साउथ सिनेमा में स्कर्ट पहनने वाली पहली हसीना, जो बॉलीवुड के इस हीरो पर थी लट्टू

साउथ की सुपरस्टार जयललिता की 8वीं पुण्यतिथि पर जानिए उनकी अनसुनी कहानी, फिल्मी दुनिया से लेकर राजनीति के शिखर तक के सफर और उनके जीवन के कुछ दिलचस्प किस्से।

एंटरटेनमेंट डेस्क. साउथ सिनेमा की सबसे पॉपुलर और फेमस एक्ट्रेस जयललिता (Jayalalitha) की 8वीं डेथ एनिवर्सरी है। उनका निधन 2016 में हुआ था। कम ही लोग जानते हैं कि जयललिता ने साउथ के साथ एक बॉलीवुड फिल्म में भी काम किया। इस फिल्म का नाम था इज्जत, जिसमें उनके हीरो धर्मेंद्र थे। वैसे, तो वे हीरोइन नहीं बनना चाहती थी, लेकिन मां के दबाव में आकर उन्होंने एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा था। बेमन से ग्लैमर इंडस्ट्री में आई जयललिता ने अपने करियर में 300 से ज्यादा फिल्मों में काम किया और अपने जमाने में उनकी गिनती टॉप एक्ट्रेसेस में होती थी। आपको बता दें कि साउथ सिनेमा की वो पहली एक्ट्रेस थी, जिसने स्क्रीन पर स्कर्ट पहनने का ट्रेंड शुरू किया था।

जयललिता की पहली फिल्म को एडल्ट सर्टिफिकेट मिला था

जयललिता ने महज 15 साल की उम्र में फिल्मी दुनिया में कदम रखा था। आपको जानकर हैरानी होगी कि उनकी पहली फिल्म एडल्ट सर्टिफिकेट मिला था। वे इसे फिल्म को नहीं देख पाई थीं क्योंकि वे टीनएज थी। 15 की उम्र में उन्होंने कन्नड़ भाषा की फिल्म चिन्नाडा गोम्बे (1964) में काम किया था। फिर उन्होंने तमिल और तेलुगु सिनेमा में एंट्री ली। फिल्मों में ज्यादातर उनकी जोड़ी एमजीआर के साथ पसंद की जाती थी। 1965 से 1972 तक दोनों की जोड़ी ने कई हिट फिल्में दी थी।

Latest Videos

मां ने बनाया था जयललिता पर दबाव

जयललिता जब सिर्फ 2 साल की थीं, तब उनके पिता जयराम की निधन हो गया था। पिता की मौत के बाद उनकी मां उनके साथ बेंगलुरु आ गईं, जहां उनके माता-पिता रहते थे। बाद में, उनकी मां ने तमिल सिनेमा में काम करना शुरू कर दिया और उनका स्क्रीन नाम बदलकर संध्या रख दिया। जब जयललिता 15 साल की हुईं तो उनकी मां ने उनपर एक्टिंग की दुनिया में कदम रखने के लिए दबाव डाला। वे एक्टिंग नहीं करना चाहती थी और इस बात को लेकर घर में 3 दिन तक झगड़ा हुआ। जब मां ने उन्हें अपनी मजबूरी बताई तो वे फिल्मों में काम करने के लिए तैयार हुई।

जयललिता के नाम के पीछे की कहानी

जयललिता जब एक साल की हुईं, तब उन्हें ये नाम दिया गया था। बताया जाता है कि उनका नाम दो घरों के नाम से पड़ा, जहां वे रहा करती थीं। उनके एक घर का नाम जया विलास और दूसरे का ललिता विलास था। इन दोनों घरों के नाम को मिलाकर उनका नाम जयललिता नाम रखा गया था।

शम्मी कपूर पर जयललिता को क्रश

जयललिता ने एक बार एक इंटरव्यू में बताया था कि उन्हें 2 पर क्रश था। एक बॉलीवुड हीरो शम्मी कपूर। वे शम्मी कपूर की इतनी दीवानी थी कि अपने पर्स में उनकी फोटोज रखा करती थीं। हालांकि, उन्हें कभी शम्मी कपूर से मिलने का मौका नहीं मिला। दूसरे थे क्रिकेटर नारी कांट्रेक्टर। वे उनकी एक झलक के लिए टेस्ट मैच तक देखने जाया करती थीं।

300 फिल्मों में किया जयललिता ने काम

जयललिता ने अपने करियर में तकरीबन 300 फिल्मों में काम किया। उनकी जोड़ी एमजी रामचंद्रन के साथ खूब पसंद की गई। जब एमजीआर तमिलनाडु के सीए बने तो वे जयललिता को भी राजनीति में ले आए। एमजीआर के निधन के बाद जयललिता ने उनकी विरासत को आगे बढ़ाया और 6 बार तमिलनाडु की मुख्यमंत्री बनी। अम्मा के नाम से फेमस जयललिता का 5 दिसंबर 2016 को निधन हो गया था।

ये भी पढ़ें…

2024 की इन 6 मूवीज से पुष्पा 2 की टक्कर, आखिरी वाली ने की 24 गुना कमाई

ये हैं 2024 के 10 सुपरफ्लॉप एक्टर्स, एक की तो सारी फिल्में महाडिजास्टर

 

Share this article
click me!

Latest Videos

Syria Civil war: सीरिया से वापस लौटे Indians, सुनाई तबाही की खौफनाफ कहानी | Israel Syria
Sambhal Shiv Mandir: 46 साल बाद खुला संभल का शिव मंदिर, हिंदू परिवार ने बताया पलायन का दर्द
जेल से बाहर आकर बोले अल्लू अर्जुन- "जो हुआ उसके लिए सॉरी, सहयोग करूंगा"
दिल्ली के अपोलो अस्पताल में भर्ती हुए लालकृष्ण आडवाणी, बिगड़ गई थी तबीयत
'क्या संभल में रातोरात आई बजरंगबली की मूर्ति?' Sambhal Shiv Mandir पर बोले Yogi Adityanath #Shorts