साउथ के स्टार शर्वानंद का एक्सीडेंट, मोटरसाइकिल सवार को बचाने के चक्कर में अनकंट्रोल हुई कार

Published : May 28, 2023, 12:26 PM ISTUpdated : May 28, 2023, 12:42 PM IST
Sharwanand Car Accident

सार

तेलुगु और तमिल फिल्मों के स्टार शर्वानंद की कार का एक्सीडेंट रविवार सुबह हुआ। बताया जा रहा है कि वे अपनी रेंज रोवर कार ड्राइव कर रहे थे, तभी सामने से रॉन्ग साइड से एक मोटरसाइकिल सवार आ गया, जिससे यह अनकंट्रोल हो गई।

एंटरटेनमेंट डेस्क. साउथ इंडियन फिल्मों के अभिनेता शर्वानंद (Sharwanand) के फैन्स के लिए लिए बुरी खबर है। अभिनेता की कार का एक्सीडेंट हो गया है, जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाना पड़ा। मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि शर्वानंद घायल हुए हैं, जबकि खुद अभिनेता की टीम ने किसी भी तरह की चोट से इनकार किया है। अपने आधिकारिक बयान में शर्वानंद की टीम ने कहा है, "दुर्घटना में किसी को कोई चोट नहीं आई हैं। उनकी (शर्वानंद) कार में कुछ स्क्रैचेस आए हैं, जो कि मामूली हैं। चिंता करने जैसी कोई बात नहीं है।"

कहां और कैसे हुआ शर्वानंद की कार का एक्सीडेंट?

रिपोर्ट्स के मुताबिक़, यह दुर्घटना रविवार सुबह हैदराबाद के फिल्मनगर जंक्शन पर हुई। बताया जा रहा है कि शर्वानंद अपनी रेंज रोबर कार से कहीं जा रहे थे। इसी दौरान उन्होंने कार पर से अपना कंट्रोल खो दिया और यह डिवाइडर से जा टकराई। आसपास मौजूद लोग तुरंत ही उनकी मदद के लिए आगे आए और उन्हें ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल ले जाया गया। कुछ रिपोर्ट्स में यह दवा किया जा रहा है कि शर्वानंद ने रॉन्ग साइड से आ रहे एक मोटर साइकिल सवार को बचाने के लिए कार का स्टीयरिंग घुमाया था, जिससे यह अनकंट्रोल हो गई और उनका एक्सीडेंट हो गया।

जल्दी ही होने वाली है शर्वानंद की शादी

शर्वानंद जल्दी ही शादी करने वाले हैं। इसी साल जनवरी में उन्होंने रक्षिता रेड्डी से सगाई की, जो कि यूएस बेस्ड सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं। शर्वानंद ने इंस्टाग्राम पर अपनी सगाई की तस्वीर शेयर कर इस बात की जानकारी अपने फैन्स के साथ साझा की थी। उनके सगाई समारोह में 'RRR' फेम राम चरण समेत साउथ के कई एक्टर शरीक हुए थे। बताया जा रहा है कि अगले महीने उनकी शादी की तैयारियां शुरू हो जाएंगी।

करियर कई 30वीं फिल्म पर काम कर रहे शर्वानंद 

वर्क फ्रंट की बात करें तो शर्वानंद फिलहाल अपने करियर की 30वीं फिल्म पर काम कर रहे हैं, जिसका टाइटल अभी तय नहीं हुआ है।

और पढ़ें…

IIFA Awards 2023 Winners: ऋतिक रोशन बेस्ट एक्टर तो आलिया भट्ट बेस्ट एक्ट्रेस , देखें आइफा के विजेताओं की पूरी लिस्ट

IIFA 2023: पत्नी कटरीना को छोड़ सारा अली खान के साथ दिखे विक्की कौशल, ग्रीन कार्पेट पर नजर आए ये सेलेब्स

सुनील शेट्टी को मिलती थीं अंडरवर्ल्ड की धमकियां? अन्ना ने बताया कैसे करते थे उन्हें डील

7 TV स्टार्स : किसी ने 15 तो किसी ने 17 की उम्र में खरीद लिया अपना घर'

PREV

Recommended Stories

Rashmika Mandanna ने विजय देवरकोंडा संग शादी की ख़बरों पर तोड़ी चुप्पी, जानिए क्या कहा?
Samantha Ruth Prabhu की 10 सबसे ज्यादा कमाऊ फिल्में, एक को छोड़ सभी 100 करोड़ी