
एंटरटेनमेंट डेस्क. साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) की फिल्म पुष्पा 2 (Pushpa 2) को लेकर जबरदस्त क्रेज बना हुआ है। फैन्स काफी समय से फिल्म की रिलीज का इंतजार कर रहे हैं। हाल ही में इसका गाना रिवील किया गया था, जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ। लेकिन अब इसी फिल्म को लेकर एक झटका देने वाली खबर सामने आ रही है। सामने आ रही रिपोर्ट्स की मानें तो पुष्पा 2 के एक खास कलाकार ने फिल्म छोड़ दी है और अब मूवी संकट में आ गई है। अचानक हुए इस हादसे से मेकर्स हैरान और चिंतित हैं।
इस कलाकार ने किया पुष्पा 2 से किनारा
अल्लू अर्जुन की पुष्पा 2 से जुड़ी एक रिपोर्ट सामने आई है, जिसने फिल्म की रिलीज को भी अब पेंच फंस गया है। पीपिंग मून की लेटेस्ट रिपोर्ट की मानें तो पुष्पा 2 के एडिटर एंटनी रूबेन ने खुद का नाम फिल्म से साइड कर लिया है, जिसके बाद कहा जा रहा है कि फिल्म की रिलीज डेट को आगे खिसकाया जा सकता है। दावा किया जा रहा है कि एंटनी रूबेन ने अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट की डेट्स में हो रही प्रॉब्लम की वजह से पुष्पा 2 से खुद को हटाने का फैसला लिया है। एंटनी के हटने से पुष्पा 2 के मेकर्स को जोरदार झटका लगा है। हालांकि, बताया जा रहा कि एंटनी ने मेकर्स के साथ बातचीत के बाद इतना बड़ा फैसला लिया है। इन दिनों एंटनी, वरुण धवन की फिल्म बेबी जॉन के काम में बिजी हैं, जिसका डायरेक्शन एटली कुमार कर रहे हैं। वो इस फिल्म के एडिटर होने के साथ-साथ एसोसिएट प्रोड्यूसर भी हैं। और इसी वजह से वे इस पर सबसे ज्यादा फोकस करना चाहते हैं।
पुष्पा 2 के लिए नए एडिटर की तलाश
अब खबर है कि पुष्पा 2 के मेकर्स नए एडिटर की तलाश कर रहे हैं। इसी बीच निर्देशक सुकुमार, एडिटर नवीन नूली के पास पहुंचे हैं, जिन्हें फिल्म जर्सी के लिए राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार मिला था। हालांकि, नूली पु्ष्पा 2 से जुड़ रहे हैं या नहीं ये अभी कन्फर्म नहीं हुआ है। वैसे, आपको बता दें कि 500 करोड़ के बजट वाली फिल्म में अल्लू अर्जुन के साथ रश्मिका मंदाना और फहाद फाजिल लीड रोल में है। फिल्म 15 अगस्त को रिलीज होनी है।
ये भी पढ़ें...
भयानक बवंडर लाएगी 2024 की ये 6 फिल्में, BO पर 4500 Cr+ का बिजनेस पक्का
राखी सावंत की बीमारी पर Ex पति का भयानक खुलासा, सुन खड़े हुए रोंगटे
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।