'Pushpa 2' की सक्सेस के बीच ऐसा क्या कह गए अल्लू अर्जुन कि भड़क गए फैन्स!

हैदराबाद में 'पुष्पा 2' के प्रीमियर के दौरान हुई भगदड़ में महिला की मौत पर अल्लू अर्जुन के बयान ने फैंस को बांट दिया है। 25 लाख के दान पर भी उठ रहे सवाल।

एंटरटेनमेंट डेस्क. अल्लू अर्जुन की फिल्म 'पुष्पा 2 : द रूल' वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 400 करोड़ रुपए का आंकड़ा पार कर चुकी है। इस बीच सुपरस्टार का एक बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसने उनके फैन्स को दो धड़ों में बांट दिया है। अल्लू अर्जुन का यह बयान 4 दिसंबर को हैदराबाद के एक थिएटर में 'पुष्पा 2' के प्रीमियर के दौरान भगदड़ में जान गंवाने वाली महिला के बारे में है। उनके इस बयान को सुनने के बाद कई लोग उनकी सराहना कर रहे हैं तो कई ऐसे भी हैं, जो उन्हें फटकार लगा रहे हैं।

आखिर अल्लू अर्जुन के कौन-से बयान पर फूट रहा लोगों का गुस्सा

अल्लू अर्जुन ने 4 दिसंबर की शाम को हैदराबाद में हुए हादसे पर खेद जताते हुए 6 दिसंबर की रात 9:28 बजे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक वीडियो पोस्ट किया है। 3 मिनट 47 सेकंड के इस वीडियो में वे हैदराबाद में 'पुष्पा 2' के प्रीमियर के दौरान थिएटर के बाहर जुटी भीड़ को अप्रत्याशित बता रहे हैं। इसमें वे यह भी कह रहे हैं कि अगले दिन उन्हें इस भगदड़ में एक महिला फैन की मौत की खबर मिली। बकौल अल्लू अर्जुन, "मैं यह दिखाने के लिए अपनी ओर से 25 लाख रुपए का दान देना चाहता हूं कि वहां मैं आपके लिए और खासतौर पर बच्चों के लिए मौजूद था।" अल्लू अर्जुन के इसी बयान पर कई लोगो नाराजगी जता रहे हैं।

Latest Videos

 

 

अल्लू अर्जुन के वीडियो पर लोगों ने कैसे नाराजगी जताई

वीडियो देखने के बाद एक इंटरनेट यूजर ने लिखा है, "कोई उन्हें वापस नहीं ला सकता। गलती तुम्हारी है अल्लू अर्जुन। पुलिस और अन्य अधिकारियों को सूचना दिए बिना आप थिएटर जाएं तो कैसा रहेगा? 25 लाख उनके नुकसान की भरपाई नहीं कर सकते। उन्होंने केस फाइल किया है, इसलिए आपका रिएक्शन आया है।" एक यूजर का कमेन्ट है, "हम इसकी सराहना करते हैं। लेकिन आपने दिल से यह बात कही होती, इसे आसान रखा होता और कैजुअल कपड़े पहने होते तो यह ज्यादा वास्तविक लगता। बात करते समय अपनी फिल्म का प्रचार करने और बैकग्राउंड म्यूजिक बनाने की जरूरत नहीं है। मृतक मां की आत्मा को शांति मिले और उसके परिवार को संबल प्राप्त हो।"

आखिर क्या हुआ था बुधवार शाम हैदराबाद में

हैदराबाद के आरटीसी क्रॉसरोड स्थित संध्या थिएटर में 'पुष्पा 2' का प्रीमियर रखा गया था। अल्लू अर्जुन भी वहां फैन से मुखातिब होने पहुंचे थे। उन्हें देखने के चक्कर में वहां मौजूद भीड़ बेकाबू हुई और भगदड़ मच गई। इस भगदड़ में 39 साल की महिला रेवती की मौत हो गई, जो पति एम. भास्कर, 9 साल के बेटे और 7 साल की बेटी के साथ फिल्म देखने पहुंची थी। महिला का बेटा भी हादसे में बुरी तरह ज़ख्मी हुआ, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया।

और पढ़ें…

एक फिल्म में दिखेंगे तीनों खान सुपरस्टार, आमिर ने किया बड़ा खुलासा!

Year Ender 2024: वो 9 सुपरस्टार, जिनकी इस साल एक भी फिल्म नहीं आई

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Sambhal Shiv Mandir: 46 साल बाद खुला संभल का शिव मंदिर, हिंदू परिवार ने बताया पलायन का दर्द
जेल से बाहर आकर बोले अल्लू अर्जुन- "जो हुआ उसके लिए सॉरी, सहयोग करूंगा"
महाराष्ट्र कैबिनेट विस्तार की तैयारी पूरी, जानें कौन होगा शामिल और कौन बाहर? । Maharashtra Cabinet
कौन हैं Narendra Bhondekar ? महाराष्ट्र मंत्रिमंडल विस्तार से पहले क्यों दिया इस्तीफा? । Shiv Sena
Syria Civil war: सीरिया से वापस लौटे Indians, सुनाई तबाही की खौफनाफ कहानी | Israel Syria