Natu Natu के ऑस्कर जीतने पर इस एक्ट्रेस ने उठाए सवाल, लोगों ने लगा दी क्लास

Published : Mar 15, 2023, 03:16 PM IST
Natu Natu

सार

‘RRR’ के गाने ‘नाटू नाटू’ ने हाल ही में बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग कैटेगरी में ऑस्कर जीता। इस उपलब्धि पर जहां हर भारतीय का सीना गर्व से चौड़ा हो गया, वहीं एक एक्ट्रेस ऐसी भी है, जिसने गाने के ऑस्कर जीतने पर सवाल खड़े किए। 

Natu Natu: एसएस राजामौली की फिल्म ‘RRR’ के गाने ‘नाटू नाटू’ ने हाल ही में बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग कैटेगरी में ऑस्कर अवॉर्ड जीता। इस उपलब्धि पर जहां हर भारतीय का मस्तक गर्व से चौड़ा हो गया, वहीं एक एक्ट्रेस ऐसी भी है, जो इस गाने के ऑस्कर जीतने पर ही सवाल खड़े कर रही है। हालांकि, सोशल मीडिया यूजर्स ने एक्ट्रेस की जमकर खिंचाई की है।

क्या हमें नाटू-नाटू पर गर्व करना चाहिए?

बता दें कि नेशनल अवॉर्ड जीत चुकी बंगाली एक्ट्रेस अनन्या चटर्जी ने 95वें एकेडमी अवॉर्ड कमेटी के फैसले पर सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने कहा- मैं समझ नहीं पा रही हूं, क्या 'नाटू नाटू' की ऐतिहासिक उपलब्धि पर हमें गर्व करना चाहिए? हम कहां जा रहे हैं? आखिर सब चुप क्यों हैं? क्या ये गाना हमारी परफॉर्मेंस की लिस्ट में सबसे बेहतर है?

क्रिटिसाइज करना बंद कर, अच्छी फिल्में बनाओ :

अनन्या चटर्जी के इस ट्वीट से लोग भड़क उठे और उनकी क्लास लगा दी। एक यूजर ने कहा- आलोचना बंद करो और अच्छी फिल्में बनाओ। तुम्हारे 65% से ज्यादा इंडस्ट्री के लोग राजनीति में आ चुके हैं। उनमें से 25% पर मनी लॉन्ड्रिंग और दूसरे चार्ज लगे हैं। किसी गाने या एक्ट की आलोचना करने से पहले, उसके काम को देखें जिसने विश्व स्तर पर उपलब्धि हासिल की है।

आपकी जलन साफ दिख रही :

एक और यूजर ने कहा- मैं आपकी जलन और पब्लिसिटी पाने के तरीके को समझ सकता हूं। इस कमेंट से पहले मैं आपको कभी नहीं जानता था कि आप कौन हैं और जानना भी नहीं चाहता। अच्छा होगा कि आप जो करती हैं, उस पर फोकस रखें। बता दें कि 'नाटू नाटू' गाने को तेलुगु के मशहूर गीतकार और सिंगर चंद्रबोस ने लिखा है। वहीं, इसे राहुल सिपलीगंज और काल भैरवा ने मिलकर गाया है। गाने की कोरियाग्राफी प्रेम रक्षित की, जबकि म्यूजिक एमएम कीरावनी का है।

ये भी देखें : 

Natu Natu Song: कौन हैं नाटू नाटू गाने का सिंगर, अवॉर्ड विनिंग सॉन्ग से जुड़ी हर वो चीज जो आप जानना चाहते हैं

PREV

Recommended Stories

Akhanda 2 के लिए NBK ने ली हीरोइन से 37 गुना ज्यादा फीस! जानिए किसे कितने रुपए मिले
Dhurandhar Akshaye Khanna फिर बने खूंखार विलेन, अब साउथ की इस फिल्म में मचाएंगे तबाही!