Tiger Nageswara Rao से साउथ एक्टर रवि तेजा का खूंखार लुक आउट, 'इंडियाज बिगेस्ट चोर' बन करेंगे लूटपाट

Ravi Teja Film Tiger Nageswara Rao First Look Out. साउथ फिल्मों के मास महाराजा कहे जाने वाले रवि तेजा की अपकमिंग फिल्म टाइगर नागेश्वर राव का पहला लुक रिवील कर दिया गया है। रिवील हुए लुक में रवि का खौफनाक रूप देखने को मिल रहा है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. साउथ एक्टर रवि तेजा (Ravi Teja) की फिल्म टाइगर नागेश्वर राव (Tiger Nageswara Rao) का फर्स्ट लुक वीडियो आउट हो गया है। मास महाराजा पोस्टर में 'इंडियाज बिगेस्ट चोर' के रूप में खूंखार नजर आ रहे हैं। रवि तेजा की पैन इंडिया फिल्म टाइगर नागेश्वर राव वामसी द्वारा निर्देशित और अभिषेक अग्रवाल आर्ट्स के अभिषेक अग्रवाल द्वारा निर्मित है। फिल्म के प्रमोशन की शुरुआत एक अलग तरीके से शुरू की गई है। मेकर्स ने हैवलॉक ब्रिज पर भयंकर फर्स्ट-लुक पोस्टर और वीडियो लॉन्च किया। पोस्टर और वीडियो रिलीज के साथ मेकर्स ने बताया कि फिल्म इसी साल 20 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

Latest Videos

फर्स्ट लुक में दहाड़ते नजर आए रवि तेजा

फिल्म Tiger Nageswara Rao के फर्स्ट-लुक पोस्टर में रवि तेजा एक बाघ की तरह दहाड़ते नजर आ रहे हैं। पोस्टर में उनकी बढ़ी दाढ़ी के साथ अजीबोगरीब गेटअप में दिखाया जा रहा है। उन्हें सलाखों के पीछे देखा जा सकता है। पोस्टर का कॉन्सेप्ट टाइगर नागेश्वर राव की दुनिया को पेश करना है। आपको बता दें कि फिल्म को पांच अलग-अलग भाषाओं में तैयार किया गया है, जिसे अलग-अलग सुपरस्टार्स के वॉइसओवर के साथ पेश किया जाएगा। बता दें कि वेंकटेश ने तेलुगु वर्जन, जॉन अब्राहम, शिव राजकुमार, कार्थी और दुलकिर सलमान ने हिंदी, कन्नड़, तमिल और मलयालम भाषाओं में टाइगर नागेश्वर राव के लिए वॉइसओवर किया है।

क्या है Tiger Nageswara Rao फर्स्ट लुक वीडियो में

रवि तेजा की फिल्म Tiger Nageswara Rao के फर्स्ट लुक वीडियो के शुरुआत में बताया गया है कहानी सच्ची घटना से प्रेरित है। वीडियो में आवाज आ रहा है- यह 70 का दशक था। बंगाल की खाड़ी के तटीय क्षेत्र में एक छोटा सा गांव, दुनिया को डराने वाला अंधेरा भी वहां के लोगों से डरता है... जबरदस्त शोर करने वाली ट्रेन जब इलाके की सरहद पर पहुंचती है तो थरथर कांपने लगता है... लोगों के पैर कांपते हैं जब वे शहर के ऐतिहासिक स्थल को देखते हैं, स्टुअर्टपुरम दक्षिण भारत की अपराध राजधानी है ... उस एरिया का दूसरा नाम है टाइगर जोन यानी टाइगर नागेश्वर राव का एरिया। आपको बता दें कि यह आवाज जॉन अब्राहम की है।

 

ये भी पढ़ें...

क्यों मर्द बनने छुपकर इस जगह जाते थे करन जौहर, हिला देगा खौफनाक सच

कौन है एक्ट्रेस अश्विनी कलसेकर, जिसे नितेश पांडे ने दे दिया था तलाक

प्रियंका चोपड़ा का पहले कभी नहीं देखा होगा ऐसा अंदाज, स्टाइलिश PHOTOS

 

Share this article
click me!

Latest Videos

Christmas Tradition: लाल कपड़े ही क्यों पहनते हैं सांता क्लॉज? । Santa Claus । 25 December
Devendra Fadnavis के लिए आया नया सिरदर्द! अब यहां भिड़ गए Eknath Shinde और Ajit Pawar
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts