OG)
  • बजट : 250 करोड़ रुपए
  • कमाई : 194.05 करोड़ रुपए

सुजीत ने इस तेलुगु पीरियड एक्शन क्राइम ड्रामा का निर्देशन किया था। फिल्म में पवन कल्याण लीड रोल में थे और उनके साथ इमरान हाशमी, प्रकाश राज और प्रियंका अरुल मोहन जैसे कलाकार भी दिखाई दिए थे। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर बजट की 78 फीसदी रिकवरी की और घाटे में चली गई।

56
5.गुड बैड अग्ली (Good Bad Ugly)
  • बजट : 200 करोड़ रुपए
  • कमाई : 153.75 करोड़ रुपए

तमिल भाषा की इस एक्शन कॉमेडी फिल्म का निर्देशन अधिक रविचंद्रन ने किया था। जबकि अजीत कुमार इसके लीड हीरो थे। उनके साथ फिल्म में तृषा कृष्णन, अर्जुन दास और जैकी श्रॉफ जैसे कलाकार भी नज़र आए थे। फिल्म बजट की 77 फीसदी रिकवरी पर अटकी और घाटे में चली गई।

66
6.अखंडा 2 : तांडवम (Akhanda 2 : Thaandavam)
  • बजट : 200 करोड़ रुपए
  • कमाई : 46 करोड़ रुपए (2 दिन में)

12 दिसंबर 2025 को यह तेलुगु फंतासी एक्शन थ्रिलर फिल्म रिलीज हुई और इसकी कमाई जारी है। लेकिन दूसरे दिन ही इसके कलेक्शन में गिरावट आई। इसके बाद यह फिल्म कितनी कमाई करती है तो वक्त ही बताएगा। लेकिन फिल्म को मिले मिलेजुले रिस्पॉन्स को देखते हुए इस फिल्म से भी ज्यादा उम्मीद नहीं जताई जा रही है। फिल्म में नंदमुरी बालकृष्ण लीड रोल में हैं। उनके साथ संयुक्ता मेनन, हर्षाली मल्होत्रा और आदि पिनीसेट्टी जैसे कलाकार भी दिखाई दे रहे हैं।

यह भी पढ़ें : Akhanda 2 Day 2 Collection: दूसरे दिन भयंकर गिरा NBK की फिल्म का कलेक्शन

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Read more Photos on

Recommended Stories