तो इसलिए 1200 Cr कमाने वाली RRR होगी यूएस के 200 थिएटर्स में रिलीज, सामने आया नया ट्रेलर भी
एंटरटेनमेंट डेस्क. एसएस राजामौली की ऑस्कर नॉमिनेट फिल्म आरआरआर अगले महीने अमेरिकी सिनेमाघरों में फिर से रिलीज होने जा रही है। राम चरण और जूनियर एनटीआर अभिनीत फिल्म को अकादमी अवॉर्ड के लिए बेस्ट ओरिजनल फिल्म कैटेगिरी में नॉमिनेट किया गया है।
Rakhee Jhawar | Published : Feb 24, 2023 2:44 AM IST
यूएस में फिल्म आरआरआर के सभी फैन्स के लिए एक अच्छी खबर है कि एसएस राजामौली की ऑस्कर नॉमिनेटेड फिल्म को देशभर के लगभग 200 सिनेमाघरों में फिर से रिलीज किया जाएगा। इस खबर की घोषणा अमेरिका में आरआरआर के डिस्ट्रीब्यूटर वेरिएंस फिल्म्स ने ट्विटर पर की।
दिलचस्प बात यह है कि उन्होंने फिल्म का एक नया ट्रेलर भी शेयर किया, जिसमें बहुत कुछ अलग देखने को मिल रहा है। बता दें कि फिल्म 3 मार्च को यूएस के सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी। वेरिएंस फिल्म ने ट्वीट कर लिखा- #RRR फाइनल ट्रेलर। जश्न शुरू होने दें! एसएस राजामौली की मास्टरपीस #RRRMovie 3 मार्च से देशभर में 200 से ज्यादा सिनेमाघरों में वापसी कर रही है।
आपको बता दें कि वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर करीब 1200 करोड़ रुपए कमाने वाली राजामौली की फिल्म आरआरआर का एक नया ट्रेलर रिलीज किया गया गया है। नए ट्रेलर में फिल्म के कुछ खास सीन्स को एड किया गया है।
आरआरआर के नए ट्रेलर में नाटू नाटू गाना, पुल वाला सीन और फिल्म के क्लाइमैक्स की कुछ खास झलकियां देखने को मिल रही है। फिल्म के गाने नाटू-नाटू की पॉपुरैलिटी को देखते हुए मेकर्स ने ट्रेलर के बैकग्राउंड म्यूजिक में इसे यूज किया है। इसमें जेम्स कैमरन, स्टीवन स्पीलबर्ग और एडगर राइट जैसे फेमस स्टार्स को फीचर किया गया है।
बता दें कि राम चरण और जूनियर एनटीआर की आरआरआर को ऑस्कर 2023 के लिए बेस्ट ओरिजनल फिल्म कैटेगिरी में नॉमिनेट किया गया है। फिल्म ने ओरिजनल सॉन्ग नाटू-नाटू के लिए गोल्डन ग्लोब पुरस्कार जीता। इसने क्रिटिक्स च्वाइस मूवी अवार्ड्स, न्यूयॉर्क फिल्म क्रिटिक्स सर्कल और शिकागो फिल्म क्रिटिक्स एसोसिएशन अवार्ड सहित कई अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कार भी जीते।
आपको बता दें कि आरआरआर मार्च 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज की गई थी। रिलीज के साथ इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर हंगामा कर दिया था। फिल्म को साउथ के साथ ही हिंदी बेल्ट में भी खूब पसंद किया गया। इस फिल्म से आलिया भट्ट और अजय देवगन ने साउथ फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू किया था।