- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- शुक्रवार को रिलीज हुईं 4 चर्चित फ़िल्में, जानिए बॉक्स ऑफिस पर किसने कितनी कमाई की?
शुक्रवार को रिलीज हुईं 4 चर्चित फ़िल्में, जानिए बॉक्स ऑफिस पर किसने कितनी कमाई की?
शुक्रवार को वैसे तो कई इंडियन फ़िल्में रिलीज हुई हैं, लेकिन चार ऐसी हैं, जिनकी ख़ूब चर्चा रही। इनमें एक बॉलीवुड की है, दो फ़िल्में साउथ इंडियन फिल्म इंडस्ट्रीज की हैं और एक असमी मूवी है। पहले दिन किस फिल्म ने कैसा प्रदर्शन किया? जानिए इस रिपोर्ट में.…

31 अक्टूबर को कौन-सी चार चर्चित फ़िल्में आईं
शुक्रवार यानी 31 अक्टूबर को जो चार बड़ी फ़िल्में आई हैं, उनमें तेलुगु सिनेमा की 'बाहुबली : द एपिक', मलयालम की Dies Irae, असमी भाषा की Roi Roi Binale और हिंदी की 'द ताज स्टोरी' शामिल हैं। अब जानिए इन फिल्मों की पहले दिन की कमाई.…
'बाहुबली : द एपिक' की पहले दिन की कमाई
एस.एस. राजामौली के निर्देशन में बनी 'बाहुबली : द एपिक' उनकी पिछली दो फिल्मों 'बाहुबली : द बिगनिंग' और 'बाहुबली 2 : कन्क्लूजन' को मर्ज करके तैयार की गई है। इस फिल्म की ओपनिंग लगभग 10.4 करोड़ रुपए रही है। इसमें 1.15 करोड़ रुपए की कमाई रिलीज से एक दिन पहले हुए प्रीमियर से हुई।
यह भी पढ़ें : Baahubali : The Epic से क्यों हटाई गई तमन्ना भाटिया-प्रभास की लव स्टोरी?
Dies Irae ने पहले दिन कितनी कमाई की?
Dies Irae मलयालम भाषा की हॉरर थ्रिलर फिल्म है, जिसका निर्देशन राहुल सदासिवन ने किया है। प्रणव मोहनलाल स्टारर इस फिल्म ने पहले दिन लगभग 4.5 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है। फिल्म चर्चा में इसलिए है, क्योंकि इसके हीरो प्रणव सुपरस्टार मोहनलाल के बेटे हैं।
Roi Roi Binale का पहले दिन का कलेक्शन कितना रहा?
Roi Roi Binale असमी भाषा की म्यूजिकल रोमांटिक ड्रामा फिल्म है, जिसे राजेश भुयान ने डायरेक्ट किया है। दिवंगत जुबीन गर्ग ने इसकी कहानी लिखी और यह बतौर एक्टर उनकी आखिरी फिल्म है, जिसका इसी साल सितम्बर में निधन हुआ । पहले दिन Roi Roi Binale ने लगभग 1.53 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है।
'द ताज स्टोरी' की पहले दिन की कमाई कितनी रही?
बॉलीवुड की इस फिल्म को सबसे विवादित फिल्मों में गिना जा रहा है। तुषार अमरीश गोयल के निर्देशन में बनी इस फिल्म में परेश रावल, जाकिर हुसैन, अमृता खानविलकर और स्नेहा वाघ जैसे कलाकारों ने अहम् भूमिका निभाई है। इस फिल्म की पहले दिन की कमाई लगभग 1.04 करोड़ रुपए रही।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।