Pushpa 2 को सेंसर बोर्ड का सर्टिफिकेट, कट लगने के बाद अब इतने घंटे की होगी फिल्म

Published : Nov 29, 2024, 08:13 AM IST
pushpa 2 the rule got censor board certification

सार

अल्लू अर्जुन की 'पुष्पा 2' को सेंसर बोर्ड से सर्टिफिकेट मिल गया है, लेकिन कुछ कट्स के साथ। फिल्म के दो सीन्स और कुछ गालियों को हटाया गया है, जिससे फिल्म का रनटाइम 3.21 घंटे का हो गया है। 5 दिसंबर को रिलीज़ होने वाली इस फिल्म का बजट 500 करोड़ है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. अल्लू अर्जुन (Allu Arjun)की मोस्ट अवेटेड फिल्म पुष्पा 2 (Pushpa 2) की रिलीज का हर किसी को इंतजार है। 5 दिसंबर को रिलीज हो रही फिल्म को लेकर एक धांसू अपडेट सामने आया है। बताया जा रहा है कि फिल्म को सेंसर बोर्ड से सर्टिफिकेट मिल गया है। हालांकि, ये सर्टिफिकेट फिल्म में कुछ कट्स लगने के बाद मिला है। बता दें कि डायरेक्टर सुकुमार ने पुष्पा 2 को 500 करोड़ के बजट में बनाया है, जिसमें रश्मिका मंदाना लीड रोल में है और फहद फासिल विलेन का रोल प्ले करते नजर आएंगे। खबरों की मानें तो फिल्म में कट्स लगने के बाद इसका रनटाइम 3.21 घंटे हैं।

पुष्पा 2 के किन सीन्स पर चली कैंची

सामने आ रही रिपोर्ट्स की मानें तो अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा 2 के किन सीन्स पर सेंसर बोर्ड की कैंची चली है, जिसकी जानकारी भी सामने आई है। खबरों की मानें तो फिल्म के दो सीन्स और गालियों पर कैंची चल गई है। आपको बता दें कि 28 नवंबर को सेंसर बोर्ड ने पुष्पा 2 का तेलुगु वर्जन देखा और उससे कुछ सीन्स हटाने के निर्देश दिए। फिल्म में तीन जगहों पर गाली का इस्तेमाल हुआ है। सेंसर बोर्ड ने इसे हटवाया है। वहीं डेंगुड्डी और वेंकटेश्वर जैसे शब्दों को भी हटाने को कहा है। इतना ही नहीं फिल्म से 2 हिंसक सीन भी हटाने के आदेश दिए है। एक सीन में कटी हुई टांग को हवा में उड़ते दिखाया गया है। वहीं, दूसरे सीन में हीरो ने हाथ में कटी हुई बाजू पकड़ी है, जिसे ग्राफिकली दिखाया गया है, को भी हटाने के आदेश दिए है।

5 दिसंबर को रिलीज होगी पुष्पा 2

आइकॉन स्टार अल्लू अर्जुन की लीड रोल वाली पुष्पा 2: द रूल 5 दिसंबर को सिल्वर स्क्रीन पर धूम मचाने के लिए तैयार है। फिल्म में जगपति बाबू, धनंजय, रश्मिका मंदाना, फहद फासिल, राव रमेश, सुनील और भी हैं। अनसूया भारद्वाज भी फिल्म में खास रोल प्ले करती नजर आएंगी। सामने आ रही रिपोर्ट्स की मानें तो शुक्रवार 29 नवंबर को मुंबई में फिल्म से जुड़ी एक प्रेस मीट आयोजित की जाएगी। इसमें मीडिया कर्मियों की उपस्थिति होने की उम्मीद है। बताया जा रहा है कि प्रेस मीट जेडब्ल्यू मैरियट सहार में होने वाली है। यह दोपहर 2 बजे शुरू होगी।

ये भी पढ़ें…

अगर ये 8 फिल्में रिजेक्ट नहीं करते सनी देओल तो तबाह हो जाता करियर

इन 10 हीरोइनों के लीक हुए MMS-प्राइवेट वीडियो, इसमें 2 बड़े नाम भी

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Rashmika Mandanna ने विजय देवरकोंडा संग शादी की ख़बरों पर तोड़ी चुप्पी, जानिए क्या कहा?
Samantha Ruth Prabhu की 10 सबसे ज्यादा कमाऊ फिल्में, एक को छोड़ सभी 100 करोड़ी