Kalki 2898 AD के सीक्वल पर BIG अपडेट, इस किरदार पर फोकस होगी पूरी फिल्म

Kalki 2898 AD Sequel Update. इस साल आई प्रभास-दीपिका पादुकोण की फिल्म कल्कि 2898 एडी ने बॉक्स ऑफिस पर जमकर गदर किया। अब 1200 करोड़ कमाने वाली फिल्म के सीक्वल को लेकर अपडेट सामने आया है। फिल्म के डायरेक्टर नाग अश्विन ही हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क. बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त सक्सेस के बाद प्रभास (Prabhas), अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) और दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) की कल्कि 2898 एडी (Kalki 2898 AD) अब ओटीटी पर धूम मचा रही है। यह फिल्म दो प्लेटफॉर्म पर अलग-अलग भाषाओं में स्ट्रीमिंग हुई है। फिल्म का हिंदी वर्जन जहां नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुआ है, वहीं दूसरी भाषाओं में इसे अमेजन प्राइम पर रिलीज किया गया है। इसी बीच फिल्म के सीक्वल को लेकर एक जोरदार खबर सामने आई है। रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म का सीक्वल तो पहले से ही तय था। अब बताया जा रहा है कि इसी शूटिंग फरवरी 2025 में शुरू होगी।

Kalki 2898 AD के सीक्वल पर अपडेट

Latest Videos

एक ताजा रिपोर्ट की मानें तो Kalki 2898 AD का सीक्वल अगले साल यानी 2025 में फ्लोर पर आएगा, जिसकी तैयारियां जोरों पर चल रही हैं। फिल्म की निर्माता प्रियंका दत्त, जो निर्देशक नाग अश्विन की पत्नी है और वैजयंती मूवीज की स्वप्ना दत्त ने फिल्म के सीक्वल को लेकर पुष्टि की है। दोनों बहनें मॉस्को फिल्म फेस्टिवल में फिल्म की स्क्रीनिंग के मौके पर मौजूद थीं। उन्होंने मीडिया से बात करते हुए बताया- शूटिंग अगले पांच या छह महीनों (जनवरी या फरवरी 2025) में शुरू होगी। शूटिंग शुरू होने के बाद इससे जुड़ी अन्य जानकारियां भी अपडेट की जाएगी।

इस कैरेक्टर पर फोकस होगी Kalki 2898 AD 2

रिपोर्ट्स की मानें तो Kalki 2898 AD 2 यास्किन के किरदार जो कमल हासन द्वारा निभाया गया गया था, पर फोकस होगा। फिल्म में कमल हासन ने विलेन का रोल प्ले किया था। खबरों की मानें तो सीक्वल को पूरा होने में तीन साल लगेंगे। प्रभास ने यह भी संकेत दिया था कि फिल्म दो भागों में होगी। फिल्म के पहले शेड्यूल में जब फर्स्ट पार्ट फिल्माया जा रहा था तभी इसके दूसरे पार्ट के कुछ हिस्से भी शूट किए गए थे।

स्वप्ना दत्त ने Kalki 2898 AD 2 को लेकर किया खुलासा

फिल्म प्रोड्यूसर स्वप्ना दत्त ने कल्कि 2898 एडी के दूसरे पार्ट को लेकर कुछ खुलासे किए हैं, जिसे सुनकर फैन्स को उत्साह दोगुना हो गया है। उन्होंने बताया कल्कि 2898 एडी का दूसरे पार्ट पहले पार्ट के मुकाबले ज्यादा हाई लेवल का होगा। इसके लिए कई सारी प्लानिंग्स की जा रही है। पहला पार्ट नाग अश्विन का विजन था, दूसरे पार्ट में बहुत कुछ अलग और चौंकाने वाला होने वाला है। बता दें कि दूसरे पार्ट में भी प्रभास-दीपिका पादुकोण-कमल हासन लीड रोल में होंगे। अन्य स्टारकास्ट का अभी खुलासा नहीं हुआ है।

Kalki 2898 AD ने कमाए 1200 करोड़

इसी साल जून में रिलीज हुई फिल्म Kalki 2898 AD ने बॉक्स ऑफिस पर जमकर धमाल मचाया। 2024 में Kalki 2898 AD देश की ऐसी पहली फिल्म बनी, जिसने 1200 करोड़ का कलेक्शन किया। बता दें कि डायरेक्टर नाग अश्विन ने फिल्म को 600 करोड़ के बजट में तैयार किया था। फिल्म में प्रभास, दीपिका पादुकोण, अमिताभ बच्चन, कमल हासन, ब्रह्मानंदम, दिशा पाटनी, सास्वत चटर्जी लीड रोल में थे।

ये भी पढ़ें...

पहली बार Hurun India Rich List में SRK, इन 2 वजह से 7300Cr हुई संपत्ति

तारक मेहता..में काम कर मालामाल हुए ये 8 STARS, लेकिन कौन है सबसे अमीर

 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
जयपुर अग्निकांड: एक दिन बाद भी नहीं थमा मौत का सिलसिला, मुर्दाघर में लग रही भीड़
कुवैत में भारतीय कामगारों से मिले पीएम मोदी, साथ किया नाश्ता, देखें Photos । PM Modi Kuwait Visit