1700 करोड़ी Pushpa 2 के बाद अल्लू अर्जुन फिर धमाके को तैयार, यह होगी नई फिल्म

Published : Jan 28, 2025, 06:26 PM IST
allu arjun pushpa 2 box office collection

सार

अल्लू अर्जुन सुकुमार के निर्देशन में बनी ‘पुष्पा 2 : द रूल’ से बॉक्स ऑफिस पर कमाई की सुनामी लेकर आए। अब उनकी नई फिल्म को लेकर अपडेट सामने आई है। 

एंटरटेनमेंट डेस्क. वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर तकरीबन 1700 करोड़ रुपए से ज्यादा कमाने वाली 'पुष्पा 2 : द रूल' देने वाले अल्लू अर्जुन अब भगवान कार्तिकेय के रोल में नज़र आएंगे। रिपोर्ट्स में यह दावा सूत्रों के हवाले से किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि अल्लू अर्जुन अगली फिल्म के लिए डायरेक्टर त्रिविक्रम श्रीनिवास के साथ आ रहे हैं। रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि यह फिल्म सोशियो मायथोलॉजिकल फंतासी फिल्म होगी। कथिततौर पर इस फिल्म में युद्ध के देवता कार्तिकेय की एपिक जर्नी के बारे में बताया जाएगा, जिसमें वे दोबारा अपने पिता भगवान शिव से जुड़ते हैं।

फिल्म के प्रोड्यूसर कर चुके हैं प्रोजेक्ट की पुष्टि

मीडिया में अल्लू अर्जुन के नए प्रोजेक्ट को लेकर चर्चा काफी तेज हो गई है। लोग तो इस फिल्म की कहानी और इसके किरदारों को लेकर कयास तक लगाने लगे हैं। हालांकि, आधिकारिक तौर पर इसकी डिटेल अभी सामने नहीं आई है। लेकिन प्रोड्यूसर नागा वामसी ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान इस प्रोजेक्ट की पुष्टि की थी। वामसी ने कहा था, "त्रिविक्रम सर ऐसे कुछ पर काम कर रहे हैं, जिस पर अभी तक किसी ने काम नहीं किया है। यहां तक कि राजामौली सर ने भी नहीं। यह अभूतपूर्व सेटअप है। अगर हमने उनकी कल्पना को साकार रूप दे दिया तो दर्शकों को स्क्रीन पर ऐसा कुछ मिलेगा, जो उन्होंने पहले कभी नहीं देखा होगा।" इसी बातचीत में वामसी ने यह भी कहा था कि जनवरी 2025 में इस फिल्म का प्रोमो जारी किया जाएगा और मार्च 2025 से इसकी शूटिंग शुरू हो जाएगी।

यह भी पढ़ें : जनवरी में आईं ये चार 100 करोड़ी फिल्म, स्काई फोर्स ने मारी गजब छलांग

त्रिविक्रम संग पहले भी काम कर चुके अल्लू अर्जुन

अल्लू अर्जुन ने पहले भी त्रिविक्रम श्रीनिवास संग काम किया है और शानदार फ़िल्में दी हैं। वे उनके साथ 'जुलाई', 'सन ऑफ़ सत्यमूर्ति' और 'अला वैकुंठपुरमुलु' दे चुके हैं, जिन्हें दर्शकों ने खूब पसंद किया है। बात अल्लू अर्जुन की पिछली फिल्म 'पुष्पा 2' की करें तो यह बॉक्स ऑफिस में 50 से ज्यादा दिन बिता चुकी है। फिल्म ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 1739.70 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर चुकी है। सुकुमार निर्देशित इस फिल्म में रश्मिका मंदाना, फहाद फाजिल, राव रमेश और जगपति बाबू जैसे कलाकार भी अहम् भूमिका है।

यह भी पढ़ें : Pushpa 2 OTT Release: जानिए कब और कहां देखें अल्लू अर्जुन की ब्लॉकबस्टर फिल्म

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Read more Articles on

Recommended Stories

Thalapathy Vijay की जन नायगन ही नहीं ये 4 फिल्में भी रही विवादित, एक पर खूब मचा बवाल
The Raja Saab Day 5: 200Cr क्लब में एंट्री को तैयार फिल्म, दिमाग हिला देगी कमाई