रमेश नारायण मलयालम फिल्मों के दिग्गज संगीतकार हैं। वहीं आसिफ अली भी वहां के मशहूर एक्टर हैं। ऐसे में जब रमेश नारायण ने आसिफ अली के हाथों से अवॉर्ड लेने से मना किया तो लोगों को उनका यह व्यवहार बेहद खराब लगा।
एंटरटेनमेंट डेस्क. दिग्गज म्यूजिक कम्पोजर रमेश नारायण विवादों में घिर गए हैं। अपकमिंग एंथोलॉजी 'Manorathangal' के ट्रेलर लॉन्च के दैरान उन्होंने एक्टर आसिफ अली के साथ ऐसा व्यवहार किया, जिसके चलते सोशल मीडिया पर उनकी जमकर थू-थू हो रही है। इस इवेंट से एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसे देखने के बाद इंटरनेट यूजर्स उन्हें खूब सुना रहे हैं। दरअसल, इस वायरल वीडियो में रमेश नारायण आसिफ अली के हाथ से अवॉर्ड लेने से इनकार करते दिखाई दे रहे हैं, जो लोगों को रास नहीं आ रहा है। वे उनके इस व्यवहार को अपमानजनक बता रहे हैं और उन्हें ट्रोल कर रहे हैं।
क्या है रमेश नारायण और आसिफ अली के बीच का यह घटनाक्रम
दरअसल, रमेश नारायण ने 'Manorathangal' का म्यूजिक तैयार किया है। जब इस एंथोलॉजी का ट्रेलर लॉन्च हो रहा था तो इवेंट के दौरान रमेश नारायण को अवॉर्ड दिया गया। आसिफ अली रमेश नारायण को यह अवॉर्ड देने के लिए पंच पर पहुंचे। लेकिन उन्होंने उनके हाथों से यह सम्मान लेने से इनकार कर दिया और डायरेक्टर जयराज से गुजारिश की कि वे यह अवॉर्ड उन्हें दें। इस अजीबोगरीब सिचुएशन में आसिफ अली ने शांति और संयम का परिचय दिया, जिसकी लोग सराहना करते हुए नहीं थक रहे हैं।
रमेश नारायण के व्यवहार पर क्या बोले इंटरनेट यूजर?
वायरल वीडियो में आसिफ अली के प्रति रमेश नारायण का व्यवहार देख एक इंटरनेट यूजर ने लिखा है, "वाकई बुरा है और रमेश नारायण का ऐसा ही रवैया पहले भी रहा है। Ennu ninte moiden के दौरान उन्होंने आरोप लगाए थे कि पृथ्वीराज ने उनके संगीत में हस्तक्षेप किया।" एक अन्य यूजर ने लिखा है, "यह पूरी तरह अपमानजनक है। वह भी एक अनुभवी बुजुर्ग इंसान की ओर से। सम्मान नाम की एक बुनियादी चीज़ होती है, जो लोग ऊंचे स्थान पर जाकर भूल जाते हैं। रमेश नारायण तुम पर लानत है।"
पूरे मामले पर रमेश नारायण ने दी सफाई
इस बीच पूरे मामले पर रमेश नारायण ने सफाई दी है। उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि उन्होंने आसिफ अली की बेइज्ज़ती नहीं की। उन्होंने कहा, "अगर आपको ऐसा लगता है तो मैं माफ़ी मांगता हूं। मैंने अनाउंसमेंट नहीं सुनी थी और नहीं जानता था कि आसिफ अवॉर्ड देने वाले हैं। जयराज ने मुझे फिल्म के लिए बुलाया था। लेकिन जब सभी डायरेक्टर्स को स्टेज पर बुलाया गया तो मुझे नहीं बुलाया। यह बुरा लगा।" रमेश नारायण ने आगे कहा, "मैंने श्रेष्ठता या किसी और आधार पर किसी की बेइज्ज़ती करने की कोशिश नहीं की। मैं अभी भी कुछ नहीं हूं। अगर मेरे नाम पर कोई गलतफहमी हुई है तो मैं माफ़ी मांगता हूं।" इस बातचीत में रमेश नारायण ने आसिफ अली की तारीफ की और उन्हें अपना पसंदीदा एक्टर भी बताया।
और पढ़ें…
6 ब्लॉकबस्टर Movies, जिनको टक्कर देने में Kalki 2898 AD का निकल रहा दम
'हीरामंडी' एक्टर को लगी Sex की लत, जानिए इससे निकलने के लिए क्या किया?