10 साल की उम्र में हुआ था सेक्शुअल हैरेसमेंट, एक्ट्रेस ने अब किया शॉकिंग खुलासा

Published : Aug 30, 2024, 11:11 PM IST
Kutty Padmini

सार

साउथ इंडियन एक्ट्रेस कुट्टी पद्मिनी ने खुलासा किया है कि जब वे 10 साल की थीं, तब उनका यौन शोषण हुआ था। इस घटना के बाद उन्होंने अपनी बेटियों को तमिल फिल्म इंडस्ट्री में आने से रोक दिया है।

एंटरटेनमेंट डेस्क . मलयालम फिल्म इंडस्ट्री में जस्टिस हेमा कमेटी की रिपोर्ट सामने आने के बाद पूरे साउथ सिनेमा में भूचाल आया हुआ है। साउथ सिनेमा से जुड़ी हुई महिलाएं लगातार अपने साथ हुए सेक्शुअल हैरेसमेंट के बारे में खुलकर बात कर रही हैं। अब तमिल फिल्मों की एक्ट्रेस कुट्टी पद्मिनी ने दावा किया है कि वे जब 10 साल की थीं, तब उनका सेक्शुअल हैरेसमेंट हुआ था। इतना ही नहीं, पद्मिनी ने यह भी कहा है कि उन्होंने कभी अपनी बेटियों को तमिल फिल्म इंडस्ट्री का हिस्सा नहीं बनने दिया। 

कुट्टी पद्मिनी ने अपनी बेटियों को तमिल फिल्म इंडस्ट्री में नहीं आने दिया

कुट्टी पद्मिनी 2019 में #MeToo कैंपेन के तहत साउथ इंडियन फिल्मों इंडस्ट्री में बनाई गई एक इंटरनल कमेटी साउथ इंडियन आर्टिस्ट एसोसिएशन की सदस्य हैं। शुक्रवार (30 अगस्त) को एक बयान में कहा कि जब तक प्रॉपर क़ानून ना बनाया जाता , तब सेक्शुअल एब्यूज को लेकर फिल्म इंडस्ट्री में किए वादों का कुछ नहीं होगा। एक एजेंसी से बातचीत में कुट्टी पद्मिनी ने कहा, "सिचुएशन बहुत खराब है। इतनी खराब कि मैंने अपनी तीनों बतियों को तमिल फिल्म इंडस्ट्री के आसपास भी नहीं आने दिया है।"

10 साल की उम्र में कुट्टी पद्मिनी किया गया सेक्शुअली एब्यूज

कुट्टी पद्मिनी ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत तब की थी, जब वे महज 3 साल की थीं।बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट वे तमिल फिल्म 'Kuzhandaiyum Deivamum' के लिए नेशनल अवॉर्ड जीत चुकी हैं। उन्होंने बताया कि जब वे 10 साल की थीं, तब उन्हें सेक्शुअली एब्यूज किया गया था। बकौल कुट्टी पद्मिनी, "जब मैंने अपनी मां को इस बारे में बताया तो उन्होंने प्रोड्यूसर्स से सवाल किया तो उन्होंने हमें फिल्म से निकाल दिया था।" 

कुट्टी पद्मिनी बोलीं- हालात आज भी नहीं बदले हैं

पद्मिनी ने यह भी कहा कि हालात आज भी नहीं बदले हैं। #MeToo मूवमेंट के दौरान सिंगर चिन्मयी ने अपने गीतकार वैरामुथु और एक्ट्रेस श्री रेड्डी ने फाइनेंसर सुब्रमणि और उसके असिस्टेंट गोपी पर आरोप लगाया था कि उन्होंने उन्हें असॉल्ट किया था। लेकिन उन्हें मार्केट से ही पूरी तरह हटा दिया गया।

और पढ़ें…

दूसरे हफ्ते सबसे कमाऊ रहीं ये 10 मूवी, Stree 2 ने बाहुबली 2 को पछाड़ा

वह हॉरर मूवी, जिसे देख हार्ट अटैक से मरे लोग, औरतों के बच्चे तक गिर गए

PREV

Recommended Stories

Akhanda 2 के NBK की 10 कमाऊ फिल्में, चार 100 करोड़ी-एक ने बजट से 5 गुना कमाए
Akhanda 2 Advance Booking: NBK की फिल्म का जबरदस्त क्रेज, एडवांस बुकिंग में बना रही रिकॉर्ड