Akhanda 2 Box Office Report: बलैया के नाम से पॉपुलर नंदमुरी बालकृष्ण की फिल्म ‘अखंडा 2 : तांडवम' की कमाई दूसरे दिन बढ़ने की बजाय काफी कम हो गई। हालांकि, कुल कलेक्शन भारत में 50 करोड़ रुपए और वर्ल्डवाइड 70 करोड़ रुपए के करीब पहुंच गया है।

DID YOU
KNOW
?
अखंडा की कमाई
नंदमुरी बालकृष्ण की 'अखंडा' के पहले पार्ट ने वर्ल्डवाइड 125 करोड़ रुपए से ज्यादा कमाए थे, जो इस सीक्वल के लिए मजबूत आधार बनी।

एक हफ्ते की देरी से रिलीज हुई डायरेक्टर बोयापति श्रीनू की फिल्म 'अखंडा 2 : तांडवम' को बॉक्स ऑफिस पर शुरुआत ठीकठाक मिली। लेकिन दूसरे दिन ही इसकी कमाई में बड़ी गिरावट दर्ज की है। नंदमुरी बालकृष्ण स्टारर 'अखंडा 2' ने दूसरे दिन जो कमाई की, वह पहले दिन के मुकाबले लगभग 31 फीसदी कम है। हालांकि, फिल्म भारत में 50 करोड़ रुपए की कमाई के करीब पहुंच गई है और वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर ज़ल्दी ही तेलुगु भाषा की यह फंतासी एक्शन थ्रिलर फिल्म 100 करोड़ के आंकड़े को पार कर सकती है।

'अखंडा 2' ने दूसरे दिन कितनी कमाई की?

ट्रेड ट्रेकिंग वेबसाइट sacnilk.com की रिपोर्ट के मुताबिक़, नंदमुरी बालकृष्ण की फिल्म 'अखंडा 2 : तांडवम' ने दूसरे दिन लगभग 15.5 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया। इससे पहले रिलीज वाले दिन यानी शुक्रवार (12 दिसंबर) को इस फिल्म की कमाई तकरीबन 22.5 करोड़ रुपए रही थी। वहीं, रिलीज से एक दिन पहले हुए पेड प्रीव्यू से NBK की इस फिल्म ने लगभग 8 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था। कुल मिलाकर भारत में इस फिल्म का नेट कलेक्शन लगभग 46 करोड़ रुपए पहुंच गया है।

यह भी पढ़ें : Akhanda 2 Review: जबरदस्त एक्शन, लेकिन कमज़ोर कहानी, जानिए क्यों देखें NBK की अखंडा 2?

'अखंडा 2 : तांडवम' का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

दिन भारत में कमाई
प्रीमियर (11 दिसंबर, गुरुवार)8 करोड़ रुपए
पहला दिन (12, दिसंबर, शुक्रवार)22.5 करोड़ रुपए
दूसरा दिन (13 दिसंबर, शनिवार)15.5 करोड़ रुपए
अब तक का कुल कलेक्शनतकरीबन 46 करोड़ रुपए

'अखंडा 2' ने दुनियाभर में कितना कलेक्शन किया?

'अखंडा 2 : तांडवम' ने पहले दिन ओवरसीज मार्केट से लगभग 7.50 करोड़ रुपए कमाए थे और भारत में इसका ग्रॉस कलेक्शन 36.30 करोड़ रुपए हुआ था। इस हिसाब से पहले दिन दुनियाभर में इस फिल्म की कमाई लगभग 43.80 करोड़ रुपए हो गई थी। दूसरे दिन के ओवरसीज के आंकड़े अभी सामने नहीं आए हैं। लेकिन भारत में हुई दूसरे दिन की नेट कमाई को मिलाने के बाद ही यह आंकड़ा 61.5 करोड़ रुपए पहुंच गया है। माना जा रहा है कि दो दिन का फिल्म का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 70 करोड़ रुपए के पार हो सकता है।

यह भी पढ़ें : Akhanda 2 की 5 हीरोइन, सब NBK से 48 साल तक छोटी, जो मां बनी उसकी उम्र भी 6 साल कम

बता दें कि ‘अखंडा 2’ तांडवम' पहले 5 दिसंबर को रिलीज होने वाली थी। लेकिन मेकर्स के इरोज इंटरनेशनल के साथ फाइनेंशियल डिस्प्यूट के चलते मद्रास हाई कोर्ट ने इस पर रोक लगा दी थी। मेकर्स ने विवाद सुलझाया और इस फिल्म को 12 दिसंबर को रिलीज किया। फिल्म में नंदमुरी बालकृष्ण डबल रोल में हैं। उनके अलावा संयुक्ता मेनन, हर्षाली मल्होत्रा और आदि पिनीसेट्टी जैसे कलाकार भी इस फिल्म में दिख रहे हैं।