Father's Day: फिल्म स्टार्स ने यूं मनाया फादर्स डे, प्यार भरी पोस्ट से जीता दिल

Published : Jun 15, 2025, 04:34 PM IST

अल्लू अर्जुन से लेकर यश तक, सितारों ने फादर्स डे पर शेयर कीं दिल छू लेने वाली तस्वीरें और पोस्ट। बच्चों के साथ बिताए खूबसूरत पलों की झलक देखकर फैंस हुए भावुक। Father's Day: अल्लू अर्जुन, यश, महेश बाबू को मिला गिफ्ट, KJO ने शेयर की PICS

PREV
17

अल्लू अर्जुन, यश, टोविनो थॉमस, विग्नेश शिवन, महेश बाबू ने फादर्स डे पर स्पेशल पोस्ट के जरिए बच्चों के साथ अपनी बॉडिंग को दिखाया है। वहीं  करन जौहर ने अपने पिता यश जौहर को याद किया है।  

27

अल्लू अर्जुन ने इंस्टाग्राम पर अपने बच्चों अयान और अरहा से मिले एक क्यूट सरप्राइज की तस्वीर शेयर की। इसमें एक्टर को चेरी से सजा हुआ एक चॉकलेट केक और एक व्हाइट चॉकलेट गिफ्ट में मिली है। जिस पर लिखा था, "हैप्पी फादर्स

37

महेश बाबू की बेटी सितारा घट्टामनेनी ने अपने पिता के साथ कुछ मिरर सेल्फी पोस्ट की हैं, जिसमें एक्टर कैमरे के लिए पोज देते हुए उनके सिर पर एक प्यारा सा किस देते हुए नजर आ रहे हैं। तस्वीरें शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, "हैप्पी फादर्स डे, नाना। मैं आपसे बहुत प्यार करती

47

नयनतारा ने इंस्टाग्राम पर विग्नेश शिवन की अपने जुड़वा बच्चों के साथ फुटबॉल खेलते हुए तस्वीरें शेयर कीं। उन्होंने इसे कैप्शन दिया: "बिना शर्त प्यार का साइलेंट वर्जन..दुनिया के सबसे अच्छे दादा को हैप्पी फादर्स डे हमें सबसे अच्छी ज़िंदगी देने के लिए शुक्रिया और हम पर बरसने वाले प्यार से इसे इतना खूबसूरत बनाने के लिए शुक्रिया हम आपसे प्यार करते हैं, दादा।"

57

मलयालम स्टार टोविनो थॉमस ने भी इंस्टाग्राम पर अपने पिता और बच्चों के साथ तस्वीरें शेयर करते हुए अपने फैंस फादर्स डे की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने लिखा, "सभी बेहतरीन पिताओं को फादर्स डे की शुभकामनाएं।"

67

यश की पत्नी राधिका पंडित ने एक प्यारा सा वीडियो शेयर किया है जिसमें यश अपने बच्चों आयरा और यथर्व के साथ किड्स थीम पार्टी में क्वालिटी टाइम बिताते नज़र आ रहे हैं। इसमें यश बच्चों के साथ ज़मीन पर कलाबाजी करते दिख रहे हैं।

 

77

फिल्म मेकर करन जौहर ने फादर्स डे पर अपने पिता यश जौहर को याद करते हुए एक इमोशनल नोट के साथ अपने पिता यश जौहर की एक पुरानी तस्वीर भी शेयर की। कैप्शन में लिखा- "उन्होंने मुझे सिखाया कि अच्छी कहानी कहने की शुरुआत आपसे और आपके अच्छे दिल से होती है। मुझे गहराई से महसूस करने की हिम्मत देने के लिए थैंक्स।

Read more Photos on

Recommended Stories