बी. सरोजा देवी ने किन-किन हिंदी फिल्मों में काम किया था?
बी. सरोजा देवी हिंदी सिनेमा में सबसे पहले 1959 में रिलीज हुई 'पैगाम' में नज़र आईं, जिसमें दिलीप कुमार और वैजयंतीमाला का लीड रोल था। फिर उन्हें राजेन्द्र कुमार के साथ 'ससुराल', अजीत के साथ 'ओपेरा हाउस' (बतौर लीड एक्ट्रेस पहली हिंदी फिल्म), शम्मी कपूर के साथ 'प्यार किया तो डरना क्या', 'प्रीत ना जाने रीत' और दारा सिंह के साथ 'हरि दर्शन' जैसी फिल्मों में देखा गया।