
डायरेक्टर एस. एस. राजामौली की फिल्म 'बाहुबली : द एपिक' रिलीज हो गई है और बॉक्स ऑफिस पर इसे जबरदस्त शुरुआत मिली है। यह फिल्म फ्रेंचाइजी के पिछले दोनों पार्ट्स को मिलाकर बनाई गई है। लेकिन एडिटिंग के समय इससे दोनों ही फिल्मों से काफी कुछ हिस्सा हटाया गया है, जिसमें तमन्ना भाटिया का गाना और प्रभास के साथ दिखाई गई उनकी लव स्टोरी भी शामिल है। मेकर्स ने ऐसा क्यों किया? यह सवाल सभी के जेहन में है। और इसका जवाब राजामौली के अलावा और कौन अच्छे से दे सकता है। उन्होंने एक बातचीत में इसकी वजह भी बताई है।
एक प्रमोशनल बातचीत के दौरान राजामौली, फिल्म के लीड एक्टर प्रभास और विलेन ने 'बाहुबली : द एपिक' पर बात की। इस दौरान उन्होंने बताया कि नए वर्जन में कई सीन्स को शामिल नहीं किया गया। वे कहते हैं, “दोनों हिस्सों को मिलाकर और रोलिंग टाइटल्स को हटाने के बाद फिल्म की कुल अवधि 5 घंटे 27 मिनट हो रही थी। वर्तमान वर्जन हालांकि, 3 घंटे 43 मिनट का है। कई हिस्से हटाए गए हैं, जिनमें अवंतिका (तमन्ना भाटिया) की शिवा (प्रभास) के साथ लव स्टोरी, सॉन्ग्स 'पंछी बोले हैं क्या', 'कान्हा सो जा ज़रा' और 'मनोहारी' भी शामिल हैं।”
यह भी पढ़ें : शुक्रवार को रिलीज हुईं 4 चर्चित फ़िल्में, जानिए बॉक्स ऑफिस पर किसने कितनी कमाई की?
राजामौली ने फिल्म से कई हिस्से हटाने की वजह बताते हुए कहा, “बाहुबली में हर सीन भावनात्मक और कथात्मक रूप से महत्वपूर्ण है। लेकिन हम चाहते थे कि नया वर्जन पूरी तरह कहानी पर आधारित हो। पहला कट लगभग 4 घंटे 10 मिनट का था। हमने सिनेमा और नॉन सिनेमा दोनों तरह के दर्शकों के लिए स्पेशल स्क्रीनिंग की। उसके बाद हमें जो रिएक्शन मिले, उन्हें देखते हुए हमने इसकी अवधि को घटाते हुए 3 घंटे 43 मिनट कर दिया।”
डायरेक्टर ने माना कि पांच साल पहले दोनों फिल्मों को मिलाने का विचार मन में इस इरादे से आया था कि क्या कहानी एक ही फिल्म में कही जा सकती है। राजामौली ने बताया कि उन्होंने लाइनर नैरेशन की कोशिश की, लेकिन वह काम नहीं किया। फिर उन्होंने सीन की लंबाई कम करने की कोशिश की, लेकिन यह आइडिया भी कारगर नहीं रहा। इसके बाद उन्होंने फिल्म से कुछ एपिसोड हटाने का फैसला लिया, जिनमें अवंतिका-शिवा की लव स्टोरी और तीन गाने शामिल हैं।
'बाहुबली :द एपिक' ने गुरुवार को स्पेशल प्रीमियर से लगभग 1.15 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था। वहीं शुक्रवार को रिलीज वाले दिन इसकी कमाई 9.25 करोड़ रुपए रही। प्रीमियर और पहले दिन की कमाई को मिलाकर इसका कुल कलेक्शन तकरीबन 10.4 करोड़ रुपए हो गया है। फिल्म में प्रभास, राणा दग्गुबती, तमन्ना भाटिया के अलावा अनुष्का शेट्टी, सत्यराज और राम्या कृष्णन की भी अहम् भूमिका है।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।