सार
बाहुबली के डायरेक्टर एसएस राजामौली की फिल्म 'RRR' ने अमेरिका के बेवर्ली हिल्स में आयोजित 80वें गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स में एक बड़ी उपलब्धि हासिल की। इस फिल्म के गाने नाटू-नाटू को बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग का अवॉर्ड मिला है। आइए जानते हैं इस गाने को किसने लिखा और गाया है।
Natu Natu Song: बाहुबली के डायरेक्टर एसएस राजामौली की फिल्म 'RRR' ने अमेरिका के बेवर्ली हिल्स में आयोजित 80वें गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स में एक बड़ी उपलब्धि हासिल की। इस फिल्म के गाने नाटू-नाटू को बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग का अवॉर्ड मिला है। इस अवॉर्ड को गाने के म्यूजिक डायरेक्टर एमएम कीरावनी ने लिया। बता दें कि ये गाना तेलुगु में लिखा गया था, लेकिन बाद में इसे हिंदी के लिए 'नाचो नाचो' के नाम से लिखकर कम्पोज किया गया।
किसने लिखा 'नाटू नाटू' गाना?
'नाटू नाटू' गाने को तेलुगु के मशहूर गीतकार और सिंगर चंद्रबोस ने लिखा है। उनका पूरा नाम कनुकुंतला सुभाष चंद्रबोस है। एक गीतकार के रूप में चंद्रबोस ने 1995 में आई फिल्म ताजमहल से करियर की शुरुआत की। अपने 27 साल के करियर में उन्होंने 850 से ज्यादा फिल्मों के लिए करीब 3600 गाने लिखे हैं। गीतकार के रूप में चंद्रबोस को दो राज्य नंदी पुरस्कार, दो फिल्मफेयर पुरस्कार और दो SIIMA पुरस्कार मिल चुके हैं।
किसने गाया 'नाटू नाटू' सॉन्ग?
'नाटू नाटू' गाने को राहुल सिपलीगंज और काल भैरवा ने मिलकर गाया है। इस गाने का लिरिकल वर्जन 10 नवंबर, 2021 को रिलीज किया गया था। हालांकि, कम्प्लीट वीडियो सॉन्ग 11 अप्रैल, 2022 को रिलीज हुआ था। बता दें कि इसी गाने के तमिल वर्जन को 'नाटू कोथू', कन्नड़ में 'हल्ली नाटू', मलयालम में 'करिनथोल' और हिंदी वर्जन में 'नाचो नाचो' के नाम से रिलीज किया गया। गाने के वीडियो में फिल्म के लीड एक्टर्स रामचरण तेजा और जूनियर एनटीआर ने डांस किया है। गाने की कोरियाग्राफी प्रेम रक्षित ने की है।
यूक्रेन में शूट किया गया था नाटू-नाटू गाना :
बता दें कि रूस-यूक्रेन युद्ध शुरू होने से कुछ महीनों पहले नाटू-नाटू गाने को मरिंस्की पैलेस (यूक्रेन का प्रेसिडेंशियल पैलेस) में शूट किया गया था। गाने को अगस्त, 2021 में फिल्माया गया था। गाने का हुक स्टेप इतना ज्यादा वायरल हुआ कि लोगों ने सोशल मीडिया पर इसके साथ कई वीडियो बनाए।
रिलीज के 24 घंटे के अंदर मिले थे 17 मिलियन व्यूज :
नाटू-नाटू गाने के रिलीज होने के महज 24 घंटों के भीतर इसके तेलुगु वर्जन को 17 मिलियन से ज्यादा बार देखा गया था। यह तेलुगु का सबसे ज्यादा देखा जाने वाला गीत भी बन चुका है। फरवरी 2022 तक इस गाने को सभी भाषाओं में 200 मिलियन से ज्यादा बार देखा गया है।
ये भी देखें :
8 PHOTOS: यामी गौतम संग रोमांस कर चुके अनुपमा के 'पति', 14 साल पहले इस सीरियल में दिखी थी Love Story