बड़ा झटका: खतरे में अल्लू अर्जुन की Pushpa 2 की रिलीज, इस बार वजह बना ये STAR

Published : Jul 17, 2024, 12:28 PM IST
allu arjun pushpa 2 release postponed

सार

Pushpa 2 Release Postponed.अल्लू अर्जुन की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'पुष्पा 2' की रिलीज 2025 तक के लिए टल गई है। जानें, फिल्म की रिलीज टलने की चौंकाने वाली वजह और फिल्म से जुड़ी अन्य जानकारियां। 

एंटरटेनमेंट डेस्क. अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) की मोस्ट अवेटेड फिल्म पुष्पा 2 (Pushpa 2) को लेकर एक झटका देने वाली खबर सामने आ रही है। 123telugu.com की रिपोर्ट की मानें तो कहा जा रहा है कि फिल्म इस रिलीज नहीं हो पाएगी। बताया जा रहा है मेकर्स को एक मजबूरी के चलते फिल्म को 2025 तक के लिए पोस्टपोन करना पड़ रहा है। इस बार फिल्म को पोस्टपोन करने की वजह और कोई नहीं बल्कि फिल्म के लीड एक्टर अल्लू अर्जुन हैं। नीचे पढ़ें फिल्म की रिलीज टलने की चौंकाने वाली वजह।

अल्लू अर्जुन की फिल्म Pushpa 2

आपको बता दें कि अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा 2 पहले इसी साल 15 अगस्त को रिलीज के लिए शेड्यूल की गई थी। हालांकि, फिल्म की शूटिंग पूरी नहीं होने के कारण इसे 6 दिसंबर को रिलीज करना तय किया गया था। अब ऐसी खबरें हैं कि फिल्म 2024 में नहीं 2025 में रिलीज होगी और इसकी वजह है अल्लू अर्जुन। बताया जा रहा है कि अल्लू अर्जुन ने पुष्पा 2 के लिए दाढ़ी, मूंछ और अपने बाल बढ़ाए थे। रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म के अनियमित शूटिंग की वजह अल्लू अर्जुन काफी नाराज थे और उन्होंने अपनी दाढ़ी कटवा ली है, जोकि फिल्म में उनके लुक का सबसे महत्वपूर्म पार्ट है। फिर वे फैमिली के साथ छुट्टियां मनाने यूरोप चले गए। उनके जाने के बाद फिल्म के डायरेक्टर भी अमेरिका चले गए और मूवी की शूटिंग होल्ड पर चली गई।

क्या है अल्लू अर्जुन के दाढ़ी कटवाने के पीछे की वजह

पुष्पा 2 को लेकर उड़ रही अफवाहों के बीच कुछ ने दावा किया है कि अल्लू अर्जुन ने अपनी दाढ़ी फिल्म के लिए काटी है और जो भी अफवाह फैली है वो गलत है। इन सबके बावजूद ये दावा किया जा रहा है कि फिल्म का अब इस साल रिलीज होना मुश्किल हैं। फैन्स पुष्पा 2 की रिलीज का बेताबी से इंतजार कर रहे हैं, उन्हें जोरदार झटका लगा है। बता दें कि फिल्म में अल्लू अर्जुन के साथ रश्मिका मंदाना और फहाद फासिल लीड रोल में हैं। इनके अलावा अनसूया भारद्वाज, सुनील, राव रमेश और जगदीश भी हैं। डायरेक्टर सुकुमार की फिल्म का निर्माण माइथ्री मूवी मेकर्स द्वारा किया गया है, जिसमें संगीत देवी श्री प्रसाद का है।

पुष्पा 2 का बजट

आपको बता दें कि अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा 2 का बजट 500 करोड़ रुपए है। बताया जा रहा है कि फिल्म ने रिलीज से पहले ही 1200 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है। इसके थिएटर राइट्स 570 करोड़ में बिके है। वहीं, फिल्म के ओटीटी राइट्स 275 करोड़ और ऑडियो सैटेलाइट राइट्स करीब 450 करोड़ में बिके हैं।

ये भी पढ़ें...

आने वाली 6 मूवी के लिए रश्मिका मंदाना की FEES, 1 के लिए मिली तगड़ी रकम

FLOP ही नहीं BLOCKBUSTER भी हुईं साउथ की रीमेक, ये 8 फिल्में हैं सबूत

 

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Read more Articles on

Recommended Stories

प्रभास की The Raja Saab ने 3 दिन में मचाया तहलका, बना डाले 5 धुरंधर रिकॉर्ड
Mana Shankara Vara Prasad Garu: चिरंजीवी की नई फिल्म देखते फैन की मौत, सामने आया वीडियो