
एंटरटेनमेंट डेस्क. साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन ( Allu Arjun) की फिल्म पुष्पा 2 (Pushpa 2) का तूफान बॉक्स ऑफिस पर रूकने का नाम नहीं ले रहा है। वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस के साथ फिल्म इंडिया में धांसू कमाई कर रही है। बता दें कि फिल्म रिलीज को 15 दिन हो गए हैं और बॉक्स ऑफिस पर इसकी कमाई का आंकड़ा भी हर दिन के साथ बढ़ता जा रहा है। इसी बीच पुष्पा 2 के 15वें दिन की कमाई का आंकड़ा सामने आ गया है। sacnilk.com की मानें तो फिल्म ने 15वें दिन इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 17.75 करोड़ का कलेक्शन किया। वहीं, इसका ओवरऑल कलेक्शन 990.7 करोड़ पहुंच गया है। ट्रेड एनालिस्ट्स का मानना है इस वीकेंड पुष्पा 2 1000 करोड़ का आंकड़ा पूरा कर लेगी। वहीं, वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने 1450 करोड़ का बिजनेस कर लिया है।
अल्लू अर्जुन-रश्मिका मंदाना की फिल्म पुष्पा 2 बॉक्स ऑफिस पर कमाल कर रही है। फिल्म ने पहले ही दिन से बॉक्स ऑफिस पर कब्जा करके रखा है। पुष्पा 2 ने ओपनिंग डे पर 164.25 करोड़ की कमाई की थी। वहीं, फिल्म के पहले वीकेंड का कलेक्शन 725.8 करोड़ रहा। इसी तरह पुष्पा 2 अपने दूसरे वीकेंड पर 264.9 करोड़ कमाए थे। और अब फिल्म का कलेक्शन 990.7 करोड़ पहुंच गया है। बात फिल्म के हिंदी बेल्ट में कमाई की करें तो ये भी जबरदस्त है। फिल्म ने हिंदी में अभी तक 621.6 करोड़ का बिजनेस कर लिया है। वहीं, अन्य भाषाओं की बात करें तो फिल्म ने तेलुगु में 295.6 करोड़, तमिल में 52.4 करोड़, कन्नड़ में 7.13 करोड़ और मलयालम में 13.97 करोड़ का कारोबार किया है।
डायरेक्टर सुकुमार ने फिल्म पुष्पा 2 को 500 करोड़ के बजट में तैयार किया है। फिल्म ने अपनी लागत से ज्यादा की कमाई कर ली है। फिल्म में अल्लू अर्जुन-रश्मिका मंदाना के साथ फहाद फाजिल, श्रीतेज, अनसूया भारद्वाज, जगदीश प्रताप, जगपति बाबू भी है। बता दें कि पुष्पा 2 के पास कमाई करने के लिए अभी भी पूरा वीक बचा है। क्योंकि अगले वीक वरुण धवन और एटली की फिल्म बेबी जॉन रिलीज हो रही है। इस मूवी को लेकर कहा जा रहा है कि ये बॉक्स ऑफिस पर पुष्पा 2 को जबरदस्त टक्कर देगी।
ये भी पढ़ें...
बॉलीवुड का सबसे FLOP हीरो, 22 साल में की 20 फिल्म, एक भी नहीं हुई HIT
इन 10 TV शोज का 2024 में रहा जलवा, जबरदस्त ट्विस्ट से किया इम्प्रेस
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।