हो जाए Pushpa 2 के दूसरे गाने को देखने रेडी, डांस में तड़का लगाएंगे अल्लू अर्जुन-रश्मिका मंदाना

Published : May 28, 2024, 03:11 PM IST
Allu Arjun Pushpa 2 Second Song

सार

Allu Arjun Pushpa 2 Second Song. अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा 2 को लेकर एक धमाका करने वाली खबर सामने आ रही है। रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म के दूसरा गाने की रिलीज डेट जारी कर दी गई है। गाना कल यानी 29 मई को रिलीज होगा। 

एंटरटेनमेंट डेस्क. अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) की फिल्म पुष्पा 2 (Pushpa 2) साल की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक है। फैन्स इस फिल्म की रिलीज का लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं। इसी बीच पुष्पा 2 को लेकर एक धमाकेदार खबर सामने आ रही है। रिपोर्ट्स की मानें तो मेकर्स ने फैन्स का इंतजार खत्म करते हैं फिल्म के दूसरे गाने की रिलीज डेट रिवील कर दी है। बताया जा रहा है कि मूवी का दूसरा गाना 29 मई को सुबह 11.07 बजे रिलीज किया जाएगा। हाल ही में दूसरा गाना अंगारोन.. का टीजर रिलीज किया गया था, जिसमें रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) पुष्पा का हुक स्टेप करती नजर आईं थी। गाना के टीजर रिलीज के साथ ही सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगा था।

जबरदस्त है पुष्पा 2 का दूसरा गाना

सामने आ रही रिपोर्ट्स की मानें तो अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की फिल्म पुष्पा 2 का दूसरा गाना एक कैची ट्रैक सॉन्ग है। इसे सुनने के बाद कोई भी खुद को अपने आप को नाचने से नहीं रोक पाएगा। आपको बता दें कि पुष्पा 2 के डायरेक्टर सुकुमार है और उन्होंने इस फिल्म को करीब 500 करोड़ के बजट में तैयार किया है। यह फिल्म 2021 में आई पुष्पा 1 का सीक्वल है। पुष्पा 1 ने भी बॉक्स ऑफिस पर धमाका किया था और दुनियाभर में करीब 373 करोड़ का कलेक्शन किया था।

कब रिलीज होगी पुष्पा 2

अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा 2 इसी साल 15 अगस्त को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। फिल्म में अल्लू अर्जुन के अलावा फहद फासिल, रश्मिका मंदाना, धनंजय, जगदीश प्रताप बंडारी, राव रमेश, अजय, सुनील, अनसूया भारद्वाज, शनमुख और अजय घोष हैं। आपको जानकर हैरानी होगी पुष्पा 2 पहली ऐसी पैन इंडिया फिल्म है, जिसे तेलुगु, हिंदी, तमिल, मलयालम, कन्नड़ के साथ ही बंगाली में भी रिलीज किया जाएगा। आपको बता दें कि फिल्म की शूटिंग अभी जारी है और जल्दी ही इसका पोस्ट प्रोडक्शन काम शुरू होगा। 

ये भी पढ़ें...

1 लो बजट फिल्म की लागत के बराबर है शाहरुख खान की इस खास घड़ी की कीमत

IPL 2024 जीती टीम फिर भी मुंह छुपाकर मुंबई पहुंचे SRK, जानें क्यों?

 

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Read more Articles on

Recommended Stories

क्या Raja Saab ने रोका सालार का सीक्वल? Shruti Haasan के बर्थडे पर आई अपडेट
Actor Mayur Patel कौन हैं, जिन्होंने नशे में धुत होकर मचाई सड़क पर तबाही,कई गाड़ियां तोड़ीं