Pushpa 2 : जानिए किस दिन, कब, कहां रिलीज होगा अल्लू अर्जुन की फिल्म का ट्रेलर?

Published : Nov 11, 2024, 06:24 PM IST
Pushpa 2 The Rule Trailer

सार

most awaited 'पुष्पा 2 : द रूल' का ट्रेलर 17 नवंबर शाम 6:03 बजे रिलीज होगा। पटना में ग्रैंड इवेंट के साथ ट्रेलर लॉन्च होगा, अल्लू अर्जुन भी होंगे मौजूद।

एंटरटेनमेंट डेस्क. 2024 की मोस्ट अवैटेड फिल्म 'पुष्पा 2 : द रूल' के ट्रेलर की रिलीज डेट का ऐलान कर दिया गया है। निर्माताओं ने फिल्म के ट्रेलर को रिलीज करने की तगड़ी तैयारी की है। वे चाहते हैं कि 2021 में 'पुष्पा : द राइज' ने बॉक्स ऑफिस पर जो धमाका किया था, 'पुष्पा 2 : रूल' का ब्लास्ट उससे भी जोरदार होना चाहिए। यही वजह है कि फिल्म के टीजर, पोस्टर और गानों से वे पहले ही इसे लेकर तगड़ा Buzz बना चुके हैं। अभी तक सामने आए पोस्टर्स, प्रोमो और गानों ने फिल्म के प्रति लोगों का एक्साइटमेंट बढ़ा दिया है। अब दर्शक बेसब्री से इसके ट्रेलर की रिलीज का इंतज़ार कर रहे हैं।

किस दिन और कितने बजे रिलीज होगा 'पुष्पा 2' का ट्रेलर

'पुष्पा 2' की प्रोडक्शन कंपनी Mythri Movie Makers ने सोमवार को फिल्म का नया पोस्टर जारी करते हुए ऐलान कर दिया है कि इसका ट्रेलर 17 नवम्बर को शाम 6:03 बजे रिलीज किया जाएगा। इसके लिए पटना में एक ग्रैंड इवेंट रखा गया है। बताया जा रहा है कि इस मौके पर फिल्म के लीड एक्टर अल्लू अर्जुन समेत अन्य टीम मेम्बर्स भी इवेंट में मौजूद रहेंगे।

 

 

 

'पुष्पा 2' के ट्रेलर के लिए पटना ही क्यों चुना गया?

रिपोर्ट्स की मानें तो 'पुष्पा 2 : द रूल' के लिए पटना को रेंडमली नहीं चुना गया है। दरअसल, 'पुष्पा' का पहला पार्ट थिएटर में और सैटेलाइट पर दोनों ही जगह बड़ी हिट रही थी।इतना ही नहीं, फिल्म के श्रीवल्ली' गाने को जब एक सिंगर ने भोजपुरी में क्रिएट किया तो यह भी इंटरनेट पर सनसनी बन गया था। यही वजह है कि ‘पुष्पा 2’ के मेकर्स ने ट्रेलर रिलीज के लिए यह शहर चुना है।

कब रिलीज होगी 'पुष्पा 2 : द रूल'

सुकुमार के निर्देशन में बनी 'पुष्पा 2 : द रूल' 5 दिसंबर को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी। यह फिल्म तेलुगु के साथ -साथ तमिल, मलयालम, कन्नड़ और हिंदी में भी सिनेमाघरों में दस्तक देगी। फिल्म में अल्लू अर्जुन के अलावा रश्मिका मंदाना, फहाद फाजिल जैसे कलाकार भी अहम् भूमिका में दिखेंगे। साउथ की डांसिंग सेंसेशन श्रीलीला इसमें आइटम नंबर परफॉर्म करती नज़र आएंगी। बता दें कि फिल्म के पहले पार्ट ने भारत में नेट 267.55 करोड़ और वर्ल्डवाइड ग्रॉस 350.1 करोड़ रुपए की कमाई की थी। जबकि फिल्म का निर्माण करीब 150 करोड़ में हुआ था। 'पुष्पा 2' का बजट 400-500 करोड़ बताया जा रहा है। अब देखना यह है कि बॉक्स ऑफिस पर यह प्रदर्शन कैसा करती है।

और पढ़ें…

दुनिया में मशहूर इस बच्चे की रईसी! एक साल में दे चुका दो 1000 CR मूवी

पति से ज्यादा कमाऊ हैं ये 7 स्टार पत्नियां, एक 76 साल में कर रही कमाल!

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Read more Articles on

Recommended Stories

The Raja Saab 6 Day: धड़ाधड़ गिर रही प्रभास की फिल्म की कमाई, इतना हुआ कलेक्शन
धुरंधर निकला 70 साल का एक्टर, जिसकी फिल्म ने 2 दिन में छाप डाले इतने सारे नोट