500Cr की Pushpa 2 में हुई Animal की इस हसीना की एंट्री, लगाएगी बोल्डनेस का तड़का

Triptii Dimri In Pushpa 2. रणबीर कपूर की फिल्म एनिमल से सुर्खियों में आने वाली तृप्ति डिमरी के हाथ एक के बाद एक फिल्में लग रही है। अब खबर है कि वे अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा 2 में नजर आने वाली है। फिल्म में तृप्ति का आइटम नंबर होगा।

Rakhee Jhawar | Published : May 24, 2024 3:07 AM IST

एंटरटेनमेंट डेस्क. साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) इन दिनों अपनी फिल्म पुष्पा 2 (Pushpa 2) को लेकर लाइमलाइट में बने हुए हैं। पुष्पा 2 साल 2024 की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक है। डायरेक्टर सुकुमार (Sukumar) की फिल्म को लेकर इसी बीच एक धमाकेदार अपडेट सामने आया है। रिपोर्ट्स की मानें तो पुष्पा 2 में रणबीर कपूर की फिल्म एनिमल से फेमस हुई तृप्ति डिमरी (Triptii Dimri) की एंट्री हो गई है। कहा जा रहा है कि तृप्ति फिल्म में आइटम नंबर से तड़का लगाने वाली है। बता दें कि फिल्म में रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) लीड एक्ट्रेस हैं।

पुष्पा 2 की रिलीज का इंतजार

पुष्पा 2: द रूल 2024 की मच अवेटेड फिल्मों में से एक है, जिसकी रिलीज का फैन्स बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। सुकुमार द्वारा निर्देशित ब्लॉकबस्टर पुष्पा: द राइज का यह सीक्वल है, जिसमें एक बार फिर सुपरस्टार अल्लू अर्जुन पुष्पा राज का रोल प्ले करते नजर आएंगे। इसी बीच चर्चा यह भी है कि तृप्ति डिमरी को पुष्पा 2 में एक स्पेशल आइटम नंबर में दिखाया जाएगा। बुलबुल और काला जैसी फिल्मों में काम कर चुकी तृप्ति इस डांस नंबर के साथ साउथ फिल्म इंडस्ट्री में अपनी शानदार एंट्री करने के लिए तैयार हैं। बता दें कि टीम ने पहली फिल्म में सामंथा प्रभु के आइटम सॉन्ग के बाद इस बार तृप्ति को एंट्री दी है।

कब रिलीज होगी पुष्पा 2

पुष्पा 2: द रूल इसी साल 15 अगस्त को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। अल्लू अर्जुन के साथ रश्मिका मंदाना, फहाद फासिल, सुनील और अनसूया लीड रोल प्ले कर रहे हैं। माइथ्री मूवी मेकर्स द्वारा निर्मित यह बड़े बजट की फिल्म हाई-ऑक्टेन एक्शन, सस्पेंस, ड्रामा के साथ दर्शकों को एंटरटेन करने के लिए तैयार है। आपको बता दें कि पुष्पा 2 को करीब 500 करोड़ के बजट में तैयार किया जा रहा है।

ये भी पढ़ें...

67 में 37 के दिखते हैं अनिल कपूर, जानें बुढ़ापे में जवान दिखने का राज

एकता कपूर की 'नागिन' बन फूटी इन 7 हसीनाओं की किस्मत, 4 अभी तक बेरोजगार

Read more Articles on
Share this article

Latest Videos

click me!

Latest Videos

Kuwait Fire Accident : क्यों केरल में ही उतार दिए गए कुवैत में मारे गए 45 में से 31 भारतीयों के शव
फोन नंबर यूज करने पर भी देने होंगे पैसे, TRAI का बदलाव लोगों की जेब पर डालेगा बड़ा असर
'शत प्रतिशत वही मिला था पेपर' NEET Exam केस में आरोपी का कबूलनामा, सरकार क्यों कर रही है इंकार
अहंकारी को 241 पर, राम विरोधी 234 पर...प्रभु ने किया न्याय,' RSS नेता इंद्रेश कुमार का बड़ा बयान
Janta Dal United LIVE: जद (यू) प्रदेश कार्यालय, पटना में प्रेस वार्ता।