'Pushpa 2' की सक्सेस के बीच ऐसा क्या कह गए अल्लू अर्जुन कि भड़क गए फैन्स!

Published : Dec 07, 2024, 05:49 PM IST
Allu Arjun Pushpa 2

सार

हैदराबाद में 'पुष्पा 2' के प्रीमियर के दौरान हुई भगदड़ में महिला की मौत पर अल्लू अर्जुन के बयान ने फैंस को बांट दिया है। 25 लाख के दान पर भी उठ रहे सवाल।

एंटरटेनमेंट डेस्क. अल्लू अर्जुन की फिल्म 'पुष्पा 2 : द रूल' वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 400 करोड़ रुपए का आंकड़ा पार कर चुकी है। इस बीच सुपरस्टार का एक बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसने उनके फैन्स को दो धड़ों में बांट दिया है। अल्लू अर्जुन का यह बयान 4 दिसंबर को हैदराबाद के एक थिएटर में 'पुष्पा 2' के प्रीमियर के दौरान भगदड़ में जान गंवाने वाली महिला के बारे में है। उनके इस बयान को सुनने के बाद कई लोग उनकी सराहना कर रहे हैं तो कई ऐसे भी हैं, जो उन्हें फटकार लगा रहे हैं।

आखिर अल्लू अर्जुन के कौन-से बयान पर फूट रहा लोगों का गुस्सा

अल्लू अर्जुन ने 4 दिसंबर की शाम को हैदराबाद में हुए हादसे पर खेद जताते हुए 6 दिसंबर की रात 9:28 बजे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक वीडियो पोस्ट किया है। 3 मिनट 47 सेकंड के इस वीडियो में वे हैदराबाद में 'पुष्पा 2' के प्रीमियर के दौरान थिएटर के बाहर जुटी भीड़ को अप्रत्याशित बता रहे हैं। इसमें वे यह भी कह रहे हैं कि अगले दिन उन्हें इस भगदड़ में एक महिला फैन की मौत की खबर मिली। बकौल अल्लू अर्जुन, "मैं यह दिखाने के लिए अपनी ओर से 25 लाख रुपए का दान देना चाहता हूं कि वहां मैं आपके लिए और खासतौर पर बच्चों के लिए मौजूद था।" अल्लू अर्जुन के इसी बयान पर कई लोगो नाराजगी जता रहे हैं।

 

 

अल्लू अर्जुन के वीडियो पर लोगों ने कैसे नाराजगी जताई

वीडियो देखने के बाद एक इंटरनेट यूजर ने लिखा है, "कोई उन्हें वापस नहीं ला सकता। गलती तुम्हारी है अल्लू अर्जुन। पुलिस और अन्य अधिकारियों को सूचना दिए बिना आप थिएटर जाएं तो कैसा रहेगा? 25 लाख उनके नुकसान की भरपाई नहीं कर सकते। उन्होंने केस फाइल किया है, इसलिए आपका रिएक्शन आया है।" एक यूजर का कमेन्ट है, "हम इसकी सराहना करते हैं। लेकिन आपने दिल से यह बात कही होती, इसे आसान रखा होता और कैजुअल कपड़े पहने होते तो यह ज्यादा वास्तविक लगता। बात करते समय अपनी फिल्म का प्रचार करने और बैकग्राउंड म्यूजिक बनाने की जरूरत नहीं है। मृतक मां की आत्मा को शांति मिले और उसके परिवार को संबल प्राप्त हो।"

आखिर क्या हुआ था बुधवार शाम हैदराबाद में

हैदराबाद के आरटीसी क्रॉसरोड स्थित संध्या थिएटर में 'पुष्पा 2' का प्रीमियर रखा गया था। अल्लू अर्जुन भी वहां फैन से मुखातिब होने पहुंचे थे। उन्हें देखने के चक्कर में वहां मौजूद भीड़ बेकाबू हुई और भगदड़ मच गई। इस भगदड़ में 39 साल की महिला रेवती की मौत हो गई, जो पति एम. भास्कर, 9 साल के बेटे और 7 साल की बेटी के साथ फिल्म देखने पहुंची थी। महिला का बेटा भी हादसे में बुरी तरह ज़ख्मी हुआ, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया।

और पढ़ें…

एक फिल्म में दिखेंगे तीनों खान सुपरस्टार, आमिर ने किया बड़ा खुलासा!

Year Ender 2024: वो 9 सुपरस्टार, जिनकी इस साल एक भी फिल्म नहीं आई

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Read more Articles on

Recommended Stories

Border 2 की दहाड़-The Raja Saab का गेम ओवर, 13वें दिन कमा पाई बस इतनी रकम
Thalapathy Vijay को लगा जोरदार झटका, फिर अटकी आखिरी फिल्म जन नायगन की रिलीज