एंटरटेनमेंट डेस्क. अल्लू अर्जुन (Allu Arjun)की मोस्ट अवेटेड फिल्म पुष्पा 2 (Pushpa 2) की रिलीज का हर किसी को इंतजार है। 5 दिसंबर को रिलीज हो रही फिल्म को लेकर एक धांसू अपडेट सामने आया है। बताया जा रहा है कि फिल्म को सेंसर बोर्ड से सर्टिफिकेट मिल गया है। हालांकि, ये सर्टिफिकेट फिल्म में कुछ कट्स लगने के बाद मिला है। बता दें कि डायरेक्टर सुकुमार ने पुष्पा 2 को 500 करोड़ के बजट में बनाया है, जिसमें रश्मिका मंदाना लीड रोल में है और फहद फासिल विलेन का रोल प्ले करते नजर आएंगे। खबरों की मानें तो फिल्म में कट्स लगने के बाद इसका रनटाइम 3.21 घंटे हैं।
सामने आ रही रिपोर्ट्स की मानें तो अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा 2 के किन सीन्स पर सेंसर बोर्ड की कैंची चली है, जिसकी जानकारी भी सामने आई है। खबरों की मानें तो फिल्म के दो सीन्स और गालियों पर कैंची चल गई है। आपको बता दें कि 28 नवंबर को सेंसर बोर्ड ने पुष्पा 2 का तेलुगु वर्जन देखा और उससे कुछ सीन्स हटाने के निर्देश दिए। फिल्म में तीन जगहों पर गाली का इस्तेमाल हुआ है। सेंसर बोर्ड ने इसे हटवाया है। वहीं डेंगुड्डी और वेंकटेश्वर जैसे शब्दों को भी हटाने को कहा है। इतना ही नहीं फिल्म से 2 हिंसक सीन भी हटाने के आदेश दिए है। एक सीन में कटी हुई टांग को हवा में उड़ते दिखाया गया है। वहीं, दूसरे सीन में हीरो ने हाथ में कटी हुई बाजू पकड़ी है, जिसे ग्राफिकली दिखाया गया है, को भी हटाने के आदेश दिए है।
आइकॉन स्टार अल्लू अर्जुन की लीड रोल वाली पुष्पा 2: द रूल 5 दिसंबर को सिल्वर स्क्रीन पर धूम मचाने के लिए तैयार है। फिल्म में जगपति बाबू, धनंजय, रश्मिका मंदाना, फहद फासिल, राव रमेश, सुनील और भी हैं। अनसूया भारद्वाज भी फिल्म में खास रोल प्ले करती नजर आएंगी। सामने आ रही रिपोर्ट्स की मानें तो शुक्रवार 29 नवंबर को मुंबई में फिल्म से जुड़ी एक प्रेस मीट आयोजित की जाएगी। इसमें मीडिया कर्मियों की उपस्थिति होने की उम्मीद है। बताया जा रहा है कि प्रेस मीट जेडब्ल्यू मैरियट सहार में होने वाली है। यह दोपहर 2 बजे शुरू होगी।
ये भी पढ़ें…
अगर ये 8 फिल्में रिजेक्ट नहीं करते सनी देओल तो तबाह हो जाता करियर
इन 10 हीरोइनों के लीक हुए MMS-प्राइवेट वीडियो, इसमें 2 बड़े नाम भी