मशहूर फिल्म डायरेक्टर सूर्य प्रकाश का 56 की उम्र में निधन, एक दिन पहले ही हुई थी दोस्त से बात

1996 में रिलीज हुई तमिल फिल्म 'मणिक्कम' से सूर्य प्रकाश ने बतौर डायरेक्टर फिल्मों में कदम रखा था, जिसमें राज किरण की मुख्य भूमिका थी। बाद में उन्होंने 'मायी' और 'दीवान' जैसी फिल्मों में काम किया था।

Gagan Gurjar | Published : May 27, 2024 1:20 PM IST

एंटरटेनमेंट डेस्क. तमिल फिल्मों के डायरेक्टर सूर्य प्रकाश का निधन(Tamil Film Director Surya Prakash Dies) हो गया है। सोमवार, 27 मई को उन्होंने अंतिम सांस ली। रिपोर्ट्स के मुताबिक़, सूर्य प्रकाश को कार्डियक अरेस्ट आया था। सूर्य प्रकाश 56 साल के थे और उन्हें 'Maayi', 'Manikkam' और 'Diwan' जैसी फिल्मों के लिए जाना जाता था। हालांकि, अभी तक सूर्य प्रकास के अंतिम संस्कार को लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है।

सरतकुमार ने एक दिन पहले ही की थी सूर्य प्रकाश से बात

सूर्य प्रकाश के निधन पर उनके कलीग्स और दोस्त अभिनेता सरतकुमार और उनकी पत्नी राधिका सरतकुमार ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की है। अपनी पोस्ट में सरतकुमार ने लिखा है, “मेरे प्रिय दोस्त, जिन्होंने मायी और दीवान जैसी फिल्मों का निर्देशन किया था, के निधन की खबर चौंकाने वाली और दर्दनाक है। कल ही उनसे बात हुई थी। उनके अचानक निधन ने मुझे अंदर तक झकझोर कर रख दिया है और दुखी कर दिया है। उनके फैमिली मेंबर्स और दोस्तों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं। मैं ईश्वर से उनकी (सूर्य प्रकाश) आत्मा की शांति की प्रार्थना करता हूं।”

 

राधिका सरतकुमार ने सूर्य प्रकाश को श्रद्धांजलि दी

राधिका सरतकुमार ने सूर्य प्रकाश को श्रद्धांजलि देते हुए उनके निधन को बड़ी क्षति बताया है। राधिका ने अपनी पोस्ट में लिखा है, "शब्द नहीं हैं। स्तब्ध हूं। एक अद्भुत और प्रतिभाशाली इंसान, एक बेहतरीन राइटर, कॉमेडी में रुचि रखने वाले डायरेक्टर, सरतकुमार के दोस्त, जिन्होंने एक दिन पहले उन्हें एक स्क्रिप्ट फाइनल करने में उनकी मदद की थी। उनके परिवार और फिल्म बिरादरी के लिए एक बड़ी क्षति।"

 

डायरेक्टर सूर्य प्रकाश की फिल्मोग्राफी

सूर्य प्रकाश ने बतौर डायरेक्टर राज किरण स्टारर फिल्म 'Manikkam' से डेब्यू किया था। उसके बाद उन्होंने मायी बनाई, जिसमें सरकुमार और मीना का लीड रोल था। इस फिल्म को पॉजिटिव रिव्यू मिले थे। इसी फिल्म को बाद में उन्होंने तेलुगु में Simharasi और कन्नड़ में Narasimha नाम से बनाया था। राजशेखर की फिल्म 'Bharatasimha Reddy' से सूर्य प्रकाश ने तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा। लेकिन यह फिल्म फ्लॉप हो गई। नतीजतन उन्होंने तमिल फिल्मों में ही वापसी की और दीवान और अधिबार जैसी फिल्मों से दर्शकों के जेहन में अपनी छाप छोड़ी।

और पढ़ें…

Munawar Faruqui ने की दूसरी शादी! जानिए कौन हैं उनकी सेकंड वाइफ?

'पुष्पा 2' के विलेन को 41 की उम्र में हुई यह बीमारी, खुद किया खुलासा

 

Share this article

Latest Videos

click me!

Latest Videos

Yogi Adityanath LIVE: बेसिक शिक्षा विभाग के अंतर्गत लखनऊ में विभिन्न योजनाओं का शुभारंभ
Hemant Soren Jharkhand CM फिर बनेंगे? जेल से बाहर आने के बाद चर्चा तेज| Kalpana Soren| Champai Soren
Dr Sudhanshu Trivedi LIVE: राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव
Hemant Soren ने Jail से निकलते ही किया Arvind Kejriwal का जिक्र| Kalpana Soren| Jharkhand High Court
Ladakh T–72 Tank Hadsa: अभ्यास के दौरान नदी में सैलाब, 5 जवान शहीद| Indian Army