प्रभास की 'बाहुबली 3' कब होगी रिलीज? मेकर्स ने शेयर किया खास अपडेट

Published : Oct 07, 2025, 04:45 PM IST
Baahubali 3

सार

'बाहुबली' फिल्म के फैंस तीसरे पार्ट का इंतजार कर रहे थे, लेकिन प्रोड्यूसर शोबू यार्लागड्डा ने साफ-साफ बता दिया है कि 'बाहुबली 3' कब रिलीज होगी। 

एसएस राजामौली के डायरेक्‍शन में बनी 'बाहुबली' और 'बाहुबली 2' ने बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई की थी। ऐसे में अब दर्शक फिल्म के तीसरे पार्ट के रिलीज होने का इंतजार कर रहे हैं। वहीं फिल्म के प्रोड्यूसर शोबू यार्लागड्डा ने हाल ही में एक इंटरव्यू में इसके तीसरे पार्ट पर चुप्‍पी तोड़ी है।

क्या वाकई बनने वाला है 'बाहुबली' का तीसरा पार्ट?

यार्लागड्डा ने 'बाहुबली 3' को लेकर चल रही अटकलों पर बात करते हुए कहा कि इसके सीक्वल की अभी कोई प्लानिंग नहीं है। इसके बजाय, उन्होंने जोर देकर कहा कि टीम सीरीज या शो के जरिए 'बाहुबली' की दुनिया को आगे बढ़ाने में जरूर रुचि रखती है। इसके अलावा उन्होंने 'बाहुबली: द एपिक' की री-रिलीज पर बात करते हुए कहा, 'फैंस को यह फिल्‍म दो-पार्ट वाली महागाथा को पर्दे पर एक बार फिर ग्रैंड एक्‍सपीरियंस देगी।'

ये भी पढ़ें …

OG OTT Release: कब और कहां देख पाएंगे पवन कल्याण-इमरान हाशमी की ब्लॉकबस्टर फिल्म

फुल फिल्मी है नागा चैतन्य-शोभिता धुलिपाला की लव स्टोरी, जानें कैसे हुई थी कपल की पहली मुलाकात

'बाहुबली' देने वाले हैं खास सरप्राइज

'बाहुबली 3' के बारे में पूछे जाने पर, यार्लागड्डा ने कहा, 'नहीं, 'बाहुबली 3', बिल्कुल नहीं। हमारे पास कुछ और सरप्राइज हो सकते हैं, लेकिन 'बाहुबली 3' नहीं। 'बाहुबली 3' के लिए अभी बहुत काम करना बाकी है। हमारे पास 'बाहुबली' की दुनिया के बारे में कई विचार हैं। इसकी री-रिलीज कोई एक बार की बात नहीं, बल्कि एक अगला कदम है। आप इसे 'बाहुबली' का फेज 2 भी कह सकते हैं। चाहे मैं हूं या राजामौली या हम सभी, हमारा दृढ़ विश्वास है कि इस दुनिया से कई कहानियां कही जा सकती हैं। 'बाहुबली: द एपिक', की संरचना 'बाहुबली 1', इंटरवल और 'बाहुबली 2' पर आधारित है। कुल मिलाकर इसका रनटाइम 3 घंटे 40 मिनट है। पहला पार्ट 'बाहुबली 1' है, उसके बाद एक इंटरवल और फिर 'बाहुबली 2' है। यह दो फिल्मों को एक साथ देखने जैसा होगा।' आपको बता दें कि 'बाहुबली: द एपिक' पहली फिल्म 'बाहुबली' के 10 साल पूरे होने के मौके पर 31 अक्टूबर 2025 को सिनेमाघरों में री-रिलीज होगी। ऐसे में देखना खास होगा कि यह कितनी कमाई करेगी।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Rashmika Mandanna ने विजय देवरकोंडा संग शादी की ख़बरों पर तोड़ी चुप्पी, जानिए क्या कहा?
Samantha Ruth Prabhu की 10 सबसे ज्यादा कमाऊ फिल्में, एक को छोड़ सभी 100 करोड़ी